Author: CHANAKYA SHAH

छत्तीसगढ़ : फेसबुक पर अपने साथ सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करने वाली एक कांग्रेस नेत्री टिकट के नाम पर कथित रूप से 30 लाख रूपए की ठगी का शिकार हुई है. ये पूरा मामला राजनांदगांव का है और इसकी शिकायत बसंतपुर पुलिस से की गई है. जुआ मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद तथा एमआईसी में विधि विभाग के चेयरमैन राजेश गुप्ता चंपू के खिलाफ बसंतरपुर थाने में कांग्रेस की एक महिला नेत्री विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपए की मांग करने और प्रथम किश्त के रूप में 30 लाख रुपए लिये…

Read More

कानपुर : यूपी के कानपुर में आज सुबह रेल हादसा हो गया. यहां ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया. इसके बाद पटरी से उतर गया. इस घटना के बाद कुछ निशान देखे गए हैं. कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है। https://www.facebook.com/share/v/dLAS2NELAAyYuwcU/?mibextid=qi2Omg https://x.com/i/status/1824628523295969519 रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल…

Read More

रांची : कांटाटोली स्थित वाइएमसीए के समीप गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में प्रियांशु कुमार (12) की मौत हो गयी. उसकी मां रोमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रियांशु कुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और बहुबाजार स्थित बिशप स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था. वह अपनी मां के साथ नया टोली पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अनुराधा अपार्टमेंट में रहता था। उसके पिता मूलरूप से जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. फिलहाल वे हांगकांग…

Read More

जमशेदपुर : जुगसलाई पोस्ट ऑफिस रोड में कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की घटना में अभिजीत का साथी बंटी रजक के पेट के पास छर्रा छूकर निकल गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. घटनास्थल के पास काफी लोग मौजूद थे. गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. कांग्रेस के जुगसलाई मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिजीत ने बताया कि शुक्रवार रात को जुगसलाई पोस्ट ऑफिस रोड स्थित उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास भंडारा कार्यक्रम का समापन हुआ था। बारिश की वजह से कई लोग वहां रुके थे। तभी 15-20 की संख्या…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर की रहने वाली 19 वर्षीय राखी गोराई का शव फंदे से लटका पाया गया. वहीं राखी का हाथ रस्सी से बंधा हुवा था. राखी रोड नंबर 1 प्रेम नगर में अर्जुन प्रसाद यादव के मकान मे किराये पर रहती थी. वहीं आशंका जताई जा रही है कि राखी को किसी ने मारकर लटका दिया होगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Read More

उत्तर प्रदेश : कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की खबर सामने आई. इस घटना में किसी भी यात्री की हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुंची। https://www.facebook.com/share/v/dLAS2NELAAyYuwcU/?mibextid=qi2Omg भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती एक्सप्रेस, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. वहीं, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लोको पायलट ने बताया कि प्रथम दृष्टया ले…

Read More

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को गुरुद्वारा के पास शुक्रवार देर शाम बाइक से आए अपराधियों ने मनीफिट निवासी महेश मिश्रा पर फायरिंग कर दी. घटना के वक्त महेश अपने अन्य साथियों के साथ कार में बैठा था. बाइक से आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. इस घटना में महेश के साथी सूरज को गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सूरज को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. बताया जाता है कि महेश अपनी कार से साथियों के संग कहीं जा रहा…

Read More

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को में एक सूरज नामक व्यक्ति पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले का टारगेट कोई और था लेकिन गोली सूरज नामक व्यक्ति के हाथ में लगी है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।

Read More

जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने चेक बाउंस मामले में सोशल मीडिया पर चले खबर में मनोज गुप्ता के साथ आजसू पार्टी का नाम जोड़ने पर एतराज जताया है और कहा है कि जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय द्वारा मनोज गुप्ता के चेक बाउंस मामले में सजा हुई है जिसे विभिन्न मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि आजसू नेता मनोज गुप्ता जिसपर आजसू जिला समिति खेद प्रकट करते हुए मनोज गुप्ता का आजसू पार्टी में होना का खंडन करती है मनोज गुप्ता आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देकर लोकहित अधिकार पार्टी नामक पार्टी से लोकसभा…

Read More

जमशेदपुर : टेल्को कार्तिक नगर के रहने वाले नेता मनोज साहू उर्फ मनोज गुप्ता को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धान्त तिग्गा की अदालत ने चेक बाउंस के मामले में एक साल की सजा और 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. घटना 2016 की है. सालों केस लड़ने के बाद टेंपो चालक तनवीर आलम को कार्ट से न्याय मिला है. आपको बताते चलें कि टेंपो चालक तनवीर ने अक्तूबर 2016 में अपने पड़ोस में रहने वाले मनोज साहू उर्फ मनोज गुप्ता को 1.18 लाख रुपये का कर्ज दिया था। कर्ज 7-8 माह में लौटाने की बात हुई थी. समय बीत…

Read More