यूपी : रामपुर में युवक को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर उसका लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। किन्नर समाज के लोगों पर उसका प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप है। सोमवार को उसका नशा उतरा तो अपना हाल देखकर उसके होश उड़ गए। परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक नाच-गाने का काम करता था। इसी काम के दौरान उसकी किन्नर समाज के लोगों से दोस्ती हो गई। एक किन्नर पटवाई थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि तीन-चार दिन पहले वह बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जा रहा था। रास्ते में उसे किन्नर दोस्त मिल गए जो उसे शाहबाद के एक गांव ले गए। उसने उनके साथ कोल्ड ड्रिंक पी थी। कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे नशा हो गया। सोमवार शाम उसे होश आया तो वह शाहबाद में एक किन्नर के घर पर था। आरोप है कि उसका प्राइवेट पार्ट कटवा कर उसका जेंडर चेंज करा दिया गया।
सीएचसी अधीक्षक, डॉ. आरके चंदेल ने इस बारे में जानकारी दते हुए कहा कि जेंडर चेंज कराने का मामला सामने आया है। कुछ अल्ट्रासाउंड समेत कुछ रिपोर्ट्स मांगी गई हैं। ये भी जांच का विषय कि कहीं उसके पेट में यूट्रस भी स्थापित न किया गया हो। वहीं, इस मामले के बारे में बताते हुए कोतवाल, पंकज पंत ने कहा कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है, लेकिन तहरीर नहीं मिली है। उसका डॉक्टरी मुआयना कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
