जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा चौक के पास रविवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया है. पहले पक्ष से मो. वाजिद ने बताया कि वह घटना के वक्त सब्जी दुकान के पास से गुजर रहा था. तभी अयान हुसैन और उसके पिता ने उसे रोका और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने ईंट से उस पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आए उसका छोटा भाई शहजाद भी हमले में घायल हो गया. दोनों भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. वाजिद ने पूर्व के विवाद को मारपीट की वजह बताया है. वहीं दूसरे पक्ष से अयान हुसैन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह सब्जी दुकान में मौजूद था, तभी मो. वाजिद और शहजाद पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद दोनों भाई मौके से भाग निकले. पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


















