Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
पटमदा : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सांसद निधि से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास रविवार को भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, प्रदीप कुमार महतो, महावीर महतो, शांतनु मुखर्जी व कृपासिंधू महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसमें मुख्य रूप से पटमदा प्रखंड की बिड़रा पंचायत अंतर्गत बिड़रा टोला डांगा तथा दगड़ीगोड़ा गांव में एक-एक ग्राम चौपाल का निर्माण। बोड़ाम प्रखंड के चामटा में सामुदायिक भवन का निर्माण, छोटाचिड़का में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य एवं बेलडीह गांव में ग्राम चौपाल का निर्माण कार्य शामिल हैं।
नई दिल्ली : 41 साल के यूसुफ पठान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दो-दो वर्ल्ड कप (2007 टी-20, 2011 वनडे वर्ल्ड कप) जीतने वाली चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अब वह पॉलिटिकल पिच पर छक्के-चौके उड़ाने की तैयारी में है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी नाम है, जो बहरामपुर सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं। यूसुफ पठान संघर्ष…
जमशेदपुर : अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मन्दिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी सरकार के प्रति आभार जताने और देशभर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के तीन युवा धावक दौड़कर 820 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे और अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करेंगे। https://youtu.be/oVlgthf7ihc युवा धावक सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह के इस जागरूकता दौड़ में उनके तीन मित्र क्रमशः अनुराग कुमार, पीयूष सोनी और मनीष कुमार झा सहयोगी की भूमिका में पूरे यात्रा में साथ चलेंगे. सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से यात्रा के…
जमशेदपुर : विगत रात टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीनगर निवासी कमाल अख्तर ने सरफराज उर्फ मंकी, दानीश अहमद, वसीम अली सहित तीन चार पर आरोप लगाते हुए टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. कमाल अख्तर ने शिकायत में लिखा है कि रविवार समय लगभग रात्रि 9:20 को मेरी इनोवा गाड़ी गाड़ी संख्या -WB-56P-4040 जो कि अहले हदीस मस्जिद के पास- खड़ी थी जो की सरफराज उर्फ मंकी, दानीश अहमद, वसीम अली उर्फ मंकी एवं अन्य तीन चार लोग मेरी गाड़ी का काँच तोड़ कर 10,000 हजार रूपया कुछ जरूरी कागजात निकाल लिया। इस घटना का फुटेज अहले हदीस मस्जिद…
जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने युवाओं में बढ़ते नशा पर चिंता जताते हुए कहा कि आज युवा नशा के दलदल में धंसते और फंसते जा रहें है. जिस वजह से समाज में इसका एक नकारात्मक मैसेज जा रहा है. जिससे समाज में आए दिन कई सारी घटनाएं बढ़ गई है. जिसका एक मात्र कारण नशा बनते जा रहा है. श्री जायसवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है. नशा छोड़ अपने सही रास्ते पर युवाओं को लौटने की जरूरत है. क्योंकि युवा हमारे देश के आने वाले भविष्य है. अगर अब युवा नहीं जागेंगे तो हमारा आने वाला…
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा : माननीय न्यायालय एडिशनल सेशन जज 2, जमशेदपुर या जादूगोड़ा थाना पर उपस्थित होने हेतु सूचना को लेकर इश्तिहार चस्पा किया गया. वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्त भीम कर्मकार, पिता स्व० मुन्ना कर्मकार पता बोनगोड़ा, थाना जादूगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के विरुद्ध पोटका थाना कांड संख्या 74/2018 धारा 25(1-B)A,26,1 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध धारा 82 द०प्र०स० के तहत इश्तेहार निर्गत किया गया है. जिसका तमिला दिनांक 08/03/2024 को उनके निवास स्थान पर किया गया है. कहाँ कि समाचार के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आप यथाशीघ्र…
जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत मधुसूदन बिहार सोसाइटी में दो दिन से बंद पड़े फ्लैट नंबर 404 फ्लैट में अकेले रहने वाले 75 वर्षीय पाठक का शव बरामद हुआ । सोसाइटी के रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में बताया कि उनके सोसाइटी के फ्लैट नंबर 404 विगत दो दिन से बंद पड़ा हुआ है फ्लैट के सुरक्षाकर्मी का कहना है कि फ्लैट में रहने वाले पाठक जी दो दिन से नजर नहीं आ रहे हैं दरवाजा पीटने तथा बेल बजने में कुछ आवाज भीतर से नहीं आ रही है पाठक जी उपरोक्त…
घाटशिला : समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डाॅ सुनीता देबदूत सोरेन द्वारा हरेक महीने रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क हेल्थ चेकअप सह जांच शिविर में फुलडुंगरी स्थित उनके आवास पर मरीजों को ईलाज किया गया। ब्रह्मानन्द अस्पताल के सर्जन डॉ देवदूत सोरेन ने मरीजों के देखा एवं परामर्श दिया. अभी सर्द – गर्म के कारण लोगों के बीच सर्दी जुकाम एवं वायरल फीवर बढ़ गया है, जिसके कारण बुखार के मरीज़ ज्यादा पाए गए lडॉ देवदूत सोरेन ने बावशीर,फीसटूला, हाइड्रोसील और कैंसर के मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श दिया। साथ ही साथ मरीजों की शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर की…