Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घटना देवघर पंचायत स्थित गुलाटी पटाके की दुकान के सामने सुबह 7 बजे घटी. इस दुर्घटना में देवघर गांव निवासी चरण बेसरा (50) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर एमजीएम थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. सुबह 11 बजे तक लोगों के साथ वार्ता जारी थी, लेकिन मांगों पर…
छठ महापर्व में पार्षद डॉ परितोष का सेवा कार्य जारी..कृत्रिम छठ घाट निर्माण के साथ युद्ध स्तर पर साफ सफाई जारी जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा छठ व्रतधारी की सहूलियत को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर कृत्रिम छठ घाट निर्माण का कार्य जारी है. इस क्रम में कर्पूरी पार्क, वीर शिवाजी पार्क, एलआईजी चौक में कृत्रिम छठ घाट का निर्माण कराया गया। साथ ही साथ खखरीपड़ा छठ घाट जहां गंदगी का अंबार था उसमें साफ सफाई का कार्य जारी है। वीर शिवाजी पार्क, रांची रोड छठ घाट,हिंद बॉयज क्लब घाट,…
जमशेदपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ की संगीत चारों ओर सुनी जा सकती है. गीतों के कारण माहौल पूरी तरह से छठमय बन चुका है. हाट बाज़ार से लेकर फल और पूजा की दुकानें सज चुकी हैं. शुक्रवार को छठ गीत “टाटा के घाट” और “उगी हे सूरज देव” के पोस्टर का विधिवत लोकार्पण हुआ. दोनों ही गीतों को शहर ही उदीयमान पार्श्व गायिका शिवानी पंकज ने स्वर दिया है. शिवानी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर काशीनाथ सिंह की सुपुत्री है और जमशेदपुर कदमा की निवासी है. संगीत यूट्यूब पर भी लौंच हो चुकी है. अबतक हज़ारों लोगों ने देखा है…
https://youtu.be/xlrljN9-BiU जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अतर्गत इस्ट प्लांट बस्ती के में हुई गोली चालन की घटना में घायल युवक प्रवेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि प्रवेश कुमार को चूंकि गोली सीधे सिर में लगा था, इस कारण वह गंभीर रुप से घायल है। इस घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में सत्यनारायण गौड़ उर्फ सत्तू, हरेकृष्ण गौड़, मोहित गौड़ और सरदार शामिल है। पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सत्यनारायण गौड़ उर्फ सत्तू का बेटा मोहित कुमार तेजी से गाड़ी चला रहा था। पड़ोसियों…
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर थाना अंतर्गत धुंआ कॉलोनी से सटे कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में एक शव बरामद मिली है. कुत्तों ने शव के सिर और पैर को बुरी तरह से नोच खाया है. स्थानीय लोगों की आशंका है कि शव बबलू पिंगुआ की है, जो दीपावली की रात से गुमशुदा था। https://youtu.be/xlrljN9-BiU
जमशेदपुर : चोरी के आरोप में सोनारी पुलिस ने एक आरोपी को जुगसलाई से गिरफ्तार कर सोनारी थाना ले आई आरोपी का नाम निकीत बताया जा रहा है जो जुगसलाई का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाना परिसर में रखे कुलेन पीकर अपनी जान देने की कोशिश की इसे गंभीर अवस्था में सोनारी पुलिस के द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी गूंगा है।
कदमा नील सरोवर प्रकरण में झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक प्रिंस सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी औऱ कहा कि, कुछ राजनीतिक दल से जुड़े लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में बेवजह इस मामले को लगातार तुल दे रही हैं, जो लोग यह कह रहे हैं कि मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है मैं उनके बातों का खंडन करता हूँ यह बात बिल्कुल निरर्थक और झूठ हैं, अगर बन्ना गुप्ता जी को जमीन कब्जा करना होता तो वहां आम लोगों कि सुविधा हेतु छठ घाट नहीं…
जमशेदपुर : पवित्रता का महान पर्व “छठ पूजा” के पावन अवसर पर श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा 2-2 सेवा शिविर का आयोजन हुडको टेल्को व सीटू तालाब तार कंपनी में लगाया गया। जिसमें आस पास के विभिन्न इलाकों के व्रतधारियों और उनके परिवार के हजारों भक्तों में शीतल जल और गर्म चाय बाँटा गया।उगते हुए भुवन भास्कर के उदय काल में अर्ध्य हेतु गाय का कच्चा दूध का भी वितरण भक्तों में किया गया। बच्चों में भी काफ़ी रूचि और उत्साह देखा गया, उनके बीच बिस्कुट बाँटा गया। श्री शिव शक्ति परिवार कि ओर से सेवा शिविर में और कार्यक्रम…
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था जनता शक्ति दल के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी छठ व्रतधारियों के लिए मानगो स्वर्णरेखा घाट पर सेवा शिविर का लगाया गया. जहां गंगाजल, पानी, चाय, बिस्कुट, और पकोड़ी का प्रबंध कराया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता शक्ति दल के अध्यक्ष विपिन प्रताप सिंह, मनोज सिंह, चाणक्य शाह, लक्षमण बेहरा, भरत बेहरा, शिवा सिंह, बंटी सिंह, निलेश कुमार, मीठे सिंह, आकाश जयसवाल, आशीष प्रसाद, विकाश साह, पिंटू कुमार, जयप्रकाश शुक्ला, मिठू जयसवाल, सरवन सिंह, रवि सिंह, बड़े सिंह सहित दर्जनों साथियों ने अहम भूमिका निभाई।