Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : एतु दत्ता नाम की लड़की का पर्स रविवार को मेडिकल के मालिक अंकित अग्रवाल ऊर्फ गोलू के गाड़ी के सामने बिस्तुपुर में गिर गया था. जिस में जरूरी कागजात था. आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंसोरेंस पेपर और कुछ कागजात थे अंकित अग्रवाल ऊर्फ गोलू ने उनका घर खोजकर उलीडीह आदिवासी स्कूल के बगल में इस लड़की इतू दत्ता को दिया. इंसानियत की मिसाल कायम की अंकित अग्रवाल उफ गोलू दवा मेडिकल बिस्तूपुर के मालिक है लड़की ने अंकित अग्रवाल उफ गोलू को दिल से धन्यवाद दिया।
जमशेदपुर : फोन पर टेल्को मंडल भाजयुमो मंत्री सौरव मजूमदार को 22 मिनट तक भद्दी-भद्दी गाली देने वाला अपने आप को ऊंची पैठवाला बताने वाला का एक आडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बताते चलें कि आडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने जब इसके सामने दबिश तो प्रशासन के सामने फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देने वाला ये शख्स की सब अकड़ ढीली पड़ गई. और प्रशासन के सामने गिड़गिड़ाने लगा यह तथाकथित व्यक्ति की हरकतों से पुलिस और प्रशासन अवगत हो चुका है। रविवार शाम सरेआम खड़ंगाझार चौराहे पर जिला पुलिस के वरीय अधिकारी ने…
जमशेदपुर : लोक आस्था और सू्र्य उपासना के पर्व चैती छठ के अंतिम दिन सोमवार को दूसरा अर्घ्य दिया गया. सुबह के समय हजारों छठव्रतधारियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं महापर्व चैती छठ नदी और तालाबों में आस्था के जनसैलाब का अनुपम नजारा देखने को मिला. इस दौरान छठव्रतियों ने छठी मइया और भगवान भास्कर की आराधना की और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. चारों तरफ छठी मैया की गीत सुनायी दे रही थी। चैती छठ : मनिफिट बस्ती विकास समिति के द्वारा लगाया गया सेवा शिविर जमशेदपुर : मनिफिट बस्ती विकास समिति के द्वारा मनीफिट छठ…
सरायकेलाः भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा गम्हरिया प्रखंड का दौरा करने के लिए रापचा पंचायत के मोहनपुर पहुंचीं थीं. इसी दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. बताया जा रहा है कि हरवे-हथियार से लैस झामुमो समर्थकों ने गीता कोड़ा का विरोध शुरू कर दिया. भाजपा समर्थकों ने भी उनका प्रतिकार किया। https://youtu.be/qLLz3sUmVOo सिंहभूम सीट से भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गम्हरिया प्रखंड में भ्रमण पर थी, रविवार सुबह से ही गीता कोड़ा भारी…
पटमदा से शुभेंदु की एक रिपोर्ट : पटमदा प्रखंड के +2 आदिवासी उच्च विद्यालय, बांगुड़दा के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं 500 छात्र – छात्राओं ने मिलकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रभात फेरी निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं ने प्रार्थना सत्र समाप्ति के बाद रैली निकालकर कटिन बाजार,गोपालपुर, बांगुड़दा आदि गांव में मतदाताओं को जागरूक किया। सभी ने प्रभात फेरी में” न लेंगे किसी से नोट,सोच समझकर देंगे वोट “, आईपीएल देखेंगे प्यार से,वोट देंगे अधिकार से, आदि गगनभेदी स्लोगन लगा कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम को अभिभावक एवं चौक चौराहे…
जमशेदपुर : 12 अप्रैल को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत कल यानी सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ समाप्त हो जाएगा. शहर के नदी और तालाबों में छठवर्तधारियों के साथ लोगों का भी हुजूम देखा गया. जगह जगह छठवर्तधारियों के लिए सेवा कैंप भी लगाया गया था. वही इस भीषण गर्मी में प्रशासन के लोग भी हर तरफ मुस्तैद थे. ताकि किसी भी वर्ती को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह ओपी अंतर्गत एनएच 33 स्थित वसुंधरा ई स्टेट के पास रविवार दोपहर हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मृतक की पहचान सन्नी कुमार यादव के रूप में की गई है. इधर सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह और हाइवा मालिक भी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सन्नी को छह गोलियां मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। https://youtu.be/hVhCJqT_tj0
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कारोबारियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पांच होमगार्ड जवानों को ससपेंड कर दिया गया हैं. इसके अलावा इस मामले में सिटी मैनेजर रवि भारती को जमशेदपुर अक्षेस में रख दिया गया है. उनको क्लर्क के काम में लगा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. इस मामले में एफआइआर दर्ज कर दिया गया है. आपको बता दे की बिष्टुपुर में कारोबारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. इसके बाद से कारोबारी आंदोलन पर…
चाकुलिया : चाकुलिया स्थित केंएनजे हाई स्कूल मैदान में 38 वर्षीय युवक प्रमोद मुर्मू उर्फ जोगा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. प्रमोद अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटी के साथ वाजपेई कॉलोनी में भाड़े के मकान में रहता था. प्रमोद का पैतृक घर अमलागोड़ा गांव में है. पेशे से वह चालक का काम करता था. हत्यारे ने काफी जघन्य तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. धारदार हथियार से मृतक के पेट एवं गले में कई वार किए गए हैं.इस घटना में मृतक का पेट पूरी तरह से फट गया है. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना से महत 100 मीटर की दूरी पर स्थित जीईएल चर्च के पास पुलिस ने छापेमारी कर लॉटरी अड्डे का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ह्यूम पाइप निवासी संजीत कुमार सिंह, कोवाली निवासी बलाई मंडल और ग्वाला बस्ती निवासी बलजीत सिंह शामिल है. पुलिस ने मौके से लॉटरी में इस्तेमाल होने वाला बोर्ड, कॉपी, कैल्कुलेटर और 800 रुपये नकद बरामद किया है. शनिवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि…