Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : बजरंग सेवा के धर्मवीर महतो ने गणिनाथ पार्टी क्लब के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गणिनाथ मंदिर क्लब के सामने में टाटा स्टील के दोनों क्वाटर के खाली जगहों को बॉस लगाकर अवैध कब्जा किया गया है. जो सरासर गलत है। धर्मवीर महतो ने कहा कि कुछ दिनों से एक गरीब बेसहाय अपने परिवार पोषण के लिए एक व्यक्ति ने एक टेबल लगा कर आयरन करता था जो कि वहां बस्ती के लोग मिलकर वहां लगवाया था। लेकिन असामजिक तत्वों ने वो अपना कब्जा बताकर उसे गरीब बेसहाय को हटाना चाहता है. और उस टाटा…
जमशेदपुर : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत गोविंदपुर, गदरा, सरजमदा, हळूदबानी और परसुडीह में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। ठेकेदार एजेंसी GEMENI ENTERPRISE ने अगले आदेश तक जल सप्लाई बंद कर दी है। एजेंसी के संचालक अरुण सिंह के अनुसार, उन्हें पिछले 11 महीनों से बकाया भुगतान नहीं मिला है, जिससे योजना को आगे जारी रखना असंभव हो गया है। उन्होंने इस बारे में पीएचईडी विभाग को पत्र भेजा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पानी बंद होने से लगभग 60,000 की आबादी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने विभाग की अनदेखी पर…
जमशेदपुर : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सरायकेला के चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित कर दिया है. डीजीपी ने बताया कि सीआईडी की रिपोर्ट के बाद चांडिल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि डीजीपी ने पहले ही पुलिसकर्मियों द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने सभी जिलों के थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को जनता के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी किए थे।
जमशेदपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश सचिव बृजमोहन सिंह ने विधायक जयराम के द्वारा रांची के मीडियाकर्मियों के साथ किए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. बृजमोहन सिंह ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता हैं. और लोकतंत्र की रक्षा में इनकी अहम भूमिका होती है। उनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार उनकी कम सूझ बूझ और पहली बार विधायक बनने के गुमान को दर्शाता है. लोकतंत्र में ऐसे अपरिपक्व जनप्रतिनिधि का कोई स्थान नहीं है, यही रवैया रहा तो अगली बार राज्य की जनता उन्हें कड़ी सबक सिखाएगी।
जमशेदपुर : झारखंड में शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पश्चिम से आ रही सर्द हवाओं के प्रभाव से झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिले शीतलहर की चपेट में हैं. आने वाले दिनों में झारखंड के 9 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान यानी 2.5℃ रांची के नामकुम इलाके में दर्ज किया गया है. उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही पछुआ हवाओं के प्रभाव से रांची में कड़ाके की ठंड पड़ रही…
रांची : रांची पुलिस द्वारा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के कन्या स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़खानी एंव अश्लील हरकत करने वाले आरोपी मो० फिरोज अली को पुलिस ने लोअर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. एवं घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. उसके गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कारवाई में जुट गई है। https://youtu.be/QW39x9WKHQI?si=9TCDuvj_nThjgIr0
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के 4 बजे के आसपास अंधाधुंध फायरिंग की गई. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके से पुलिस ने तीन खोखा और एक पिलेट को जप्त किया है। सलमान की मां पुलिस विभाग में तैनात है. सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के 4 बजे अचानक उन लोगों ने गोली की आवाज सुनी और जब घर से बाहर निकल कर देखा तो एक कार से लोग भागते हुए दिखाई दिए। अरमान ने बताया कि उसकी मां छुट्टी से आई…
जमशेदपुर : चर्चित समाजसेवी चंदन यादव की मां का आज तड़के सुबह 5:00 बजे टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया. आपको बताते चलें कि उनकी मां लबे अरसे से कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रही थी. उनकी अंतिम यात्रा कल सोमवार दिनांक 16 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे चंदन यादव के निवास स्थान काशीडीह पांच नंबर लाइन से मानगो स्वर्णरेखा घाट के लिए प्रस्थान करेगी. उनके निधन से पूरा परिवार का माहौल गमगीन हो गया है।
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को 15वीं वित्त आयोग की राशि से 3 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक की लागत से क्रियान्वित होने वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में साकची, साना काॅम्प्लक्स से धालभूम क्लब तक, साकची हाई स्कूल से जेल चौक तक, अग्रसेन भवन से पुराना कोर्ट के गेट के पास तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन तथा सोनारी एयरपोर्ट से रामनगर चौक तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्लाॅक अधिष्ठापन एवं बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज से हिंद क्लब होते हुए शास्त्रीनगर मुख्य सड़क तक, धोबी घाट से रामदास भट्टा होते हुए…
रांची : राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं की आबरू पर हाथ डालने के मामले में CM हेमंत सोरेन के आदेश के बाद रांची पुलिस रेस हो गयी है। आज यानी शनिवार को IG अखिलेश झा, DIG अनूप बिरथरे और SSP चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। साथ ही रांची पुलिस ने उस संदेही गुनहगार की तस्वीर और नाम-पता जारी कर दिया है। उसका नाम मो फिरोज अली बताया गया। वह हिंदपढ़ी के नाला रोड गली नंबर आठ का रहने वाला है। पुलिस ने उसे ढूंढने वाले को…