जमशेदपुर : बाल दिवस 14 नवंबर के शुभ अवसर पर आज टेल्को उर्दू मिडिल स्कूल मैनेजमेंट एवं टीचर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा उर्दू के साथ अंग्रेजी में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुवे। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट, वहाँ बैठे श्रोतागण और बच्चो को हौसला अफजाई किया और जैसे उन्होंने 17 साल संघर्ष किया और जिसका परिणाम पूरा प्रदेश उनके द्वारा विकाश कार्य को देख रहा है उसी प्रकार बच्चो को कुछ कर गुजरने के मकशद से अपने कौम, अपने माता पिता, अपने गुरु और प्रदेश का नाम रौशन करने का आशीर्वाद, मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से टेल्को उर्दू हाई स्कूल के सचिव एनामुल हक़, मिडिल स्कूल के सचिव अहसान सिरजी, प्रिंसिपल सगुफ्ता नाज़, हेडमास्टर खालिद, हाजी जमील हैदर, स्कूल कमिटी एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर रेयाजुद्दीन खान, सामजसेवी सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यछ क्रीड़ा प्रकोस्ट के सैयद मुज़फ़्फ़रुल हक़, शाह आलम, सेंट्रल पीस कमिटी के शकील सिद्दीकी, उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत के मुखिया छोटा टुडू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आमिर सोहैल, समाजसेवी सोहैल खान, आबिद अली, ज़ुल्फ़ी आज़ाद, खुर्शीद, खालिद, मोख्तार, नज़रुल, स्कूल कमिटी के मेंबर्स, टीचर्स एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।