Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदीडीह पुल की रेलिंग में टकराकर एक तेज रफ्तार बाइक शुक्रवार की रात करीब सवा 10 बजे पुल के नीचे जा घुसी। इस दौरान घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि देर रात अस्पताल ले जाते वक्त तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मुचीडीह डूंगरी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित मेला से एक ही बाइक पर तीन युवक मुदीडीह लौट रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा घुसा।…
जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने शहर में बढ़ती आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज कल लोग बात बात में मौत को गले लगा रहें है. जो काफी चिंतनीय व पीड़ादायक है. इस आत्महत्या की कड़ी की रोकथाम के लिए एकजुट होकर समाज में मुहिम चलाने की सख्त आवश्यकता है. इस मुहिम में सामाजिक लोगों को और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा. श्री जायसवाल ने कहा कि इसके लिए में हमेशा मदद के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अगर मेरे इस पहल से अगर किसी की भी जान बच जाए और किसी का…
जमशेदपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष बनाएं जाने पर नौशाद खान को चाय पे चर्चा ग्रुप के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. नौशाद खान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करने में अल्पसंख्यक समुदाय का भी भरपूर योगदान रहेगा तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष मो. निसार अहमद एवं भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह ने जो मुझ पर विश्वास जताते हुए नई जिम्मेवारी सौंपी है। उसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व…
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया प्रखंड के कोई गांव में सांसद निधि से निर्मित ग्रामीणों की मांग से अपने सांसद निधि से स्वीकृति दी और आज गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत के मुखिया, ग्रामीणों तथा भाजपा कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति में👉 चाकुलिया प्रखंड के खांड़बांधा गांव में 500 फीट PCC सड़क निर्माण।👉 बहादुरपुर गांव में डीप बोरिंग।👉 जीरापाड़ा गांव में ग्राम चौपाल।👉 सिमदी गांव में 500 फीट PCC पथ निर्माण।👉 कुम्हारिशोल गांव में रिंग कुंआ का निर्माण।👉बीरदोह में बासन्ती मंदिर शेड निर्माण।👉 बिहारीपुर में ग्राम चौपाल निर्माण।👉 चाकुलिया नगर पंचायत अंर्तगत नागानल कॉलोनी में ग्राम चौपाल निमार्ण।निर्माण कार्य…
जमशेदपुर : ASI समेत चार पुलिसकर्मियों की एसपी ने छुट्टी कर दी है। बिजली कर्मचारी व आमजन से दुर्व्यवहार और अभद्रता मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने ASI समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत एसएसपी को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिये थे। दरअसल 4 मार्च घटी एक घटना में पीसीआर 18 में तैनात एएसआई ओम प्रकाश सिंह द्वारा गोलमुरी आरडीटाटा चौक के पास जुस्को के बिजली कर्मचारी औरआम जनता से अभद्र व्यवहार किया गया था। वहीं 5 मार्च को एक अन्य मामले में गालूडीह के बघुड़िया पंचायत के…
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले 35 वर्षीय पी राजू शाम लगभग 3:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वह किराए के मकान में रहता था उसकी मां कल्पना टाटा स्टील में प्राइवेट कंपनी के अंदर में काम कर रही थी बस्ती वासियों ने उन्हें खबर किया कल्पना जब घर लौटी तो देखा कि पुलिस वाले बेटे के शव को लेकर जा रहे हैं कल्पना ने पुलिस के सामने कहा कि उसकी पत्नी मायके गई है. उसे आने दिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी सीधे शव को अंत परीक्षण हेतु एमजीएम…
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा साउथ गेट में कंटेनर की टक्कर से।गुरुवार को राहरगोड़ा निवासी बीबीजी के सीनियर सुपरवाइजर मनोज कुमार की मौत हो गयी थी. इस मामले में ठेका कंपनी बीबीजी द्वारा मृतक की पत्नी को 15 लाख रुपये देने का भरोसा दिया, इसके अलावा मृतक की पत्नी को हर माह मनोज कुमार को मिलने वाला वेतन मिलता रहेगा. बीवीजी कंपनी के मैनेजर राजू कुमार ने तीन चेक।परिवार को दिया. शुक्रवार को मृतक के घर के पास. स्थानीय लोग और परिवार वालों ने कंपनी के पदाधिकारी से मुआवजा को लेकर वार्ता की. जिसमें 15 लाख रुपये पर सहमति बनी. दूसरी ओर,…
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी तट पर महाशिवरात्रि पर आस्था का महासंगम देखने को मिला. वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर दूसरी बार दोमुहानी में सुवर्णरेखा आरती की गई. पांच सौ दीपों के साथ पूरे भक्तिपूर्ण माहौल में हजारों भक्त संध्या आरती में शामिल हुए. आरती तय समय से डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन शाम 4 बजे से आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जगह-जगह कैमरे लगाए गए थे. ड्रोन से नजर रखी की जा रही है. काशी के असि घाट के पुरोहितों ने महाआरती कराई. 28 फीट के आदि शिव की…
जमशेदपुर : श्री राम सेना के संस्थापक व समाजसेवी दिग्विजय सिंह का जन्मदिन बारद्वारी ओल्ड एज होम “वृद्धा आश्रम” आशीर्वाद भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आपके बताते चलें कि हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन दिग्विजय सिंह का जन्मदिन ओल्ड एज होम में मनाया जाता है। लगाया गया स्वास्थ्य जांच कैंप… श्री राम सेना की तरफ से दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर ओल्ड एज होम में रह रहें सभी बुजुर्गों के लिए मेडिकल जांच का व्यवस्था कराया गया. सबसे पहले ओल्ड एज होम में रह रहें सभी बुजुर्गों का मेडिकल जांच कराया गया. सभी के स्वास्थ्य जांच के…
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। https://twitter.com/ani_digital/status/1765950380834197905/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1765950380834197905%7Ctwgr%5E65eae118bb92edeac01fd3e3c6b448c05d3f7b06%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hpbl.co.in%2Flpg-price-pm-modis-big-announcement-on-womens-day-reduced-the-price-of-lpg-cylinder-know-how-much-it-will-cost-now-cooking-gas%2F