आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर आत्महत्या के एक मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। पूछताछ के लिए बुलाए गए 55 वर्षीय अनिल महतो द्वारा थाने में आत्महत्या किए जाने के मामले में महिला सब इंस्पेक्टर अनीता सोरेन और आरक्षी भीम सागर मुर्मू को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई की पुष्टि सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवेंया ने की। उन्होंने बताया कि एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर यह निलंबन किया गया, क्योंकि प्रथम दृष्टया जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल उजागर महतो को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। महिला दरोगा अनीता सोरेन ने उसे एक कमरे में रखा और फिर किसी अन्य कार्य से बाहर निकल गईं। इसी दौरान, अनिल महतो ने कमरे में रखे कंबल को फाड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।