जमशेदपुर : झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा के आह्वान पर आज़ाद समाज पार्टी के द्वारा साकची गोल चक्कर में मोम बत्ती जलाकर पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और केंद्र सरकार से मांग किया गया कि जल्द से जल्द इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ कर फांसी हो तथा केंद्र सरकार देश वासियों को सुरक्षा प्रदान करे एवं यह सुनिश्चित करे की दोबारा ऐसी घटना न घटे।
कार्यक्रम में मुख रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष परवेज़ खालिद, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष सह इंचागढ़ विधानसभा प्रभारी फैयाज आलम, जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, मनोज कुमार जी, दिनेश गौतम जी, महासचिव मोहम्मद रजी, महासचिव अमीर आजम, सचिव लाडले पठान, सचिव वाहिद अली, सचिव शमशेर आलम, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद फैजान अहमद तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।