सरायकेला : सरायकेला-खरसावां में आज़ाद समाज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें मोहम्मद शमीम अरशद, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद अनस, मोहम्मद मिसबाह जी और मोहम्मद हिदायत ये सभी लोग चंद्रशेखर आज़ाद साहब के संघर्ष, सामाजिक न्याय के लिए उनके कार्यों और वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद करने की नीतियों से अत्यधिक प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े. इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा सिद्दीकी के नेतृत्व में सभी नए सदस्यों को औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव नईम खान, सरायकेला-खरसावां के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, नगर अध्यक्ष आमिर आजम, ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी मोहम्मद फैयाज आलम, महासचिव मोहम्मद वसीम, वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद शमशेर और समाजसेवी मोहम्मद दानिश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सदस्यता अभियान से पार्टी को क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और मज़बूती मिली है, जिससे आने वाले समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी।


















