Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
JAMSHEDPUR : झारखंड सरकार के अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में लाभुवको को स्वीकृति पत्र सौंपी। प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिला के लगभग 25हज़ार लाभुक शामिल हुए। जिन्हें 3 कमरे एक किचन और एक शौचालय वाली आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया ।इस समारोह में मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री,तीनों जिले के विधायक और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दे कि इस योजना के लिए 90000 लाभुकों…
जमशेदपुर : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की झारखंड प्रदेश में सबसे ज्यादा लूट हेमंत सरकार में हुई है और जब ईडी पीछे पड़ी तो आदिवासी बोल झारखंडी जन मानस को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे है और वर्तमान झामुमो सरकार भी कर रही है जिसे इस पूरे प्रदेश की जनता देख भी रही है और समझ भी रही है क्योंकि बगैर साक्ष्य ईडी कभी कारवाई नही करती है ,खासकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी द्वारा हेमंत सोरेन के बचाव में केंद्र सरकार की साजिश करार करना हास्यास्पद प्रतीत होता है , बल्कि पूरे प्रदेश…
RANCHI : राज्य के 2703 अवर निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. 3 वर्षों या उससे ज़्यादा अवधि से एक ही ज़िलों में जमे एसआई का दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुआ. निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार तबादला किया गया है. राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। देखें लिस्ट jhp_si_transfer_order_letter_105_p_08022024 (1)Download
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन रोड स्थित होटल स्काई लार्क के चौथे तल्ले से एक कर्मचारी ने छलांग लगा दी. नीचे गिरते साथ कर्मचारी कार्तिक कुमार की मृत्यु हो गई. जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. जादूगोड़ा निवासी कार्तिक पात्रों स्टेशन रोड स्थित होटल स्काई लार्क में कार्य करता था. शुक्रवार को सभी कर्मचारी जब अपने अपने काम मे व्यस्त थे तभी मौका पाकर कार्तिक होटल के चौथे तल्ले पर गया और वहां से…
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दीवार लेखन किया जा रहा है मोदी सरकार का स्लोगन और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल फूल का दीवार लेखन कार्य 15 जनवरी से शुरू किया गया है। *गांव चलो अभियान के तहत भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन के नेतृत्व में घाटशिला विधानसभा के मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत बूथ संख्या 270,243,290 के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न टोलों में दीवार लेखन कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में भाजपा के नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदत्त सोरेन ने घाटशाला विधानसभा के अंतर्गत आदि कई गांव में दीवार लेखन करते…
नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब वह एनडीए के साथ ही रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि “बीच में दो बार इधर-उधर जरूर हो गए थे लेकिन अब कभी नहीं, फिर वही रहेंगे, अब इधर-उधर नही होंगे”। https://twitter.com/i/status/1755226647823835570
नैरोबी। केन्याई पंथ नेता पॉल मैकेंज़ी और 29 सहयोगियों पर मंगलवार को 191 बच्चों की हत्या का आरोप लगाया गया, जिनके शव जंगल में दफनाए गए बच्चों की तुलना में दोगुनी संख्या में पाए गए थे। सभी प्रतिवादियों ने तटीय शहर मालिंदी की एक अदालत के समक्ष लाए गए आरोपों से इनकार किया। एक संदिग्ध को मुकदमा चलाने के लिए मानसिक रूप से अयोग्य पाया गया। https://twitter.com/ani_digital/status/1755219355388834231/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1755219355388834231%7Ctwgr%5E7748f267e33e66742b52c8aad3d936adfe530a88%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fworld%2Fpsycho-killer-who-murdered-191-children-arrested-1240859 अभियोजकों का कहना है कि मैकेंज़ी ने अपने अनुयायियों को खुद को और अपने बच्चों को भूखा रखकर मारने का आदेश दिया ताकि वे दुनिया खत्म होने से पहले स्वर्ग जा सकें, जो…
एजेंसी : पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ। इस दौरान 30 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है और 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं. विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में खानोजई क्षेत्र स्थित निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ। पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 12 लोग मारे गए…
बिजनस : एशियाई बाजारों में तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर सूचकांक बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुले। सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 288 अंक या 0.40% बढ़कर 72,474 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 96 अंक या 0.44% की बढ़त के साथ 22,025 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 से 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। वहीं पावर ग्रिड, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।…
खैरागढ़। वन मंडल खैरागढ़ में वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वन मंडल खैरागढ़ एवं वन मंडल कवर्धा के साथ मिलकर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद ने की है. तीनों आरोपियों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोंचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार वन मंडल खैरागढ़ के…