Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
प्रतिनिधि जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कानिकोला जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से सफेद पत्थर का काला कारोबार किया जा रहा है. लगातार वन भूमि से सफेद पत्थर का खनन जेसीबी के द्वारा कर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से उठाकर क्रेशर और जमशेदपुर भेजा जा रहा है. जिसमें वन विभाग की भी मिलीभगत का आरोप लग रहा है. वन विभाग और माफियाओं की मिलीभगत से वन को उजाडा जा रहा है. इसी क्षेत्र में लगातार पेड़ भी कटाई भी जोर शोर से हो रही है. अब पत्थर का खनन भी काफी दिनों से यहां हो रहा है. कई बार ग्रामीणों…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के डोबो में शिवा महापुराण कथा यज्ञ का भव्य रूप से आयोजन हो रहा है. और दिए हुए समयनुसार आज दोपहर से कथा का शुभारंभ हो गया है. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान 3 महिलाएं बेहोश हो गईं. एक-एक कर 3 महिलाओं के बेहोश हो जाने से कथा सुनने आये लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। https://youtu.be/i1WPfXQ4AtY यह कथा कई मामलों को लेकर चर्चा में है. बताया जा रहा है कि कथा से एक दिन पहले झारखंड के विभिन्न जिलों से महिलाएं पहुंच गई थीं. उन्होंने टेंट में जगह भी ले ली…
जमशेदपुर : बारादवारी का एक रिक्शा चालक जिसका नाम सुखराम बिरुवा हैं. वह रिक्शा चलाकर किसी तरह अपना भरण पोषण करता था. लेकिन कुछ दिनों से इस रिक्शा चालक के सामने एक विकट समस्या खड़ी हो गई. रिक्शा चालक सुखराम बिरुवा फेलेरिया जैसे बीमारी से ग्रस्त हो गया. उसके बाद ठंड में आग तापने के दौरान उसके ऊपर जलता हुआ लकड़ी गिर गया था. जिससे उसका पैर बुरी तरह जल चुका था. इसे लेकर सुखराम बिरुवा की समस्या दिन दिन बढ़ती चली गई. और रिक्शा चालक मदद की आस में आस लगाए बस समय काट रहा था. लेकिन कहते हैं.…
https://youtu.be/i1WPfXQ4AtY जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे डोबो में पहली बार शिव महापुराण के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भाव कथा का आयोजन जमशेदपुर की संस्था त्रिकालदर्शी सेवा समिति के द्वारा डोबो स्थित काजू बागान में आज दोपहर दो बजे से शुरू होने जा रहा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. यहां करीब लाखों की संख्या में भक्तों को बैठाने एवं कथा का आनंद लेने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. आपको बताते चलें कि शुरुआती दिनों में सभी को पता चला कि यह कथा निशुल्क होगा जिसे सुनते ही सारे भक्तों में एक खुशी का…
जमशेदपुर : जोतोन् महिला समूह द्वारा जोहार महिला सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन तुरामडीह टावर ग्राउंड मैदान भव्य आयोजन किया. प्रतियोगिता आयोजित की गई-कैंडल रेस बालिका वर्ग 1-आरती मुन्डुइया 2-छोटी पुरती 3-नादा गुईया 4-सोनामुनी लेयांगीबालिका 100मि दौड़ 1-किरण सिरका 2-सुखमती कुंकल200मि दौड़ 1-डुमनी मार्डी 2-मुक्ता जोंकोगणित प्रतियोगिता 1-लक्ष्मी टुडू 2-श्रुति बेसराचिंत्रांकण प्रतियोगिता 1-पार्वती मुर्मू 2-प्रियंति पिंगुवाचॉकलेट प्रतियोगिता 1-श्रुति बेसरा 2-पार्वती मुर्मूकैंडल प्रतियोगिता महिला 1-छोटी पुरती 2-सोनामुनी लेयांगीघड़ा फोड़ प्रतियोगिता 1-गीता कुंटिया 2-सोनिया दिग्गी आदिवासी पारंपरिक खेलकीते गलंग 1-बानी सामड 2-सुमि दिग्गीजोनोओ गलंड 1-बानी सामड 2-सोनामुनी लेयांगीचिटकी पू: बईप्रतियोगिता 1-सुमि दिग्गी 2-मुनि चकीयाचाटु दिपिल 1-यमुना बिरुली 2-पूजा देवगम आदि प्रतियोगिता…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के छाया नगर मे बंद पड़ी एक टेंट हाउस की होडम में आज सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे शार्ट शर्किट से आग लग गई. आग की लपटे देख स्थानीय लोगो ने अग्निशामक को सूचित किया. मौक़े पर 2 अग्निशमन वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया. टेंट हाउस के मालिक प्रभात कुमार ने बताया की 50 से 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुवा है।
जमशेदपुर। आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में विजय संकल्प के साथ तैयारी में जुटी भाजपा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक रविवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के चित्रकूट सभागार में सम्पन्न हुई। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक जीतू चरण राम, सासंद विद्युत वरण महतो एवं जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू मुख्यरूप से शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष, विभिन्न अभियान के संयोजक एवं सह संयोजक के साथ लोकसभा विस्तारक मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के सांगठनिक कार्यों को गति देने एवं…
राजस्थान : SP की तेज रफ्तार कार ने इंजीनियर की जान ले ली। मामला राजस्थान के बालोतरा जिले की है। इंजीनियर का नाम किशोर सिह हैं। जानकारी के मुताबिक बालोतरा SP हरिशंकर की कार ने बाइक सवार आर्किटेक्ट इंजीनियर को टक्कर मार दी। जिससे वो 20 फीट उछलकर दूर जा गिरा। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के समय कार में SP हरिशंकर, गनर और ड्राइवर मौजूद थे। हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे जसोल थाना इलाके में बालोतरा- आसोतरा रोड माजीवाल गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसपी की कार 150 की स्पीड से…
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढाबासा चौक के समीप एक बुलेट सवार ने साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिससे की साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना में साइकिल और बुलेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बताते चलें कि बुलेट और साइकिल सवार दोनो स्टेशन से साकची की तरफ आ रहे थे. तभी गाढाबासा चौक के समीप बुलेट सवार ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार बुरी तरह…
JAMSHEDPUR : समाजसेवी रवि जायसवाल ने बर्मामाइंस मुखी बस्ती के सुरेश मुखी के आग्रह पर एक गरीब और जरूरतमंद परिवार को दर्शकर्म के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. आगे किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।