जमशेदपुर : सूर्य मंदिर परिसर में कल शाम हुई मारपीट की घटना के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज अपने पार्टी के घायल नेताओं से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। वे 2 दिनों से बेंगलुरु के प्रवास पर थे घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह वे वापस लौटे और सीधे अस्पताल जाकर घायलों से मिले। उन्होंने कहा कि सुबोध श्रीवास्तव के सर और बांह में चोट लगी है। अजय सिन्हा को पूरे शरीर में चोट लगी है जबकि महिला कार्यकर्ता लक्ष्मी को भी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि कल रात की घटना के वीडियो कल ही मुझे मिल गए थे। कल मुझसे प्रशासन के लोगों ने भी संपर्क किया था। मैं वीडियो को फिर से देखूंगा और जिसे पहचान सकूं पहचान लूंगा जो पहचान में नहीं आएंगे उनकी तस्वीर लगवा दूंगा ताकि वह कौन है इसकी जानकारी मिल सके। श्री राय ने कहा कि मुझे पता चला है कि उन लोगों को पता था कि कल शाम मैं भी वहां आने वाला इसीलिए तो इतनी अधिक तैयारी मेंवहां आए थे । श्री राय ने कहा कि प्रशासन पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। प्रशासन के पास बहुत काम होता है। छठ के समय में उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BIG BREAKING : घायल नेताओं से अस्पताल में मिलने पहुंचे सरयू राय, कहा दोषियों की पहचान ले लिए तस्वीर टंगवा दूंगा
Advertisements
Advertisements