Author: CHANAKYA SHAH

रूस : काला सागर क्षेत्र में रविवार को आए तूफान से रूस समेत कई देशों में जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई पेड़ उखड़ गए हैं। बिजली की लाइनें टूटने से पांच लाख से अधिक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कई यातायात दुर्घटनाएं भी हुईं। रूस ,रोमानिया, मोल्दोवा, बुल्गारिया और सर्बिया में हिमपात हुआ है। तूफान के कारण कीव में यूक्रेन का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो गया है। https://loktantrasavera.com/jamshedpur/breaking-the-secret-of-the-baghbeda-firing-revealed-through-cctv-three-arrested-opened-fire-at-his-own-house-to-trap-the-loan-shark-watch-video-%f0%9f%93%b8/ वहीं, रूस और यूक्रेन के तटीय इलाकों में बाढ़ आ गई। क्रीमिया के कई क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है। मास्को में लगभग 10 इंच तक…

Read More

रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठाने की बात पर ट्रैवल एजेंसी की लड़कियों और अन्य ड्राइवरों के बीच तीखी बहस हो गई. टेकअवे प्रतियोगिता थी। बात पहनने तक पहुंच गई. सोमवार की घटना में लड़कियों ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें मामले में फंसाने की धमकी दी। जब दूसरे ड्राइवर ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो लड़कियां नरम पड़ गई। लेकिन शोर नहीं रुका. लोग दूसरी एजेंसियों से बुकिंग रद्द कर अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे। https://loktantrasavera.com/jamshedpur/breaking-the-secret-of-the-baghbeda-firing-revealed-through-cctv-three-arrested-opened-fire-at-his-own-house-to-trap-the-loan-shark-watch-video-%f0%9f%93%b8/ हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को शहर के अन्य हिस्सों के लिए टैक्सी लेनी…

Read More

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानाक्षेत्र के लाल बिल्डिंग में पैसे के लेनदेन को लेकर रविवार की रात फायरिंग की घटना को हुई गोली महेंद्र पांडे के घर के अंदर दीवार पर हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने घटना की गुत्थी 24 घंटे में सुलझा दी है. इस मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र पांडेय के पुत्र अंजनी पांडेय, छपरहिया मुहल्ला निवासी राहुल सिंह और अभिषेक पांडेय उर्फ छोटू को हिरासत में लिया गया है. एक हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. पुलिस हथियार के लाइसेंस की जांच कर रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता…

Read More

जमशेदपुर : आदिवासी युवा अब जंगल में भी रोजगार तलाश रहे हैं. जंगल से जड़ी बूटी को एकत्रित कर दवा बन रहे हैं ताकि लोग स्वस्थ रहे. वैसे अभिषेक नामक युवक जो झारखंड का रहने वाला है लेकिन साउथ में जाकर प्रशिक्षण ली और अब 800 युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है. और वह भी जमशेदपुर आकर ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को जड़ी बूटी से दवा बनाने का गुण सीखा रहा है. वैसे यह युवा जिस दवा को तैयार कर करता है वह सबसे कारगर दवा बाल का है. गंजेपन को कम करना और बाल अगर झड़ रहा…

Read More

https://youtu.be/e4PQXSNSbQ8 जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जमशेदपुर वर्क्स कॉलेज के पास घाट के सीढ़ी में अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की खबर आसपास में पूरी आग की तरफ फेल गई. ऐसा प्रतित हो रहा है कि देर रात किसी ने इस युवक को मारकर उसे केरोसिन डालकर जलकर फेक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक कौन है खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है। https://youtu.be/e4PQXSNSbQ8

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले महेंद्र पांडे के घर पर रविवार देर रात फायरिंग की गई. हालांकि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. गोली महेंद्र पांडे के घर के अंदर दीवार पर जा लगी. हमलावरों ने महेंद्र पांडे के बेटे अंजनी पांडे के साथ मारपीट भी की है. घटना के बाद महेंद्र पांडे ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। 50 हजार रुपए लिया था उधार….…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित मंत्री बन्ना गुप्ता के बाहर नशे में धुत चार युवकों ने मंत्री के घर पर हंगामा किया और पथराव किया. इस घटना में शामिल चारों युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक चारों युवको को जेल नहीं भेजा गया है. बताया जाता है कि बीती रात करीब 2:00 बजे एक कार पर सवार होकर चार युवक आए और वहां पहले तो गाली गलौज और हंगामा करने लगे. इसके बाद इन लड़को ने नशे में मंत्री के घर पर पत्थर भी फेके और…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर विद्यापति नगर कुआं मैदान में सरस्वती पूजा के तैयारी को लेकर सभी मेंबर के साथ बैठक किए एवं अपने विचारों को दिए ज़िसमे से लड्डू पांडे, क्रांति सिंह, जॉनी मासी, अभिलाष गौड, सुशील श्रीवास्तव, टिंकू सिंह, नकुल मौर्य, दीपक कुमार, सुबोध कुमार, जय नारायण तिवारी, अनूप सिंह, कन्हैया चौबे, गंगा प्रसाद, पंकज मिश्रा, मुकेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, दीपक कुमार, विजय भगत, राकेश कुमार, अजीत लोहार, जितेन कुम्हार, रोहित लोहार, राहुल लोहार, बिरजू लोहार, संग्राम ससुराल, सिद्धार्थ कुमार, अर्जुन कुमार, सेवाक लोहार, सुजीत लोहार, इंदिरा लोहार, सूरज रविदास, राहुल नाग, महावीर कुमार, संजय लोहार, रूप सिंह, विष्णु नाग,…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर से देश भर के लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं. जांच के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल में तीन फेक इंस्टाग्राम आईडी और एक फेक व्हाट्सएप आईडी बरामद किया है. इन्हीं आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जाता था. गिरफ्तार सभी अरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष की…

Read More

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह के ए ब्लॉक में एक व्यक्ति की गुमटी में आग लग गई है. जिस व्यक्ति की गुमटी में आग लगी है. उसका नाम हैदर है. यह गुमटी इब्राहिम होटल के पास है. घटना की जानकारी मिलने पर टाटा स्टील का दमकल मौके पर पहुंचा और लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस आग से गुमटी में रखा सारा सामान जलकर…

Read More