JAMSHEDPUR : भगवान श्री परशुराम जन्मउत्सव की तैयारीयों को लेकर टेल्को मे पप्पू मिश्रा के नेर्तित्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया की टेल्को से निकलने वाली शोभा यात्रा मे भारी संख्या मे युवाओ को जोड़ा जाएगा जो पीला रंग का गमछा और फरसा के साथ शोभा यात्रा मे शामिल हो मानगो हनुमान मन्दिर से शीतला मन्दिर के लिए प्रस्थान करेंगे इस बैठक मे अप्पू तिवारी ने बतया की इस शोभा यात्रा मे रथ, डीजे, घोड़ा, झांकी, और बैंड बाजा शामिल होंगे.