Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को मानगो बावन गोड़ा चौक में मानगो के रहने वाले बुजुर्गों,विधवाओं और दिव्यांगों को झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत 744 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया.पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट पाकर सभी जरूरतमंद काफी खुश थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों एवं विधवा माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना से लाभांवित करें.…
घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ० सुनीता देवदूत सोरेन ने आज जन जागरण यात्रा के तहत घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. जहां उन्होंने आसना पंचायत, बांकी पंचायत के बाबोयदा, बासाझोर, झारबेड़ा, ढांगाकमल, पहाड़पुर पिठाती, चिरूगोड़ा, चाकदोहा , बांकी जैसे गांव के ग्रामीण से मिली. अपनी इस तूफानी दौर मे उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सरकारी सुविधा से वंचित लोगों से मिलने का अवसर प्रदान हुआ। अधिकतर गांवों में जलमीनार खराब होने के कारण लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना…
जमशेदपुर : विमान हादसे में मारे गये पटना के इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु आनंद के भाई किशोर आनंद ने एक शिकायत अलकेमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल कांति पाल के खिलाफ नीमडीह थाने शिकायत दर्ज करायी है. इससे पहले इसी हादसे को लेकर ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप के पिता की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किशोर आनंद ने अपनी शिकायत में अलकेमिस्ट एविएशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. बताया गया है कि उनको इस हादसे का बाद अलकेमिस्ट एविएशन की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी ही नहीं दी गयी. इसके अलावा चांडिल में जब वे लोग थे, तब भी…
लखनऊ : दुबई की फ्लाइट से लखनऊ आ रहे एक यात्री ने नशे में धुत हो कर खूब हंगामा किया। शराब पीने से रोकने पर एयरहोस्टेस से अभद्रता की। फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद यात्री को सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में उसको चेतावनी देकर छोड़ा गया। दुबई से सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 194 की फ्लाइट ने उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद सीट संख्या 26 एफ पर बैठे एक यात्री ने शराब पीना शुरू कर दिया। यात्री के पूरी तरह नशे में धुत होने पर बगल की सीट पर बैठी एक अन्य महिला…
सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास गुरुवार को हाइबा का चपेट में आने से एक 14 वर्षीय लड़का की हुई मौत पर लोगों को उकसाकर करीब 14 घंटे सड़क जाम करने,लाश को नही उठाने देने, सरकारी कार्य पर बाधा डालने व पुलिस पर जान मारने के नियत से पत्थर मारने के खिलाफ ईचागढ़ थाना में 23 नामजद व एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के लिखित बयान पर लोगों को भड़काकर सड़क जाम,लाश उठाने नहीं देने व सरकारी काम…
रूस : Russia के पूर्वी इलाके में आज को लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश में बचावकर्मी जुटे हुए हैं। इस हेलीकॉप्टर में 22 यात्री सवार थे। रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकाझेत्स ज्वालामुखी के निकट से उड़ान भरी थी, लेकिन वह निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। एजेंसी के अनुसार, माना जाता है कि इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में ‘डिजाइन’ किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस…
जमशेदपुर : मानगो कुंवर बस्ती के बिजली विभाग के सब स्टेशन में पदस्थापित होमगार्ड के जवान शक्तिपदों महतो की हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल JH05AC-6506 उस वक्त चोरी हो गई. जब वें ड्यूटी में कार्यरत थे वे कार्यालय के अंदर थे. बाहर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी बीच में बाहर निकले तो देखा की दिनदहाड़े उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी. होमगार्ड के जवान शक्तिपदो महतो ने मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी भाजपा नेता को दी।
रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके साथ भाजपा मिलन समारोह कार्यक्रम में मौजूद आला नेताओं ने भी लोबिन हेंब्रम को बधाइयां दीं. इससे पहले लोबिन हेंब्रम भाजपा कार्यालय पहुंचे. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, चंपाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सीता सोरेन मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मिलन समारोह में पहुंचे और लोबिन का पार्टी में स्वागत किया। लोबिन हेंब्रम ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद झामुमो को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी…
लोकतंत्र सवेरा : चंपाई सोरेन अब भाजपा में आ गये हैं। राजनीति के जानकारों की नजर से 2024 के विधानसभा चुनाव में इसका बड़ा असर पूरे झारखंड और खासकर कोल्हान क्षेत्र में पड़ेगा। झामुमो को झटका लगेगा, लिहाजा अभी से ही हेमंत सोरेन डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। खबर है कि करीब दर्जन भर नेता को कोल्हान में चंपाई की भरपाई और उनकी काट के लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है। आंकड़ों में देखें तो कोल्हान में सभी 14 सीट BJP हार गयी थी। आपके आने से क्या BJP को लाभ होगा? इसपर उन्होंने कहा कि थोड़ा…
जमशेदपुर :जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट पार्क – टीएसजे में मानसून सुरक्षा और हमसफ़र ऐप जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान, हमने स्वास्थ्य और वाहन सुरक्षा से संबंधित मानसून सुरक्षा सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। हम हमसफ़र ऐप के बारे में भी जागरूकता फैलाते हैं। बैठक के दौरान बिंदुओं पर चर्चा की गई -हमने ड्राइविंग के लिए चल रहे मानसून सुरक्षा दिशानिर्देशों पर चर्चा की। हमने यह सुनिश्चित करने के बारे में एक संक्षिप्त चर्चा की कि टायरों में चलने की पर्याप्त गहराई है और गीली सड़कों पर पकड़ बनाए रखने के लिए उन्हें ठीक से फुलाया गया है, साथ ही…