Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
भारती ग्रुप शिक्षा संस्थान के अंतगर्त कुल पाँच शिक्षा संस्थान बाल भारती विद्यालय काशिडिह गोलकटा, बाल भारती विद्यालय डालापानी, एच एच अकादमी भागाबाँध, एच एच अकादमी कशिया, एच एच अकादमी कालाझोर संचालित है। भारती ग्रुप के द्वारा सुशिक्षा प्रसार के साथ साथ संस्कार एवं समाजिक समरसता विषय पर लगातार कार्य किया जा रहा है। भारती ग्रुप के अनेकों विद्यार्थी अपने जीवन में सफल हो रहे हैं और अनेको सफलता की सिदियों पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। जन जागरण हेतु चाय पर चर्चा, ग्राम सभा, विद्यार्थियों का प्रेड, रैली आदि किया जाता रहा है। सौ प्रतिशत प्रथम श्रेणी मैट्रीक…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी दुष्कर्म मामले से चर्चा में आए नानक चंद्र सेठ को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नानक सेठ को नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मानगो थाना में जनवरी 2024 में नानक सेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कोर्ट में दिए गए बयान में पीड़िता ने भी छेड़खानी की बात स्वीकार की थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामला सत्य पाए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी नानक सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…
महाराजगंज : यूपी के महराजगंज के निचलौल में पीएम आवास योजना को लेकर गजब खेल हो गया है। यहां अलग-अलग गांवों से आवास के 11 लाभार्थी पहली किस्त की रकम निकालकर कहीं भाग गए हैं। इन लाभार्थियों में दो पुरूष और नौ महिलाएं हैं। सबकी अलग अलग कहानी है। कोई प्रेमी संग फरार है तो कोई देश की सीमा पार नेपाल जाकर वहीं रहने लगी है। सचिव फोन कर-करके परेशान हैं। बीडीओ से भी अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। इस बीच विभाग ने रुपयों की रिकवरी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएम अनुनय झा के…
गुरुग्राम : गुरुग्राम में अनोखी घटना घटी जिसे देखने के लिए लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने इसकी फोटो खींची और वीडियो बनाए, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुग्राम में लोगों ने एक Mahindra Thar SUV महिंद्रा थार एसयूवी देखी जो बिजली के एक खंभे पर चढ़ी हुई थी। एसयूवी को खंभे के ऊपर चढ़े हुए देखकर, लोग इस अजीबोगरीब नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए रुक गए। https://twitter.com/i/status/1810344726186398144 जानकारी के अनुसार, साइबर सिटी इलाके में होंडा अमेज से टकराने के बाद थार की ड्राइवर…
HP : हिमाचल प्रदेश के सोलन में सोमवार सुबह एक महिला ड्राइवर की कार 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जब वह गाड़ी को पीछे कर रही थी।सोशल मीडिया social media पर सामने आए इस घटना के वीडियो में महिला को कार पार्क करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। पहाड़ी शहर में लोगों के गाड़ी की ओर भागने के दौरान वह गलती से कार को पीछे करते हुए खाई में जा गिरी।रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने तेज आवाज सुनी और घायल महिला को सोलन के नजदीकी अस्पताल ले गए। उसे अभी पैर और हाथ में…
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोडा एनएच 18 में सोमवार की देर रात एक सरसों तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण टैंकर में आग लग गई. टैंकर धू धूकर बीच सड़क पर जलने लगा. वाहन संख्या यूपी 75 ऐट 4835 इसके वजह से एनएच के दोनों छोर पर देर रात तक जाम लग गया. सूचना पर पहुंची दमकल टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा था. सूचना पाकर जिला पार्षद सुभाष सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल एनएच पर…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित जंबो अखाड़ा के पास हुई मारपीट की घटना में शामिल ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के।भतीजे कमलेश साहू का इलाज टीएमएच में चल रहा है. टीएमएच के वार्ड नंबर 4ए के बेड नंबर 54 में उनका इलाज चल रहा है. उनसे सोमवार को पुलिस ने फर्दबयान लिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि 7 जुलाई रविवार को वे अपने भतीजा मुन्ना यादव उर्फ मुकेश कुमार को शाम 5.30 से 6 बजे के बीच पान खाकर अपना शितला मंदिर स्थित ऑफिस चले गये. जब वे और मुन्ना भालुबासा चौक पर था…
जमशेदपुर। भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन का आगमन होने वाला है। 22 जुलाई को सोमवार से पवित्र सावन की शुरुआत होगी। इस बार सावन 29 दिनों का है। एक ओर जहां श्रावण मास में लौहनगरी जमशेदपुर के सभी शिवालयों में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा बहुत श्रद्धा से की जाती है। तो वहीं, सावन के तृतीय सोमवारी पर सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम के शिवालय में प्रत्येक वर्ष हजारों शिवभक्त पूरे भक्तिभाव के साथ सामूहिक रूप से जलाभिषेक करते हैं। सुर्य मंदिर के बड़े और भव्य कार्यक्रमों में शामिल जलाभिषेक यात्रा को इस बार मंदिर समिति ने भी…
जमशेदपुर : सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय (पी.आई.एल.मैन) को भारत का कानून मंत्री बनाए जाने की मांग भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने ट्वीट कर की है। यह ट्वीट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उनके कार्यालय, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके कार्यालय को किया है। श्री पोद्दार ने भारत की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वे सभी भी अपने-अपने स्तर से यह मांग भारत सरकार के समक्ष रखें।
जमशेदपुर : मानगो के आनन्द बिहार कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप गुप्ता के 11 वर्षीय बेटा का आज निधन हो गया. निधन कैसे हुआ है यह संशय बना हुआ है पूरे बस्ती में शोक का माहौल है सूचना मिलने पर देर रात भाजपा नेता विकास सिंह कुलदीप गुप्ता के घर गए और मामले की जानकारी लेते हुए शोक प्रकट किया। कुलदीप गुप्ता के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को मृतक नेहाल के दादा ने बताया की सुबह उनका बेटा कुलदीप गुप्ता अपने 11 वर्षीय बेटा नेहाल गुप्ता एवं बेटी ने साथ एक साथ नाश्ता कर काम में जाने की…