Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: Aman Raj
जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ की संगीत चारों ओर सुनी जा सकती है. गीतों के कारण माहौल पूरी तरह से छठमय बन चुका है. हाट बाज़ार से लेकर फल और पूजा की दुकानें सज चुकी हैं. शुक्रवार को छठ गीत “टाटा के घाट” और “उगी हे सूरज देव” के पोस्टर का विधिवत लोकार्पण हुआ. दोनों ही गीतों को शहर ही उदीयमान पार्श्व गायिका शिवानी पंकज ने स्वर दिया है. शिवानी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर काशीनाथ सिंह की सुपुत्री है और जमशेदपुर कदमा की निवासी है. संगीत यूट्यूब पर भी लौंच हो चुकी है. अबतक हज़ारों लोगों ने देखा है…
प्रतापगढ़। देर शाम हुए एक सड़क हादसे ने हर किसी को रूला दिया। बहन को चॉकलेट दिलाने गये तीन भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ की है। हादसे ने हर किसी को झकझोर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रितेश (18), राहुल (18) और मनिष्का (4) शाम करीब 5 बजे घर से एक किलोमीटर दूर रतलाम रोड पर स्थित दुकान पर चॉकलेट लेने के लिए गए थे। दुकान से चॉकलेट लेकर लौट रहे तीनों भाई बहन लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही डंपर ने तीनों भाई-बहन को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत…
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव को मानगो के तीन क्षेत्रों में नाली बनाने के लिए ज्ञापन सोपा।अंसार खान ने बताया बन्ना गुप्ता द्वारा एवं आपके माध्यम से भी गुलाब बाग फेस टू में काफी रोड बनाया गया है। मानगो क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी मंत्री बना गुप्ता के द्वारा रोड और नाली का काफी निर्माण किया गया है। कुछ नाली अभी नहीं बने हैं। गुलाब बाग फेस…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में विश्व बाल दिवस के अवसर पर 20 नवंबर से 24 नवंबर तक बाल मेला का आयोजन चिल्ड्रन पार्क सिदगोड़ा में किया जाना है। उक्त बाल पहले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची के अध्यक्ष भी उपस्थित होंगे और बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे. बैठक में बाल मेला के आयोजन हेतु सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेला को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ बाल मेला में 40 स्टॉल लगाया जाना है जिसमें 10 स्टॉल सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधी हैंडबिल,…
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा छठ व्रतधारी की सहूलियत को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम छठ घाट निर्माण का कार्य जारी है. इस क्रम में कर्पूरी पार्क, वीर शिवाजी पार्क, एलआईजी चौक में कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कराया गया। साथ ही साथ खखरीपड़ा छठ घाट जहां गंदगी का अंबार था उसमें साफ सफाई का कार्य जारी है। वीर शिवाजी पार्क, रांची रोड छठ घाट,हिंद बॉयज क्लब घाट, अमलतास सिटी छठ घाट में साफ सफाई का कार्य जारी है।
जमशेदपुर : लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा में पूरा झारखण्ड भक्तिमय हो गया है. भगवान भास्कर की अराधना में आम से लेकर खास जुटे हुए हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सोनारी दोमुहानी घाट पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना कर ईश्वर से राज्य और देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।
जमशेदपुर : भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति निकालकर अपने बातों के रखते हुए कहा की जमशेदपुर में आए दिन गोली चल रही प्रशासन मौन बन कर मूक दर्शक बने हुए हैं। जमशेदपुर में अपराधियों पे कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है अपराधी गोली मारकर हत्या कर जंगल राज बनाने में अग्रसर कर रहा है सरकार की लॉ ऑर्डर पूरी तरह विफल हो रहा है में राज्यपाल महोदय से मांग करता हु इस सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि अपराध पर अंकुस लगेगा।
छठ महापर्व शास्त्र एवं लोक-परंपरा का त्योहार है। इस पर्व से पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। छठ पर्व में भगवान सूर्य की उपासना के साथ-साथ स्कंद की माता षष्ठिका देवी एवं स्कंद की पत्नी देवसेना, इन तीनों की पूजा का विशेष महत्व है। कहते हैं कि इसी दिन कुमार कार्तिकेय देवताओं के सेनापति के रूप में प्रतिष्ठित हुए थे। अतः भगवान सूर्य के साथ-साथ इन सभी देव-देवियों के नाम इस पर्व के साथ जुड़ गये हैं और कालांतर में इसका स्वरूप बृहत हो गया है। धर्मशास्त्रीय ग्रंथों में इसे स्कंदषष्ठी, विवस्वत-षष्ठी, इन दोनों नामों से कहा गया है। हेमाद्रि (१३वीं…
FIRE-BREAKING : देर रात बर्मामाइंस के 4 दुकानों में लगा भीषण आग…. सबकुछ जलकर हुआ राख… लाखों का नुकसान…देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया….देखें VIDEO 📸 https://youtu.be/2y7E0TGZT5U
जमशेदपुर: छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतधारीयो के लिए 101 उपवासको में निःशुल्क फल एवं पूजन सामग्री का वितरण भाजयुमो गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जी के नेतृत्व में भोला बगान मोड़ पर श्रद्धालूओ के बीच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सुजीत महतो,विपिन सिंह,आशुतोष सिंह,पंकज सिंह,रिशु कुमार,अरविंद पांडेय,अमित पांडेय,शिवनाथ पांडे,धीरज शर्मा,अजय गुप्ता,शिवम त्रिवेदी,कुमार स्मिथ,रितेश सिंह,शंभू सिंह,सुरेश कुमार,अमित मिश्रा,नीरज गुप्ता,शिवम त्रिवेदी,पंकज साहू, बादल सिंह,रितिक सिंह,अभिषेक सिंह,रौशन मिश्रा,राहुल त्रिवेदी,रितिक यादव,एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।*