Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित कृष्णा उद्यान में पूरे राज्य को शर्मशार करने वाली घटना घटी. घटना इतनी अधिक निंदनीय है कि उसके जितनी निंदा की जाए वह कम होगी. ज्वाहर नगर रोड न. 17 केरला पब्लिक स्कूल के नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन वर्षीय छोटी बच्ची कल्पना (काल्पनिक नाम) शुक्रवार को जब विद्यालय से लौटी तो अपनी मां को अपने गुप्तांग में दर्द होने की बात कही मां ने जब उसका कपड़ा खोलने लगा तो देखा कि स्कॉट का हुक पहले से खुला हुआ था मां ने घर में प्राथमिक उपचार किया…
घाटशिला : पिछले कई महीनों से घाटशिला बाजार का मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था. जर्जर स्थिति रहने के कारण बारिश के समय गोपालपुर फाटक के आस – पास काफी ज्यादा पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने के कारण लोग बरसात में गिर भी रहे थे। एवं काफी सारे छोटे-मोटे दुर्घटनाएं भी हुई है. सड़क पर हमेशा जाम लग जाता है. घाटशिला की जनता को काफी दिक्कतें हो रही थी, लोग इस रास्ते से आने – जाने मे असहज महसूस कर रहे हैं. लेकिन मजबूरी में लोगों को जाना – आना करता ही पड़ता है।…
जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति द्वारा होटल के 79 रेस्टुरेंट एंड बेंन्क्वाट हॉल में सावन महोत्सव कार्यक्रम का आगाज सनातन उत्सव समिति की महिला इकाई द्वारा सम्पन्न हुई जिसमे फन गेम्स मॉडलिंग, मेंहदी, गायकी, डांसिंग का प्रतियोगिता रखी गई। समिति की सभी सदस्यों ने घरेलू महिलाओ की तरह कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सहभागिता निभाई साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ केक कटिंग से हुआ, उक्त कार्यक्रम में बतौर जज की भूमिका मे उड़ीसा के राज्यपाल रघुबर दास की भतीजी हेमलता साहू उर्फ़ रानी सटिना पिंक सैलून की मालिकन सह समाजसेवीका पूनम अरोड़ा मेकअप आर्टिस्ट डेजी मंडला और प्रति सिंह मौजूद…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत हयात नगर कब्रिस्तान के पास शुक्रवार देर रात शादाब नामक युवक पर फायरिंग की गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद शादाब ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तलाशी के दौरान एक खोखा बरामद किया गया था। शादाब के अनुसार वह अपने घर से थोड़ी दूरी…
जमशेदपुर : आज से शुरू होने जा रहें फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं खाध आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वतंत्र राज्य स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीसी ऑफिस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में झारखंड राज्य की तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने MDA प्लान 2024 की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के कुल 9 जिलों चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सरायकेला एवं पश्चिम सिंघभूम में चलाया जायेगा. जिसमें कुल 1 करोड़ 41 लाख 37 हजार 2 सौ 28 लोग की कुल आबादी हैं जिसमें हमने 1…
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर में अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल के नाम की दावेदारी करने पर जिला अध्यक्ष सुंधांशु ओझा पर कई प्रश्न खड़े हो चुके हैं. सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या भाजपा जमशेदपुर महानगर से मुस्लिम समाज को दरकिनार किया जा रहा है और उस पर भी ऐसे व्यक्ति मंजीत सिंह गिल के नाम पर विचार किया जा रहा जो अल्पसंख्यक में बहुल अल्पसंख्यक नहीं है। उनके ऊपर समाज वाले भाजपा से हट कर विरोधी दल के लिए काम करने का आरोप लगा रहे हैं. इन्हीं सब बातों को लेकर सिख समाज…
Brazil Plane Crash : ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के आवासीय क्षेत्र में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस विमान ने साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए उड़ान भरी थी। बयान के मुताबिक विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि विमान आखिर हादसे का शिकार कैसे हुआ। https://www.facebook.com/share/v/K2DA6kwuybvRy9a7/?mibextid=qi2Omg सोशल मीडिया पर विमान हादसे…
जमशेदपुर : भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की मुझ जैसे एक साधारण से कार्यकर्ता पर जिला के माननीय अध्यक्ष अनुशासनहीनता के पाठ पढ़ाते हुए करवाई करते है। विगत दिनों महोदय ने अपने जिला कमिटी की घोषणा की थी, जब से कमिटी घोषणा हुई है तब से भाजपा के सभी अधिकृत ग्रुप फेसबुक सोशल मीडिया में पार्टी के संविधान का धज्जियां उड़ाया जा रहा है। इस पर महोदय ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा की जिलाध्यक्ष एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा लगा लिए है। उन्होंने पार्टी में…
जमशेदपुर : डिमना थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 पर बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे स्कूटी सवार को तेज रफ्तार बाइक जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना सुबह 6 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. आपको बताते चलें कि अनु साव अपने देवर के साथ अपने दोनों बच्चों को सुबह स्कूल पहुंचाने जा रही थी इसी दरमियान डिमना चौक चंद कदम की दूरी पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार इनके स्कूटी को धक्का मारकर फरार हो गया. जिससे महिला और उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अहले सुबह एक सफेद रंग की स्कार्पियों में गाय को रस्सी के सहारे पकड़कर गाड़ी में भरने का मामला प्रकाश में आया है. आपको बताते चलें कि अहले सुबह तीन गाय बैठी हुई थी. अचानक एक सफेद रंग की स्कार्पियों आती है. उसमे से एक लाल रंग का टीशर्ट पहना हुआ व्यक्ति उतरता है. और पहले एक गाय को पकड़कर गाड़ी के अंदर जबरन भर देता है. फिर उसके बाद दूसरी गाय और तीसरी गाय को पकड़कर गाड़ी के अंदर डाल देता है। https://www.facebook.com/share/v/51tCagcHLDmyDCqr/?mibextid=xfxF2i लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. जैसे ही गाड़ी…