बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर तोड़फोड़ की और टायर जलाकर विरोध जताया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया. बाइक सवारों ने मारी गोली: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एनएच 31 पर मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा युवक को गोली मारी जा रही है. साथ ही डॉक्टर के कंपाउंडर के साथ भी हथापाई देखी गई है. ऐसे में डॉक्टर के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है.
आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 किया जाम : एनएच 31 जाम होने की वजह से घटनास्थल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया.
”अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) डॉक्टर से अपनी मजदूरी की मांग रहा था, लेकिन उसे पैसा नहीं दिया जा रहा था. इसी को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर के लोगों ने अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) की हत्या कर दी”. परिजन
कचरा उठाने का काम करता था मृतक : घटना महमदपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान अजीत महतो उम्र 35 साल के रूप में हुई है. अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) कचरा उठाने का काम करता है. पिता का आरोप है कि उनके एक रिश्तेदार को डॉक्टर के लोगों ने बंधक बनाया था. इसी बीच अज्ञात लोगों ने अजीत महतो की गोली मारकर हत्या कर दी.
”हमारे बेटे का विवाद डॉक्टर के कंपाउंडर से था. इसी विवाद में उनके बेटे भोला को जेल भेज दिया गया था, जिसे सीजीएम की कोर्ट ने जमानत दे दी थी, तब तक उन लोगों ने गुंडों को फिट कर दिया था. अपराधियों द्वारा पांच गोलियां चलाई गई हैं. जिसमें से दो गोली उनके बेटे को लगी हैं”. शिवन महतो, पिता
डॉक्टर के कंपाउंडर से मृतक का था विवाद : मिली जानकारी के अनुसार क्लीनिक परिसर से अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) की बाइक चोरी हो गई थी. ऐसे में अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) ने डॉक्टर के कंपाउंडर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन कंपाउंडर ने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद बीते शुक्रवार को मारपीट हुई.
”डॉक्टर के यहां पर झोपड़पट्टी में रहने वाले कुछ लोगों और डॉक्टर के कंपाउंडर के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. इसमें प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था”. सुबोध कुमार, सदर एसडीपीओ
मृतक के भाई को भेजा गया था जेल : इस विवाद में डॉक्टर की सूचना पर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शनिवार को मृतक के भाई के जेल से छूटने के बाद फिर से मारपीट हुई. इसी बीच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अजीत महतो (मृतक व्यक्ति) को गोली मार दी.
” मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी हासिल की जा रही है”. मनीष, एसपी, बेगूसराय