Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : आजसू युवा मोर्चा के द्वारा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौप कर समस्या से अवगत करवाया गया. आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा पूरे जिले में नशीली पदार्थो का बिक्री जोरों पर है हर चौक चौराहे पे , नशे का कारोबार जोरो पर है और सरकार सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर जनता का पैसा बर्बाद कर रहा है , स्कूल ,कॉलेज के बाहर गुमटियों में खुले आम, सिगरेट, गुटका, गोगो इत्यादि का अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। चरस, अफीम, सफेद पाउडर इत्यादि की चपेट में पूरा शहर आ…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर एफसी ने जापान के बेहतरीन मिडफील्डर री ताचिकावा के साथ कांट्रेक्ट को बढ़ाया है. री ने मेन ऑफ स्टील के साथ अपने करार को दो और सीजन के लिए आगे बढ़ाया है। जमशेदपुर एफसी के साथ ताचिकावा के पहले सीजन ने टीम के लिए अपने योगदान को दर्शाया। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन सुपर लीग और कलिंगा सुपर कप में 22 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने पांच गोल किए और 25 मौके बनाए। ताचिकावा पहले विदेशी खिलाड़ी हैं और हेड कोच खालिद जमील के नेतृत्व में टीम की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएंगे। खालिद ने री…

Read More

जमशेदपुर : राज्य सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने प्रखंडों मुख्यालयों में भंडारित साइकिल का वितरण अगले दो दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा तथा सामान्य वर्ग के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल प्राप्त होता है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड…

Read More

मुजफ्फरपुर : बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में चाकुओं से गोदकर पत्रकार की हत्या कर दी है. मनियारी थाना इलाके के माड़ीपुर में सड़क किनारे घायल अवस्था में पत्रकार बरामद हुए. अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ा दिया. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फपुर में देर रात लगभग 10 बजे एक निजी चैनल के पत्रकार की हत्या चाकुओं से गोदकर कर दी गई. मृतक के गर्दन और आसपास कई घाव पाए…

Read More

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास आज करीब 11:15 बजे, उनका आगमन सोनारी एयरपोर्ट पर होगा। ततपश्चात, वे जमशेदपुर स्थित अपने एग्रिको आवास पर पहुंचेंगे।

Read More

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में विधायक सरयू राय के द्वारा संरचना निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य को लेकर समिति के सदस्यों, पुजारियों एवं श्रद्धालुओं में खासा रोष देखा जा रहा है। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विधायक सरयू राय के मंदिर परिसर के जमीन हड़पने के आरोप पर करारा जवाब दिया है। मंगलवार शाम प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय पिछले साढ़े चार साल से अनर्गल और अनावश्यक बयानबाजी से अपने दिन काट रहे हैं। पुर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों…

Read More

रांची : भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है, इसी क्रम में मंगलवार को एसीबी की रांची ब्रांच की टीम ने रातू थाना के सब इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को 35 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया, बताया जा रहा है कि सत्येंद्र सिंह ने केस डायरी मैनेज करने के नाम पर घूस की मांग की थी, हालांकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत एसीबी से की, एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया, सत्यापन…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी नदी के किनारे एक अनियंत्रित ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक चालक को हल्की चोटें आई है. बताया जाता है कि मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और किनारे में लगे डिवाइडर से टकरा गई. बगल में एटमॉस्फेयर रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर में ट्रक जा घुसी लेकिन वो तो गनीमत था की उस वक्त वहां कोई नहीं था. और किसी को कुछ नही हुआ।

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी नदी के किनारे एक अनियंत्रित ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक चालक को हल्की चोटें आई है. बताया जाता है कि मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और किनारे में लगे डिवाइडर से टकरा गई. बगल में एटमॉस्फेयर रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर में ट्रक जा घुसी लेकिन वो तो गनीमत था की उस वक्त वहां कोई नहीं था. और किसी को कुछ नही हुआ।

Read More

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जोर शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीजेपी झारखंड प्रदेश द्वारा कई कमिटियों का घोषणा किया गया है। युवा मोर्चा कार्यक्रम समिति में पाँच सदस्यो को जिम्मेवारी दी गई है। समिति में जमशेदपुर महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। समिति आगामी 3 महीनों में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों ने निमित बनाई गई है. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कमिटी में शामिल किए जाने पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Read More