Author: CHANAKYA SHAH

JAMSHEDPUR : मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 15 में बदमाशों की गोली से घायल टाइगर मोबाइल जवान का रामदेव महतो 35 ने देर शाम टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जवान के मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बताया जा रहा है कि टाइगर मोबाइल का जवान रामदेव महतो घटना के समय पहुंच गया था. इस बीच वह बदमाशों को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रहे थे. इस दौरान ही बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. इसी बीच एक सफलता पुलिस के लिए हाथ लगी है. तीन बदमाशों में से…

Read More

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उलीडीह टैंक रोड निवासी 38 वर्षीय राहुल दत्ता उर्फ बंटी ने आत्महत्या कर अपना जीवनलीला को समाप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि राहुल दत्ता शादीशुदा है. और उसका एक लड़का है. आज सुबह वह घर पर अकेला था. इसी दौरान उसके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ था. बहुत दिनों से कर्ज को लेकर वह तनाव में रहता था. हमेशा कर्ज को लेकर परेशान रहता था।

Read More

आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सुमित इंटरप्राइजेज में ठेकेदार महावीर महतो के वेतन संबंधित लंबित मामला का आज समाधान हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर महतो का सुमित इंटरप्राइजेज में ठेकेदारी चलता था परंतु विगत 2 महीना से कंपनी द्वारा ठेकेदार को वेतन नहीं दिया जा रहा था बार-बार गुजारिश करने के बावजूद भी कंपनी टालमटोल वाली नीति अपना रही थी इसके बाद महावीर महतो अखिल झारखंड श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह से गुहार लगाई इसके बाद जसबीर सिंह द्वारा तुरंत कंपनी प्रबंधन से बात कर इस मामले को समाधान कराया किया और ठेकेदार के लंबित…

Read More

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो 17 नंबर जवाहर नगर के पास बदमाशों ने एक युवक जिसका नाम टेंडा बताया जा रहा उसको गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक और टाइगर मोबाइल के जवान सहित कुल दो लोगों को गोली लगी है. फिलहाल युवक और टाइगर मोबाइल के जवान को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इलाज के दौरान टीएमएच में टेंडा नामक युवक को…

Read More

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो 17 नंबर जवाहर नगर के पास बदमाशों ने एक युवक जिसका नाम टेंडा बताया जा रहा उसको गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक और टाइगर मोबाइल के जवान सहित कुल दो लोगों को गोली लगी है. फिलहाल युवक और टाइगर मोबाइल के जवान को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। https://youtu.be/Btgse7SutBQ

Read More

“सुभेन्दु महतो की एक रिपोर्ट” पटमदा : देश भर में बे मौसम बरसात ने कोहराम मचाया हुआ है कहीं बाढ़ आया है तो कहीं तुफ़ान. ऐसा ही एक दृश्य पटमदा प्रखंड के आदर्श गांव बांगुड़दा से है. बारिश से इस प्रखंड के सभी गांव प्रभावित हो गए है. ये बे मौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आपको बताते चलें कि 6 महीने की मेहनत करने के बाद लगभग धान के फ़सल का काटने का काम जारी था वहीं ये बे मौसम बारिश ने सभी किसानों के मूंह से हंसी छीन ली. मालूम हो कि इस साल स-समय बारिश…

Read More

जमशेदपुर : सिद्धगोड़ा 28 नंबर चौक में पूरे ढोल नगाड़ा के बजा के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता संदीप मुखी, विष्णु नाग, संजय लोहरा, कन्हिया चौबे, बबलू मुखी, टेकेचंद दीप, विशाल महतो, रोशन कुमार, शेवाक लोहरा, रोहित नाग, अजीत लोहरा, इंदरजीत लोहरा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता माननीय बड़े भैया हेमंत सोरेन जी को जोरदार स्वागत किया।

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत एनएच 33 पर सिटी इन होटल के पास बुधवार देर रात झगड़ा सुलझाने गए इमरान अली पर अपराधियों ने गोली चला दी. अपराधियों ने मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इस घटना में इमरान के पैर में गोली लगी. घटना की जानकारी इमरान ने अपने साथियों को दी. इसके बाद इमरान के साथी मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इमरान मानगो बावनगोडा चौक का रहने वाला है और टेंट हाउस का…

Read More

डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र की कांटाशोल पंचायत स्थित बुटकोचा जंगल से बुधवार को पुलिस ने सड़ी- गली लाश बरामद की. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी संजीवन उरांव पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा।

Read More

जमशेदपुर : पोक्सो विशेष कोर्ट (एडीजे-5 न्यायाधीश के चोपड़ा) ने गोलमुरी थाना अंतर्गत पोक्सो एक्ट के आरोपी लखीकांत सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अजय राठौर मौजूद थे. आरोपी छह माह से अधिक समय से घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद था. आरोपी लखीकांत सिंह पर रिश्तेदार के पांच वर्षीय बच्ची को गलत इरादे से छूने का आरोप था।घटना गत वर्ष 13 जून 2022 की है।

Read More