Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को सेना को ले जा रही स्पेशल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस स्पेशल ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर-नरकटियागंज के बीच बगहा रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटना के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलने के बाद रेलवे और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेना के जवानों ने पूरी तरह से…
जमशेदपुर : जिन लोगों ने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है उन लोगों के लिए जरूरी खबर है फ्री आधार कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख 14 मार्च की बजाय एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 जून 2024 तक कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से उन लोगों को मौका मिलेगा जिन्होंने पिछले 10 साल से आधार अपडेट नहीं कराया है।अब आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ 14 जून तक फ्री में अपडेट किया जा सकता है, साथ ही नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल्स भी अपडेट की जा सकती है।आजकल ज्यादातर भारतीय आधार…
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर जनता मार्केट के पास के रहने।वाले महेंद्र झा के किचन में गैस सिलिंडर में आग लगने से।करीब चार लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये. इस।दौरान महेंद्र झा का चेहरा भी झुलस गया. सूचना मिलने पर।दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था। https://youtu.be/a_g3MzNkpuU घटना मंगलवार दोपहर।करीब एक बजे की है. महेंद्र झा ने बताया कि दोपहर में वे कुछ काम के आग लगने से किचन जलकर राख, इनसेट में झुलसे मकान मालिक. लिए किचन में गये. उसके बाद गैस ऑन करने के लिए…
सरायकेला: आदित्यपुर 2 कॉलोनी निवासी चार युवकों के चांडिल एनएच- 33 कंदरबेड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को शवो का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच 4 शवो के कॉलोनी में पहुंचने पर मातमी सन्नाटा पसर गया। सोमवार शाम तकरीबन 4:30 बजे रांची- टाटा नेशनल हाईवे- 33 के कंदरबेड़ा में जोरदार सड़क हादसे में आदित्यपुर दो कॉलोनी के चार युवक बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल ,रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई थी, घटना के बाद मंगलवार…
जमशेदपुर : सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85 वीं वार्षिकोत्सव दिवस पुरे जोश एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच (म0प्र0) क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी. स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 28/12/1949 को इस बल का नाम केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल कर दिया गया. आज इस बल के गौरवशाली इतिहास के 85वॉ वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस पावन अवसर पर 106 वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल के कमाण्डेन्ट डॉ॰ निशीत कुमार ने बल के सभी वरिष्ट अधिकारियों की ओर से…
जमशेदपुर : मंगलवार को टी आर एफ गाड़ाबासा में महावीर मंदिर में एक बैठक हुई, जिसमे सर्वसम्मति से महेश सिंह को श्री पंचजूना अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बनाया गया, वही कोषाध्यक्ष के रूप में राहुल प्रजापति को दायित्व मिला उक्त बैठक में लाइसेंसी समरेश सिंह ने बताया की रामनवमी झंडा जुलूस हेतु नई कमिटी का विस्तार किया गया है जिसमे सर्वसम्मति से महेश सिंह के नेतृत्व में अखाड़ा समिति अपने पारंपरिक और धूम धाम तरीके से झंडा निकालने का निर्णय लिया है कमेटी में संरक्षक के रूप में कमलेश सिंह, और मनोज शर्मा को बनाया गया के साथ साथ और…
जमशेदपुर : सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85 वीं वार्षिकोत्सव दिवस पुरे जोश एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच (म0प्र0) क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी. स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 28/12/1949 को इस बल का नाम केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल कर दिया गया. आज इस बल के गौरवशाली इतिहास के 85वॉ वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस पावन अवसर पर 106 वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल के कमाण्डेन्ट डॉ॰ निशीत कुमार ने बल के सभी वरिष्ट अधिकारियों की ओर से…
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन के द्वारा विधायक पद से और झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की खबर है. इस खबर से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है और चंपई सोरेन सरकार के खिलाफ खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. इसका वजह बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल में चंपई सोरेन के नेतृत्व की सरकार में विधायक सीता सोरेन को मंत्री पद नहीं मिली है. जबकि सरकार गठन के पूर्व बागी विधायकों में वह भी शामिल थी जिन्हें किसी…
जमशेदपुर : रविवार की सुबह से ही एक जंगली तेंदुए के इंडस्ट्रियल एरिया में देखे जाने के बाद से उद्यमियों में जहां भय का माहौल है, वहीं वन विभाग तेंदुए को अबतक रेस्क्यू कर पाने में विफल साबित हुई है. इधर सोमवार को भी तेंदुआ के बेबको मोटर्स और खोंसला इंजीनियरिंग में देखा गया है. जहां दिनभर वन विभाग की टीम और कोलकाता से पहुंचे एक्सपर्ट तेंदुआ को ढूंढने में लगी रही, मगर उसका सुराग नहीं मिला. इधर तेंदुआ को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है. कहीं से तेंदुआ के रेल से कटने की अफवाह फैलती रही तो…