जमशेदपुर : सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्तिथ महालक्ष्मी, अंजनी माता एवं राणी सती दादी मंदिर में श्री राणी सती दादी जी का श्री मंगसीर नवमी महोत्सव 17 नवम्बर को धूमधाम से मनाने की तैयारियां सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में जोर-शोर से चल रही हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया की 17 नवंबर को प्रातः 08:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ राणी सती दादी का पूजन प्रारम्भ होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झुंझुनू वाली राणीसती दादी की विशेष पूजा समेत आलौकिक श्रूरंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ रहेगा। राणी सती दादी का आलौकिक श्रृंगार सजाया जा रहा है। दादी जी की ज्योति का दर्शन की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है ।दोपहर 03:00 बजे से मंदिर परिसर में दादी जी का मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंगलपाठ का वाचन करने के लिए मनीषा अग्रवाल (धनबाद) को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने शहर वासियों से इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
राणी सती दादी को आज लगाया जाएगा मेहंदी
मंगसिर नवमी की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं द्वारा राणीसती दादी के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी जाएगी।