Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
नैरोबी। केन्याई पंथ नेता पॉल मैकेंज़ी और 29 सहयोगियों पर मंगलवार को 191 बच्चों की हत्या का आरोप लगाया गया, जिनके शव जंगल में दफनाए गए बच्चों की तुलना में दोगुनी संख्या में पाए गए थे। सभी प्रतिवादियों ने तटीय शहर मालिंदी की एक अदालत के समक्ष लाए गए आरोपों से इनकार किया। एक संदिग्ध को मुकदमा चलाने के लिए मानसिक रूप से अयोग्य पाया गया। https://twitter.com/ani_digital/status/1755219355388834231/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1755219355388834231%7Ctwgr%5E7748f267e33e66742b52c8aad3d936adfe530a88%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fworld%2Fpsycho-killer-who-murdered-191-children-arrested-1240859 अभियोजकों का कहना है कि मैकेंज़ी ने अपने अनुयायियों को खुद को और अपने बच्चों को भूखा रखकर मारने का आदेश दिया ताकि वे दुनिया खत्म होने से पहले स्वर्ग जा सकें, जो…
एजेंसी : पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ। इस दौरान 30 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है और 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं. विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में खानोजई क्षेत्र स्थित निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ। पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 12 लोग मारे गए…
बिजनस : एशियाई बाजारों में तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर सूचकांक बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुले। सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 288 अंक या 0.40% बढ़कर 72,474 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 96 अंक या 0.44% की बढ़त के साथ 22,025 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 से 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। वहीं पावर ग्रिड, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।…
खैरागढ़। वन मंडल खैरागढ़ में वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वन मंडल खैरागढ़ एवं वन मंडल कवर्धा के साथ मिलकर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद ने की है. तीनों आरोपियों को वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोंचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार वन मंडल खैरागढ़ के…
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम माननीय विधायक सरयू राय द्वारा किया जा रहा है।चार वर्ष में दो वर्ष कोरोना में बीत गई. उस दौरान भी घर घर में पका हुआ भोजन पहुंचाने का काम भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया,जब जमशेदपुर के कई नेता घरों से अपने जान के भय से बाहर नहीं निकले. पूर्वी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है,उपेक्षित पड़े वैसे इलाके जहां पीने को पानी तक नहीं था आज उसकी पहल हो चुकी है भुइयाडीह…
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनित जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के वरीय नेताओं सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. भाजपा जिला कार्यालय में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने चिंटू सिंह के नेतृत्व में पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत किया. मौके पर चिंटू सिंह ने तलवार, भगवा पगड़ी और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया. वहीं शुभकामना स्वरूप नवमनोनित भाजपा जिलाध्यक्ष को श्रीराम दरबार की आकर्षक छविचित्र भेंट कर सफ़ल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामना दी गई. जिलाध्यक्ष भी अभिनंदन से प्रफ्फुलित दिखें. उन्होंने युवा पार्टी…
● पांच सदस्यीय पुरोहितों ने स्वस्ति वाचन कर कराया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा का कार्यालय प्रवेश, गुंजन यादव ने जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर सुधांशु ओझा को कराया आसीन। जमशेदपुर। सुधांशु ओझा ने भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष पद पर बुधवार को भारतीय संस्कृति एवं सनातन रीति रिवाज से पदभार ग्रहण किया। साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में निवर्तमान जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा को विधिवत पदभार ग्रहण कराया। समारोह में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत…
JAMSHEDPUR : साकची पुराना करीम टॉकीज के पास से टाटा स्टील ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में दुलाल चंद्र प्रमाणिक की पुरानी दुकान को तोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि यह गुमटी 40 साल पुरानी थी. दुलाल चंद्र प्रमाणिक का कहना है कि उनकी दुकान में समान था. जो बर्बाद हो इनको लोगो ने फोन करके बताया की उनकी गुमटी को तोड़ दिया गया है. उनका कहना था कि गुमटी तोड़ने से पहले किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई।
https://youtu.be/GNvTMLsOB30 गुजरात : गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय के लोगों को उकासने के प्रयास में गिरफ्तार मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में भी एक केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस उनको मुंबई से दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। https://youtu.be/GNvTMLsOB30 भड़काऊ भाषण देने के आरोपी मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात के जूनागढ़ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद कच्छ जिले में भी उनके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है. दोनों जगहों पर भड़काऊ भाषण…
RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल को नियुक्त किया गया है. वे सरायकेला खरसवां जिले के आदित्यपुर मांझी टोला के रहने वाले हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि यह पद गैर संवर्गीय होगा तथा पदधारक का कार्यकाल मुख्यमंत्री की इच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल तक ही सीमित रहेगा. धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव की जगह लेंगे।