Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला पदाधिकारियों की बैठक बिष्टुपुर ओसी रोड में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा की सीटों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. झारखंड में सत्तापक्ष एव विपक्ष जनहित के सवालों पर खरा उतरने में पुरी तरह असफल रही है और इसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य भगवान भरोसे है, चारो ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. युवा, किसान, महिला इस सरकार…
जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से छूटने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को मनगढ़ंत कहानी गढ़कर 5 महीने हेमंत जेल में रखा गया’ अंत में सत्य की जीत हुई और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिल गया. मंगल कालिंदी ने जमानत मिलने के बाद उनके घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
जमशेदपुर : मदीना मस्जिद के खतीब ओ इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही जो हज्ज पे गए हुए थे हज्ज़ की वापसी पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान शाहिद परवेज सोहैल अख्तर अंसारी मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी मास्टर खुर्शीद अहमद खान हाजी सिद्दिक अली और रिजवानुज़ ज़मा ने मदीना मस्जिद के पास फूलों का हार पहनाकर हज की वापसी पर जोर दार स्वागत किया।हाजी अब्दुल मलिक मिस्बाही ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों से जो के हज पर नहीं गए उनसे भी हज पर मक्का मदीना जाने…
चक्रधरपुर : रांची में जमीन से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने देर शाम मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद जोबा माझी ने हेमंत सोरेन को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से ऐतिहासिक जीत पर हेमंत सोरेन ने जोबा माझी को बधाई दी। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत पर कहा सच हमेशा सच होता है और न्यायपालिका ने सच का साथ दिया। न्यायालय के…
रांची : माननीय उच्च न्यायालय ने हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है. उच्च न्यायालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं, संविधान और न्याय की जीत हुई हैं! षड़यंत्रो और तानाशाही ताकतों के खिलाफ ये करारी तमाचा हैं!अब झारखंड से नई क्रांति की उलगुनान होगी और सामंतवादी ताकतों का विनाश होगा!
NEET पेपर लीक मामले में 28 जून को हजारीबाग से CBI ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन शामिल है. एजेंसी तीनों को झारखंड से बिहार ले गयी. इस केस में 27 जून को बिहार के पटना से एजेंसी ने 2 लोगों को अरेस्ट किया था. बताया जाता है कि इस मामले में पत्रकार के भाई जमाल से पूछताछ की है। पत्रकार समेत तीनों से CBI ने शुक्रवार को दिनभर पूछताछ की. उन्हें स्पॉट पर ले जाकर टीम सबूत पुख्ता करेगी. CBI और पुलिस सूत्रों के…
धनबाद : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास रंग लाया टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी टुंडी रामपुर पंचायत डोरवाडीह गांव में रंजीत कुमार महतो के पहल पर मात्र चौबीस घंटे के दौरान डोरवाडीह गांव में नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधिवत् किया गया ज्ञातव है कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र जहां से अलग झारखंड राज्य के आंदोलन की आधारशिला रखी थी वैसे गांव में ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण लगभग पंद्रह दिनों से डोरवाडीह के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में भी अंधेरे में रहने के लिए…
जमशेदपुर : भाजपा गोलमुरी मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नौशाद खान ने ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।नौशाद खान ने कहा कि पूरे झारखंड वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि ओडिशा जैसे प्रदेश में राज्यपाल के रूप में रघुवर दास जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं का समाधान कर रहे है एवं जनता के लिए राजभवन के द्वार खोलकर आमजन भी अपनी बातों को महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के बीच रख रहे हैं।
“आरा का सदर अस्पताल अपनी करगुजारियों के लिए आये दिन सुर्खियों में रहता है. इस सदर अस्पताल में मारपीट की घटना आम बात हो गई है. और आज तो हद ही हो गई. दरअसल आरा नवादा थाना इलाके में एक लावारिस व्यक्ति को एक पुलिस अधिकारी जो 112 पुलिस सेवा में तैनात है, अपने पुलिसकर्मियों के साथ मेडिकल जांच करवाने के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर सदर अस्पताल में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स के साथ तू तू मैं मैं हुई” https://youtu.be/KXxyVGYOSeU?si=j6BalOU3optwRPzC आरा (AARA) : आपने खाकी द चैप्टर ऑफ बिहार तो…
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर दहशत फैलाने वाले 6 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये यूट्यूबर्स सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांध हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमकर रील बना रहे थे। रील बनाने वाले ये यूट्यूबर्स बाजार में दहशत का पर्याय बन गए थे। पुलिस ने इन यूट्यूबर्स को बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार यूट्यूबर्स का नाम- शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार और सचिन मीणा है। https://youtu.be/f8v5kzlXYfs?si=eEE_wi_9EikHORky दरअसल,…