Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने रविवार को रांची संसदीय सीट के लिए भाजमो के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र तिवारी के पक्ष में रांची लोकसभा अंतर्गत आने वाले एवं जमशेपुर से सटे इंचागढ़ विधानसभा के तामोलिया क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया. प्रचार अभियान की अगुवाई भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने गली–मोहोल्लों में भ्रमण कर स्थानीय जनता को धर्मेंद्र तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. हैंडवील एवं पैंपलेट का वितरण कर यह अभियान चलाया गया। https://youtu.be/FrdO92DJB9A इस अवसर पर भाजमो के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, राजेश कुमार, शेषनाथ पाठक, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश…
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को तमाम पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है. इस कड़ी में भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने जमशेदपुर संसदीय सीट के घाटशिला के मऊभंडार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए जमशेदपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की एकबार फिर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने का आह्ववान किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड का नाम आते ही नोटों की गड्डी…
जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कुणाल सारंगी बहरागोड़ा के विधायक रहा चुके है और तेज तर्रार राजनेता रहे है. कुणाल सारंगी पिछले काफी दिनों से खुद को अलग थलग महसूस कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा सौंपा। अपना इस्तीफा में सारंगी ने लिखा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर और फोन पर भी लगातार सूचित किया है कि पिछले 4 महीना से स्थानीय संगठन द्वारा एक सुनियोजित तरीके…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस लकड़ी गोदाम और वर्कशॉप में शनिवार की सुबह आग लग गयी थी. इस आग लगी की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी झामुमो के प्रत्याशी समीर मोहंती के साथ पहुंच गए। https://youtu.be/0UVNyPN_-HU उन्होंने वहां के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान समीर मोहंती और विधायक मंगल कालिंदी ने तत्काल प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद एसडीओ पारुल सिंह मौके पर पहुंची. दूसरी ओर, सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी।बिद्युत बरण महतो भी मौके पर पहुंचे. निवर्तमान सांसद बिद्युत बरण महतो के खिलाफ लोगों ने नारे लगाने शुरू कर…
अपील : समाजसेवी रवि जयसवाल ने 25 मई को शहरवासियों व ग्रामवासियों से की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील…
जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शहरवासियों व ग्रामवासियों से बढ़ चढ़कर वोट देने की अपील की है उन्होंने कहा कि 25 मई 2024 दिन शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव है. चुनावी शोरगुल के बाद अब मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए लालायित हैं लेकिन प्रत्येक चुनाव में कई मतदाता ऐसे भी होते हैं जो वोट नहीं डालते. इस मामले में रवि जयसवाल ने अपनी राय देते हुए कहा कि वोटर अपने वोट की कीमत पहचानें और मतदान जरूर करें। श्री जयसवाल ने कहा कि वोटिंग ही तय करती है…
जमशेदपुर : आगामी 21 तारीक को इण्डिया एलायंस की पूर्वी सिंहभूम लोकसभा चुनाव में जीत की मोहर लगाने के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड की बेटी मुख चुनाव प्रचारक कल्पना सोरेन, दिल्ली के मुखमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा संसद संजय सिंह, दिल्ली के एवम देश के कोने कोने से भाजपा की तनशाह के खिलाफ मोर्चा खोल महा रैली एवम महा सम्मेलन होगा जमशेदपुर के रिगल मैदान में जिसको लेके विषय चर्चा हुई, बैठक में मुख तोड़ पे विधायक रामदास सोरेन ने भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा बुलंद किया, युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने बोला…
जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह केला बगान में रहने वाली शुभम कुमारी उर्फ नेहा (27 वर्ष) की मौत हो गयी. घरवाले उसे ब्रह्मानंद अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शुभम कुमारी बिहार के गया जिला अंतर्गत मंगलागौरी की रहने वाली है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने नेहा के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई आशुतोष कुमार के अनुसार गत 31 जनवरी ने 2024 को बहन की शादी पारडीह केला बगान के पास रहने वाले दीपक प्रसाद से हुआ था. दीपक का फल का कारोबार है. शादी में करीब 10…
जमशेदपुर : एग्रीको में भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के द्वारा आयोजित मिलन समारोह एवं जनसभा में वर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिधुत वरण महतो को हिन्दू जागरण मंच (युवा वाहिनी) जिला अध्यक्ष कौशिक स्वाई के नेतृत्व में तलवार भेट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान जयदीप मुखर्जी, कुश कुमार, पियूष ठाकुर, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
FIRE-BREAKING : बर्मामाइंस मिल एरिया में लगा भीषण आग…मचा हड़कंप… देखने वालों का लगा तांता… आधे घंटे बाद पहुंची दमकल… हो रहा आग पर काबू पाने का प्रयास.. देखें VIDEO 📸 जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लक्ष्मी टिंबर में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस इलाके में लकड़ियों का गोदाम है, जिससे आग के विकराल रूप धारण करने की संभावनाओं को देखते हुए मौके पर चार दमकलों को लगाया गया। एक घंटे मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक दिया गया। मौके पर चार दमकलों की मदद से पूरी तरह से…
जमशेदपुर : चकुलिया थाना की पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का उद्भेदन कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया तरुण पॉल चकुलिया के साप कांटाबनी गांव का और राम रतन महतो बोड़ाशोली का रहने वाला है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटर सायकिलें बरामद की है. इनमें हीरो स्पेलेंडर जेएच 05 बीबी-3034, पल्सर बाइक जेएच05डीएल-4956 और होंडा एसपी जेएच05सीआर-6480 शामिल हैं. बताते चलें कि गुरुवार को चकुलिया पुलिस ने बाइक चोरी के सम्बंध में एक मामला दर्ज करने के बाद उसका अनुसंधान शुरु किया. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने…