Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : वर्ष 1992 से हिन्दू नव वर्ष की यात्रा निकाली जा रहीं है और तकरीबन विगत कुछ वर्षों से इसकी भवयता और बढ़ी है. यात्रा के पूरे मार्ग कों भगवा ध्वज से पाट दिया गया है. अयोध्या में रामलल्ला के वापसी के बाद इस बार इसे और भव्य रूप मे मनाया जा रहा है. आयोजकों ने कहा कि यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पहली जनवरी कों मनाये जाने वाला नया साल पाश्चात्य सभ्यता कों दर्शता है जबकि सनातनी संस्कृति के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के तिथि में नव वर्ष कि…

Read More

जमशेदपुर : केबुल मुखी समाज गोलमुरी की ओर से आगामी 21 अप्रैल रविवार को शाम 5:30 बजे डीएस फ्लैट केबुल टाऊन गोलमुरी में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती को बड़े ही घूम-धाम से मानने का निर्णय लिया गया है. जिसमें बाबा साहेब के सम्मान में 2100 दिए जलाए जाएंगें एवं आतिशबाजी भी की जाएगी यह जानकारी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मुखी द्वारा एक ‘प्रेस वार्ता “में’ दिया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों से अपील किया की इस जयंती समारोह में सपरिवार शामिल होकर इसे सफल बनाएँ. प्रेस वार्ता में…

Read More

जमशेदपुर : श्री राम सेना की ओर से टेल्को छऊ नृत्य, छत्तीसगढ़ का मशहूर सिंह राम मंदिर से विशाल नववर्ष शोभायात्रा 8 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल होंगे और टेल्को क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद राम भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया जाएगा। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण केंद्र बाजा, आकर्षक झांकी, विद्वान पूरोहितों द्वारा महाआरती होगी। यह जानकारी श्रीराम सेना के संस्थापक सह महामंत्री सोनू सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस शोभा यात्रा में शहर के प्रत्येक क्षेत्रों से करीब 10 हजार से अधिक राम भक्त शामिल होंगे।

Read More

पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत गोयलकाटा पंचायत के सारंगडीह टोला के ट्रांसफार्मर का फ्यूज विगत एक हफ्ते से खराब हो के पड़ा हुआ था. उसके बाद ग्रामीणों ने बिभागीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. जानकारी देने के एक सप्ताह पश्चात भी विभाग की तरफ से कोई पहल नही किया गया. विभाग की उदासीनता को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी टीम कुणाल के सदस्यो को दी. टीम कुणाल के सदस्यो ने पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को इस विषय पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. कुणाल षाडंगी ने इस पर त्वरित पहल करते हुए 12 घण्टे अंदर ग्रामवासियों को खराब पड़े ट्रांसफार्मर…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर और सरायकेला जिला को जोड़ने वाले आदित्यपुर टोल प्लाजा में जांच के दौरान एक KIA कार से लगभग 22 लाख 30 हजार 820 रुपए बरामद किया गया. जहा थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप चेकिंग लगाया. इसी दौरान एक काले रंग के एसयूवी को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त धनराशि बरामद की की गई. जिसे विधिवत जप्त करते हुए विभाग को सूचित कर दिया गया है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि…

Read More

रांची : राजद ने पलामू संसदीय सीट से ममता भुइयां को उम्मीदवार बना दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता भुइयां को पार्टी का चुनाव चिह्न भी दे दिया है. हालांकि, इंडिया गठबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. राजद के नेता व कार्यकर्ता श्रीमती भुइयां की नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. श्रीमती भुइयां झारखंड के पूर्व मंत्री व जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां की पत्नी हैं. पलामू में श्रीमती भुइयां के सामने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व डीजीपी बीडी राम होंगे. इधर, इंडिया गठबंधन में पलामू व…

Read More

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में शुक्रवार की रात 11.30 ब्राउन शुगर बेचने का विरोध करने पर मोहम्मद अफजल को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गली गले में फंसी है। घायल को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। फायरिंग करने का आरोप ब्राउन शुगर बेचने वाले मोहम्मद हसन और उसके भाई तील्ली व मन्ना पर लगाया है। सभी गरीब।नवाज कॉलोनी के रहने वाले हैं। घटना के बाद काफी संख्या में परिवार व बस्ती के लोग टीएमएच पहुंच गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से मोहम्मद अफजल बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने…

Read More

जमशेदपुर : प्रशासन की एक टीम ने घाघीडीह केंद्रीय कारा में रात 10.30 बजे से छापामारी शुरू की है. छापामारी देर रात तक जारी रही. पिछले दो दिनों के दौरान शहर में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस को लीड मिली थी कि जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर के अपने गुर्गों के संपर्क में है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं. इसके बाद छापामारी की योजना डीसी अनन्य मित्तल व एसएसपी किशोर कौशल ने बनाई थी. देर रात सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम अनंत कुमार व एसडीओ पारूल सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारी व करीब…

Read More

हिंदू-नववर्ष-2024 : श्री राम सेना के संस्थापक व सदस्यों ने हिंदू नववर्ष को लेकर पूर्व आयकर आयुक्त विजय सिंह से की मुलाकात… विजय सिंह ने बढ़चढ़ कर सहयोग का दिलाया भरोसा…

Read More