Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जौनपुर : जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक और कार की टक्कर में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में कराया जा रहा है। हादसा, जौनपुर के गौराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहा के पास शनिवार की रात करीब ढाई बजे हुआ। शनिवार की रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास…
बेंगलुरु: कर्नाटक में पुजारी द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बेंगलुरु के कुनिगल तालुक में विद्या चौडेश्वरी पीठ के पुजारी को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अश्लील वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक 20 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर विद्या चौडेश्वरी पीठ के बालमंजुनाथ महास्वामीजी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। पीड़िता का आरोप है कि वह 15 साल की उम्र में…
जमशेदपुर : टाटा से बक्सर तक सीधी ट्रेन चालू कराने में सांसद विद्युत वरण महतो के सराहनीय व सार्थक पहल किये जाने की खुशी में भोजपुरिया बेयार ने सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत किया। भोजपुरिया बेयार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में सांसद विद्युतवरण महतो को फूलों का माला एवं केसरिया अंग वस्त्र भेंटकर इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया । उधर सांसद से ट्रेन के परिचलन पर जहां खुशी जाहिर की गई वहीं यात्रा में लगने वाले 15 घंटे के समय को कम करने तथा समय सारिणी को यात्रियों के अनुकूल बनाने हेतु पहल करने…
जमशेदपुर : मानगो उलीडीह टैंक रोड में रहने वाले घनश्याम शर्मा के घर में पांच छः की संख्या में लड़कों ने जमकर पथराव किया भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लड़कों ने तब तक पथराव किया जब तक घर के बाहर रखा हुआ कार के साथ साथ घर के दरवाजे और खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हो गए। https://youtu.be/uMkB6mgs1Lk पथराव करने के दौरान बगल से पुलिस की गाड़ी पार हो रही थी पुलिस की गाड़ी देख लड़के कुछ सेकेंड के लिए साइड हट गए। पुलिस के जाते ही पुलिस के नाम से गाली और चुनौती देते हुए दोबारा जमकर पथराव किया…
मेरे भारत विरोधी मानसिकता ताकतों से आर पार की लड़ाई लड़नी होगी.. इस गंभीर विषय पर हर नमज़ी करेंगें आंदोलन जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान वा वन इंडिया फॉन्डेशन के संस्थापक ऑन सिद्दीकी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के इंदर लोक में नमाज़ अदा कर रहे नमाजियों को सजदों के हालत में लात मारकर गली गलौज करने वाले पुलिस अधिकारी के विरोध में जमशेदपुर साकची गोलचक्कर में पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट करते हुए बाबर खान ने कहा आज का भारत बहुत ही नाजुक दौर से गुज़र रहा है। शांति…
जमशेदपुर : भाजपा बारीडीह मंडल के द्वारा (शनिवार) को बागुन नगर में लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया गया कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्र सरकार से मिले योजनाओं की चर्चा कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करने हेतु समर्थन देना का अनुरोध किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह,सुशांत पांडा ,काजू शांडिल,कुमार अभिषेक,निर्मल सिंह,राजेश रजक,विजय साहू,रूपा देवी,मुक्ता नमाता,मीरा झा,कुमार विश्वजीत,कुश कुमार ,कुमार आशुतोष,अनिकेत रॉय, आरती यादव,सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत मुर्दा मैदान में शनिवार शाम अपराधियों ने निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो शाहिद पर फायरिंग कर दी. गोली शाहिद के सिर पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. शाहिद को टीएमएच रेफर करने को तैयारी चल रही है. सहकर्मियों ने बताया कि हसन को बिल्डिंग में वायरिंग का काम कर रहे थे. शाहिद बेसमेंट में एमसीबी गिराने गया था. इसी बाइक किसी ने उसे गोली…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत मुर्दा मैदान में शनिवार शाम अपराधियों ने निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो शाहिद पर फायरिंग कर दी. गोली शाहिद के सिर पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. शाहिद को टीएमएच रेफर करने को तैयारी चल रही है. सहकर्मियों ने बताया कि हसन को बिल्डिंग में वायरिंग का काम कर रहे थे. शाहिद बेसमेंट में एमसीबी गिराने गया था. इसी बाइक किसी ने उसे गोली…
पटमदा : बिड़रा गांव में फुल पोखरा तालाब का पानी सूख जाने से गांव वाले को नहाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, गांव वाले को कहना है कि फुल पोखरा तालाब के नीचे और एक तालाब है उस तालाब को तालाब मलिक ने घेराबंदी कर दिया है, इसके कारण गांव के महिलाएं और भी परेशान में पड़ गए ,इसी विषय को लेकर ग्राम प्रधान विकास महतो की अध्यक्षता में 1 ग्राम सभा बुलाया गया, इस ग्राम सभा में जिला परिषद खगेन महतो , मुखिया, उप मुखिया ,ग्राम प्रधान ,तालाब मालिक, एवं गांव के पब्लिक, इन सभी…
पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदीडीह पुल की रेलिंग में टकराकर एक तेज रफ्तार बाइक शुक्रवार की रात करीब सवा 10 बजे पुल के नीचे जा घुसी। इस दौरान घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि देर रात अस्पताल ले जाते वक्त तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मुचीडीह डूंगरी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित मेला से एक ही बाइक पर तीन युवक मुदीडीह लौट रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा घुसा।…