Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : हिंदू नववर्ष के मौके पर श्रीराम सेना की तरह से सोमवार को टेल्को में भव्य शोभा यात्रा निकाली. श्री राम सेना मुख्य संरक्षक सह समाज सेवी दिग्विजय सिंह, संरक्षक सह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह व संस्थापक सोनू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राम भक्त यात्रा में शामिल हुए. टेल्को राम मंदिर से निकलकर टेल्को के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर शोभा यात्रा वापस राममंदिर पहुंची. कार्यक्रम मुख्य अतिथि।के तौर पर टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा, ई आर हेड सौमिक राय, एडमिन बीएन सिंह, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, चंद्रगुप्त…
जमशेदपुर : हिंदू उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित विराट हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा का सफल आयोजन किया गया. समिति द्वारा आयोजित यह यात्रा मानगो गोलचक्कर से प्रारंभ होकर साकची सुभाष मैदान (आम बगान) तक जाकर समाप्त हुई। विराट हिंदू समाज के लाखो युवा,महिला और बुजुर्ग शामिल होकर यात्रा को बनाया ऐतिहासिक हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में विभिन्न संगठनों के लाखो हजारों युवाओं ने शिरकत कर इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया। भगवा पताखा से सजे हुए सैकड़ों झाकियों ने इस शोभा यात्रा को अभूतपूर्व बनाने में महत्वपूर्ण…
जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर टुईलाडुंगरी में चैत्र नवरात्रि ज्वारां महोत्सव की प्रारंभिक विधि बिरीह भिगोना आज मंदिर परिसर में माता शीतला के पूजा के साथ संपन्न हुई, छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप बिरीह भिगोना ज्योत प्रज्वलन के एक दिन पूर्व सात प्रकार के अनाज गैंहु, जौ, उड़द, चना, मटर, मूंग, मसूर का मिश्रण कर समाज के प्रमुख लोगो के द्वारा अपने हाथो से पांच पांच मुट्ठी एक मिट्टी के बड़े पात्र में पानी के साथ डाल कर भिगाया जाता है और कल प्रातः खाद और मिट्टी के साथ उसका रोपण किया जाएगा, और संध्या बेला में 21 अखंड…
जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा के संयोजक मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने शोभा यात्रा का नेतृत्व किया. हिंदू जागरण मंच के इस विराट शोभा यात्रा में सनातन उत्सव समिति, बजरंग दल टेल्को, भगवती सेवा संघ टेल्को, छत्रपति शिवाजी सेना, महाकाल संघ सहित दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों ने भरपूर समर्थन दिया। भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान से निकली उक्त शोभायात्रा काशीडीह रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए आमबगान (नेताजी सुभाष चंद्र मैदान) पहुंची जहाँ भारत माता की सामूहिक आरती के उपरांत…
जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हिंदू संगठनों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।इसी के तहत जमशेदपुर में डिमना सुभाष मैदान, मानगो गांधी मैदान, टेल्को राम मंदिर, जुगसलाई राम टेकरी रोड एग्रिको सहित कई स्थानों से आज नववर्ष यात्रा निकाली गई जो देर शाम तक आम बागान पहुंची। इस मौके पर सभी धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। युवाओं में खासे उत्साह देखा गया। हाथो में केसरी झंडा लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए झूमते देखा गया।इधर प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की जा चुकी थी।चिन्हित जगहों पर…
जमशेदपुर : विशाल रामनवमी महोत्सव 2024 को लेकर जंबू अखाड़ा प्रांगण में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने हिंदू नववर्ष, सरहुल, चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देकर कहा कि श्री श्री बजरंग विजय मंदिर जंबू अखाड़ा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति आयोजित 55वें विशाल रामनवमी महोत्सव का आयोजन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक होगा। उन्होंने कहा इस विशाल रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ अखंड हरि राम नाम संकीर्तन से किया जाएगा जो की 9 अप्रैल 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक लगातार 48 घंटे…
JAMSHEDPUR : पहली बार पुलिस के कार्यशैली पर रांची लोकसभा क्षेत्र चांडिल के रावताडा गांव और आसपास के ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार का ऐलान किया है. कहा अब वोट क्यों दे जब नेता पुलिस कोई भी हत्या के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पा रही है. अब तक लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता अपने क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नेताओं के खिलाफ गोलबंद होकर वोट का वहिष्कार करते आए है मगर पहली बार पिछले माह रांची लोकसभा के चांडिल क्षेत्र में एक युवक की हत्या के खिलाफ करवाई के डिमांड को लेकर लगभग 6…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के गोलमूरी मे पिछले 16 वर्षों से रमजान के मौके पर लगातार गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में टीबीसी क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस साल भी रमजान के महीने मे क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन गोलमुरी मुस्लिम बस्ती मे किया गया जिसमे जमशेदपुर के अलग अलग हिस्सो से आये लोगो ने हिस्सा लिया, वही क्लब के सदस्य शाही आदिल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारो की संख्या मे लोग यहा इफ्तार पार्टी मे शामिल हुए है और सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम का आयोजन क्लब…
गालूडीह : गालूडीह घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में बीते 20 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. गांव के 70 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. गांव में शाम ढलते ही अंधेरा पसरा जाता है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. भीषण गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हम लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. इस धूप व गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को पानी…
जमशेदपुर : आदित्यपुर एवं गम्हरिया के छात्रों का लोकप्रिय शिक्षण संस्थान जीजीएसपीआई “GGSPI” कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर Computer Training certre की 5 वीं शाखा का जुगसलाई गौशाला टॉकीज के सपीप उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि सांसद विधुत वरण महतो एवं सरदार शैलेद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जीजीएसपीआइ GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर नामक शिक्षण संस्थान के 5 वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर संस्थान के गणमान्य एवं शिक्षक मौजूद थे. संस्थान के निर्देशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया कि इस संस्थान में कम्प्यूटर के किसी भी कोर्स को करने पर विशेष छुट दिया जाएगा. श्री सेहरा करीब…