Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्था “श्री शिव शक्ति परिवार” के बैनर तले 60 भक्तों का जत्था आज रांची होते हुए टाटा पहुंचा। मुख्य रूप से यात्रा के दरम्यान वाराणसी में श्री बाबा विश्वनाथ,गढ़वाल क्षेत्र में श्री आदि कैलाश और जम्मू क्षेत्र में माँ वैष्णव देवी, श्री शिवख़ोरी दर्शन और बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी जी के अद्भुत व दुर्लभ दर्शन हुए । ज्ञात रहें 29 जून को बाबा के पट खुलने के साथ ही बाबा बर्फ़ानी के दर्शन प्रथम दिवस व प्रथम जत्थे में पवित्र गुफा में सभी भक्तों को हुए। इस जत्थे में उमेश मण्डल, आनंद,मनोहर घोष,बिजय दूबे, प्रभा…

Read More

जमशेदपुर : गुरुवार को ज़ोनल आईजी अखिलेश झा जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इससे पूर्व गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया. बैठक मे जिले के एसएसपी समेत तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान रफ ड्राइविंग और सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए इसपर मुख्य रूप से चर्चा की गई, साथ ही बेहतर क्राइम कंट्रोल को लेकर भी कई दिशा निर्देश ज़ोनल आईजी के द्वारा दिया गया. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के वास्तविक कारणों की…

Read More

रायपुर : भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद राजधानी रायपुर पहुंचे. आज आजाद बिलाईगढ़ के भटगांव में बड़ी जनसभा करेंगे. उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा पर कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है, सतनामी समाज को टारगेट किया गया है. सतनामी समाज को बदनाम करना सरकार को शोभा नहीं देता है. इसके साथ ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बयान पर पलटवार किया है. चंद्रशेखर आजाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सारंगगढ़- बिलाईगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे. यहां जनसभाके बाद बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों से मिलने…

Read More

जमशेदपुर : गोलमुरी के देबुन बगान में घर के बाहर एसबेस्टस निकलने के विवाद में बुधवार की देर रात दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी धर्मेंद्र की ओर से जमीन कब्जाने की नीयत से एसबेस्टस निकाल रहा था. इस बीच ही देवव्रत प्रसाद ने घटना का विरोध किया था. विरोध के बाद ही दोनों के बीच जमकर…

Read More

धनबाद : कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. बता दें कि ईडी की टीम भूली के सहयोगी नगर स्थित उनके घर पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रमोद सिंह पर छापेमारी कर रही है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी के पद पर काम करते हुए प्रमोद सिंह ने करोड़ों की ठगी की थी।

Read More

हाथरस : हाथरस में जिस नारायण हरि साकार के नाम से प्रसिद्ध सूरजपाल उर्फ भोले बाबा Bhole baba के सत्संग में भगदड़ मची और 121 लोगों की मौत हो गई उनका बयान हादसे के 24 घंटे बाद आया है। बाबा ने हादसे का ठीकरा अराजकतत्वों पर फोड़ा है। एक तरफ उनके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, दूसरी तरफ बाबा ने ही लीगल एक्शन की बात कह दी है। https://youtu.be/BPfSC0n6U8Y?si=9WZnPdWGGUeHmaoE बाबा ने सुप्रीम कोर्ट Supreme Court के चर्चित वकील एपी सिंह के जरिए अपना लिखित बयान जारी किया है। इसमें बाबा ने लिखा है कि समागम से मेरे निकलने…

Read More

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत टिस्को कंपनी सुनसुनिया गेट स्थित डायमंड होटल के पास गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया. यहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया. डिवाइडर करीब एक फिट का था और उसके ऊपर ट्रेलर कैसे चढ़ गया. यह देख सब हैरान थे. हर कोई इसे देख रहा था. घटना के बाद जहां चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर आवागमन बाधित हो गया। कहा जाता है कि ट्रेलर की रफ्तार रही होगी, जो इस कदर डिवाइडर पर चढ़ गया. डायमंड होटल के सामने पुरानी कार खरीद बिक्री का शो रूम है.…

Read More

जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष धर्मवीर महतो ने कहा की सूबे के झारखंड के मुख्यमंत्री को हेमंत सोरेन ने हटाकर पूरे झारखंड के आदिवासी ,मूलवासी को अपमानित किया है,आज साबित हुआ की हेमंत सोरेन झारखंड की विकास नही, सत्ता की भूख उन्हे पड़ी है ,जिससे कोल्हान की जनता काफी नाराज है इस वार 2024 विधान सभा चुनाव में कोल्हान की जनता ठेंगा दिखाएगी।

Read More

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये जाने को आदिवासी समाज का अपमान बताया है। सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन के परिवार ने चंपाई सोरेन का लगातार अपमान किया। मुख्यमंत्री रहते भी उन्हें कल्पना सोरेन से बड़ा दिखाते हुए प्रोजेक्ट किया गया। आज एक बड़े आदिवासी नेता से मुख्यमंत्री पद छीन लेना दर्शाता है कि चंपाई सोरेन अब सर्कस के टाइगर बन गए हैं। जिसके रिंग मास्टर सोरेन एंड फैमिली है।

Read More

जमशेदपुर : भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के निमित बारीडीह बस्ती वैशाली नगर में पौधा रोपण किया गया साथ ही साथ ही इसे सुरक्षित रखने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश चौधरी, कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह, रंजीत सिंह, ओम पोद्दार, मीरा झा, राम मिश्रा, सतीष कुमार, रौशन झा सहित काफी संख्या में माताएं और बहने उपस्थित थी।

Read More