Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगा महासभा बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बयान जारी कर कहा है कि देश के सभी प्रांत के प्रत्येक जिले में कम से कम एक-एक लाख पौधे अवश्य लगाये जाने चाहिए। तभी आने वाले समय में हम सब जीवन की आस रख सकते हैं। कहा कि इसके लिए लोग अपने स्तर से प्रयास करने के साथ-साथ अपने सांसदों पर दबाव बनाएं और उनसे कहे कि वह अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में एक करोड़ पेड़ अवश्य लगवाए।
Modi 3.0: सूत्रों ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA के बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने के बाद मोदी तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार हैं। नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बुधवार को ये सियासी घटनाक्रम हुआ। प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया।…
जमशेदपुर : लोकसभा सीट के लिए सुबह से ही देश भर में मतगणना जारी है वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो लगभग जीत की ओर हैं. वे लगातार बढ़त अच्छी खासी बढ़त बनाये हुए हैं। विद्युत दा लगभग दो लाख वोट से आगे चल रहे हैं. वही गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इसी बीच भाजपा और घटक दल आजसू के समर्थक जीत पर काफी उत्साहित हैं और जश्न मनाने में जुट गए हैं. विद्युत दा की लगातार तीसरी बार की हैट्रिक और चंद्र प्रकाश चौधरी की…
राजाराम सिंह (माले), कुल वोट 88896, 25921 वोट से उपेंद्र कुशवाहा से राजाराम सिंह आगे चल रहे हैंउपेन्द्र कुशवाहा (एनडीए) कुल वोट 62975पवन सिंह (निर्दलीय) 57589 कुल वोट
जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. इसके तहत मतगणना का काम पोस्टल बैलेट के साथ ही इवीएम की भी गिनती शुरू हो गयी. लगातार रही गिनती के बाद जमशेदपुर लोकसभा सीट से बिद्युत बरण महतो आगे चल रहे है जबकि झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती पीछे चल रहे है. अब तक के पहले राउंड की गिनती के बाद बिद्युत बरण महतो को 8583 मत मिले है जबकि झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती को 1509 मत मिले है।
जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर के सोनारी मुख्य सड़क स्थित एम. बी. ज्वेलर्स में बीते 24 मई कों हुए लूटकांड का खुलासा जमशेदपुर पुलिस ने कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तओं कों गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से लुटा हुआ सोना, हथियार एवं कारतूस बरामद किया है, मामले में दो अपराधी अभी फरार है जिनके गिरफ़्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया की इस घटना कों अंजाम पलामू के एक गैंग ने दिया है जो महीनों से इसके लिए रेकी कर जानकारी इक्कठा कर रही थी,…
“जादूगोड़ा से हमारे प्रतिनिधि की एक खास रिपोर्ट” :जहरीले सांपों को देखकर लोग अक्सर डर जाते है, अगर सांप किसी के घर में निकल जाए तो तुरंत उसे भगाने व मारने की जुगत में लग जाते है. लेकिन जादूगोड़ा थाना अंतर्गत राखा मोड़ मे एक शख्स ऐसा है जो अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों की जान बचा रहा है. राखा मोड़ के गौरव साह (19 वर्ष) एक सर्पमित्र है. गौरव साह सांपों का रेस्क्यू करने का काम 3 साल से कर रहे है. उन्होंने, पिछले 3 साल में लगभग हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा…
Lok Sabha Elections नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। अब, सभी लोगों को 4 जून का इंतजार है, जब चुनाव के नतीजे सामने होंगे। लेकिन, इससे पहले देश की बेलवेदर सीटें चर्चा में हैं। बेलवेदर सीट उन्हें कहते हैं, जिन्हें लेकर कहा जाता है कि इस सीट से जिस पार्टी की जीत होती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती है। आइए एक नजर देश की बेलवेदर सीटों पर डालते हैं। जम्मू लोकसभा सीट की अगर हम बात करें तो यहां से 1998, 1999, 2014 और 2019 में भाजपा की जीत हुई थी और इस…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण, अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं ने पूर्ण इमानदारी, मेहनत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के चुनाव कार्य में तन मन धन से मदद किया। इतना…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के पास रविवार देर रात अनियंत्रित कंटेनर (जेएच05डीसी-9206) सड़क किनारे स्थित राजा ग्रॉसरी दुकान में जा घुसा एक ठेला भी चपेट में आ।गया। इस दौरान दुकानदार राजा समेत तीन लोगों कंटेनर की चपेट में आ गए। इस घटना देवनगर में रहने वाले गुड्डू भुइयां ( 21 ) की मौके पर मौत हो गई। ऑटो चालक चंदन राम बुरी।तरह घायल हो गया। दुकानदार राजा को ज्यादा चोट नहीं आई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर चालक प्रशांत को।खींच कर बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने…