Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
नई दिल्ली : देश में सोने की तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक खुफिया जानकारी विकसित की और “करंट गुइओर मशीन” के रूप में घोषित “इलेक्ट्रिक करंट/पोटेंशियल मीटर” की सात खेपों को रोका, जो हांगकांग से आई थीं। विदेश डाकघर जांच करने पर, उक्त विद्युत मीटर क्रियाशील पाए गए, जिनमें वास्तविक पॉपुलेटेड सर्किट बोर्ड थे। हालाँकि, प्रारंभिक जांच में ये असामान्य रूप से भारी प्रतीत हुए। इन 56 विद्युत मीटरों के बाहरी आवरणों को काले रंग से रंगा गया था। इन कवरों के काले रंग को खुरचने पर स्टील जैसी…
रायपुर : राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें 3 लड़के एक घर में बलात प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है। घर में रहने वाले लोगों ने इस पूरे हादसे के वीडियो बनाया और वीडियो में 3 बदमाश खम्हारडीह इलाके के लोगों के घर में पथराव भी कर रहे है।
जमशेदपुर : मुसाबनी के बदिया में आज़ाद समाज पार्टी के द्वारा आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए और यहाँ के शोषित वंचित समाज को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, पर 23 साल गुज़रने के बाद भी उनके सपनों का झारखंड नही बन पाया, यहाँ के दलित आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम, ईसाई आज भी सरकार की सुविधाओं से वंचित है, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, कारोबार, सबका बुरा हाल है। आज़ाद समाज पार्टी झारखंड के माटी…
जमशेदपुर : आजसू नेता अप्पू तिवारी और भाजमो नेता संजीव आचार्य पर पिछले दिनों क्रमशः सिडगोड़ा एवं कदमा थाना क्षेत्रों में हुए हिंसक हमले के खिलाफ़ ब्राह्मण समाज में रोष है. रविवार शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मणवादी संगठनों से जुड़े लोगों का गोलमुरी जॉगर्स पार्क में जुटान हुआ। इस दौरान बीते 21 जनवरी को गोलमुरी आकाशदीप प्लाज़ा में अप्पू तिवारी एवं अन्य पर हिस्ट्रीशीटर दिबेश राज उर्फ़ राजा एवं उसके नशेड़ी गिरोह के सदस्यों द्वारा सुनियोजित हमला तथा कदमा निर्मल महतो गोलचक्कर के निकट संजीव आचार्य एवं उनके बच्चे पर हुए हिंसक हमले को ब्राह्मण समाज ने…
जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में देश के महान पुरुष दिगवंत लाला लाजपत राय के जंयती मनाई गई. इस अवसर शिक्षा संस्थान के संस्थापक जटाशंकर पांडे, शिक्षक वृंद, छात्र ने चित्र पट पर माल्यार्पण किया गया. संस्थापक जटाशंकर शंकर पाण्डेय ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. देश के स्वतंत्रता सेनानी में लाल बाल पाल में एक सिपाही थे. उनका जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ. उनके पंजाब केसरी के उपाधि मिली है।
जमशेदपुर : बिरसनगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 1 में गौतम सिंह राय के घर सात लाख रुपये के गहने की चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले किशोर को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी गया सोने का ज़ेवरात बरामद कर लिया है। https://youtu.be/AjqnqJ5lAmk सिटी एसएसपी ने बिरसानगर थाने में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो सामान बरामद हुआ है उसमें सोने के हार का एक सेट, सोने की छह चेन, 3 अंगूठी, एक मांगटीका, एक जोड़ा…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के ठीक सामने लोड ट्रेलर दो भाग हो गया. ट्रेलर अपने क्षमता के अनुसार माल लोड किया गया था लेकिन पुराना डाला होने के कारण बंपर आते ही दो भागों में टूटकर रोड पर बिखर गया। राहत की बात यह है कि किसी के भी जान माल की क्षति नहीं हुई है लेकिन आखिरकार बिना फिटनेस के रोड में इस तरह की ट्रेलर चलाना कहीं ना कहीं दूसरों की जान से खिलवाड़ के बराबर है. जिला प्रशासन ऐसे बड़े वाहनों पर शख्सियत कार्रवाई करते हुए फिटनेस चेक करें अथवा किसी भी ट्रेलर या बड़े…
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के लिए लगभग ढाई दशकों तक बतौर निजी सचिव योगदान देने वाले मनींद्र कुमार चौधरी जी के निधन की अप्रिय समाचार मिली है. आज सुबह मस्तिष्क आघात होने पर उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इलाज के क्रम में ही उन्हें हृदय आघात हुआ, जिसके पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस स्ताब्धकारी समाचार से समूचे भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आज का दिन बहुत दुखदायी है जब मै हॉस्पिटल में उनको देखने गया था तब उसी समय दो बार हृदय आघात की जानकारी डॉक्टरों…
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव के रूप में सन् 2000 से योगदान दे रहे मनींद्र कुमार चौधरी का आज टाटा मेन हॉस्पिटल में लगभग 3 बजे निधन हो गया, परिवार से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक होने पर प्रातः 3.30 बजे टीएमएच लाया गया था, स्थिति नाजुक होने के बाद भी सीसीयू में बेड उपबल्ध नही होने के कारण लाइफ सपोर्ट के सहारे रखा गया था, दबाव पड़ने पर सुबह 7.45 मिनट में एचडीयू में उनको शिफ्ट किया गया, डॉक्टर को टीमों ने जांच पड़ताल कर उनको अपनी निगरानी में देख भाल शुरू किया लेकिन…
जमशेदपुर : साल 2024 का पहला जैम स्ट्रीट शनिवार 27 जनवरी को टिनप्लेट गोलचक्कर से नीलडीह गोलचक्कर के बीच आयोजित हुई। साल के पहले जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर वासियों का उत्साह अलग मुकाम पर दिखा। जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे। इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। सेल विला भालुबासा जंबू टावर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान है। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था । इस…