Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय वह लंबे समय से बीमार थे. 75 साल के सुब्रत रॉय देश के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया के फाउंडर थे। मुंबई. सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 75 साल के सुब्रत रॉय देश के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया के फाउंडर थे। सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. उन्होंने गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बिजनेस की शुरुआत गोरखपुर से…
जमशेदपुर : लोकआस्था के महापर्व को लेकर डीसी एसएसपी ने दलबल के साथ छठ घाटों का दौरा किया डीसी ने बताया कि छठ घाटों पर गोताखोर तैनात रहेंगे. घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. खासतौर पर दोमुहानी और साकची के स्वर्णरेखा छठ घाट पर सुरक्षा के लिए ड्रोन लगाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य घाटों पर रोशनी की व्यवस्था रहेगी. यह बातें डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने कही दोनों अधिकारी साकची के स्वर्णरेखा छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के मानगो स्थित पायल टॉकीज के पीछे एक मकान में भीषण आग लग गई. जहां देखते देखते आग ने भयानक रुप ले लिया. आग लगते ही आस पास के लोगों में अफरा तफरी का महौल हो गया. जहां धू धूकर घर का सामान जलने लगा , तो वहीं इस आग से घरवाले से लेकर आस पास के लोग परेशान हो गए। https://youtu.be/UhZrONZ70yQ?si=m-4HA2iUztCejOnj वहीं इस आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतना भयानक था कि नहीं बुझा, ज़ब आग की लपटे बढ़ गई, तो दमकल को बुलाया गया. जिसने काफ़ी मशक्कत…
अमरोहा : अमरोहा जिले में दूध की डेयरी पर नौकरी करने वाले मुरादाबाद निवासी युवक को महिला ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर मुलाकात के बहाने घर बुलाकर अश्लील वीडियो बना ली। वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया। रुपये हड़पने से परेशान युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या के तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चक कोहनक निवासी किसान छत्रपाल सिंह का बेटा शिवम डिडौली क्षेत्र के गांव में संचालित एक…
धनबाद : धनबाद में भीषण हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों में दो महिलाएं और चार साल की एक बच्ची भी शामिल हैं. यहां दुकानों में आग लगने के बाद करीब आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए. झुलसने वालों में डेढ़ महीने की बच्ची भी शामिल है. सभी एक परिवार के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अग्निकांड धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी में हुआ है। पुलिस के मुताबिक जेवर पट्टी की एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई. आग…
जांजगीर : अकलतरा-जांजगीर के रास्ते एनएच 49 पर कार चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति रोड किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं कार अनियंत्रित को होकर रोड किनारे खेत में जा फसा. जानकारी अनुसार अकलतरा की ओर से जांजगीर जा रही चार पहिया सीजी 11 बीजी 8083 के चालक ने हाइवे में तिलई के पास सामने से बाइक में आ रहे अमोदा निवासी राकेश सूर्यवंशी की बाइक को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से राकेश सूर्यवंशी उछलकर रोड पर जा गिरा और शरीर…
जमशेदपुर : कदमा नील सरोवर छठ घाट विवाद के घेरे में आ गया है. एक महिला इसे अपना ज़मीन बताते हुए दावा किया है. महिला ने कहा की पहले यह निल बांध हुआ करता था. इसको स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने छठ घाट बनाया है. अब इस नील बांध के वारिश उनकी बहू और पुत्री ने विरोध जताया है. महिला ने कहा कि अगर छठ पर्व मनाने की बात कहे तो वह 2 दिन का पर्व है, इससे हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब हमारे पिताजी थे तब यह सब कभी नहीं हुआ और आज हमारे…
जहानाबाद : जहानाबाद शहर से गया जाने वाली सड़क पर नौरू के पास सड़क लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। मिली जानकारी अनुसार घायल शख्स को सड़क पर बाइक से जा रहे अमित कुमार की मदद से जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। https://youtu.be/o_iq2d_DUJw दरअसल, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव के रहने वाले सुबोध कुमार अरवल जिले में भूमि विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात हैं। हर दिन सुबोध अपने गांव से अरवल ड्यूटी पर जाते हैं और शाम में लौटते हैं। https://youtu.be/o_iq2d_DUJw बता दें कि, आज सड़क पर लुटेरों नौरु के पास उनको रोक कर…
जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता के साथ अपने आवास मे परिवार के साथ दीपावली मनाया.इस दौरान उन्होंने पहले पूजा अर्चना की जिसके बाद दिये जलाये साथ ही समस्त राज्य वासियों को दीपावली की शुभकामनाये भी दी. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हर वर्ष दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ क़दमा स्थित आवास मे मनाते हैं.उन्होंने इस मौके पर माता लक्ष्मी और गणपति की पूजा अर्चना की.उसके बाद आवास परिसर मे दिये जलाये.उन्होंने समस्त राज्य वासियों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राज्य के सभी वासी खुशहाल और स्वस्थ…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा में पटाखा फटने से दो बच्चे जय चंद्रा और आइस चंद्रा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों बच्चों की मां ने बताया कि दोनों बच्चे लगभग 10 साल के हैं. दीपावली को लेकर यह लोग पटाखे दाग रहे थे. एक पटाखे में आग लगाकर दोनों बच्चे वही खड़े थे. इसी बीच अचानक पटाखा जोर से फट गया और दोनों बच्चों के चेहरे बारूद से काले हो गए. बस्तीवासियों ने इन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों बच्चे बाल विकास स्कूल…