Author: CHANAKYA SHAH

मजीठा : अमृतसर में मजीठा रोड स्थित क्वालिटी फार्मास्युटिकल फैक्टरी में गुरुवार को आग लग गई। फार्मास्युटिकल फैक्टरी में हुई आगजनी की घटना में एक किशोर और एक महिला समेत चार कर्मियों की मौत हो गई। फैक्टरी मालिकों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं फैक्टरी में आग लगते ही हड़कंप मच गया। अंदर काम करने वाले कर्मचारियों को जहां से रास्ता मिला, वहां से बाहर निकल गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से देर रात आग पर काबू पाया। इसके बाद आग में फंस कर मौत का शिकार हो चुके किशोर…

Read More

जमशेदपुर : भाजपा नेता अभय सिंह के भाई निर्भय सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका को मंजूर कर लिया गया और उनको जमानत दे दी गयी. गौरतलब है कि जमशेदपुर के मानगो निवासी मोहम्मद सागिर ने मानगो थाना में भाजपा के नेता अभय सिंह, उनके भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इस संबंध में जेल जाने के बाद केस दायर किया था. बताया जा रहा है कि अभय सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह का भी जमानत पर सुनवाई…

Read More

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में एनएच 33 पर दो टोल प्लाजा है. पहला टोल प्लाजा पुतरु में और दूसरा बहरागोड़ा के आसपास है उधर पुतरु टोल प्लाजा को लेकर कई महीनो से चल रहा विवाद अब थमता दिख रहा है. आपको बताते चले कि पुतरु टोल प्लाजा के जमीन का अधिग्रहण गलत तरीके से हुआ जिसको लेकर मामला विधानसभा में उठा उधर विधानसभा के पंचायती राज सह जिला परिषद समिति में आज शुक्रवार को विधानसभा में सुनवाई हुई. वैसे यह सुनवाई में जमीन का अधिग्रहण एलआर एक्ट में होना था लेकिन नेशनल हाईवे एक्ट में जमीन का अधिग्रहण हुआ…

Read More

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जमशेदपुर कोर्ट और एमजीएम अस्पताल के मध्य सड़क के धँसे हुए हिस्से की मरम्मती शुरू हो गई है। उक्त सड़क लगभग पंद्रह दिन पहले तेज़ बारिश और जलजमाव के कारण जर्जर होकर धँस गयी थी लेकिन ना ही जुस्को और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई की जा रही थी, सिर्फ सड़क के चारो ओर ड्रम से घेरा बना कर छोड़ दिया गया था, जिससे सड़क के आधे हिस्से में यातायात प्रभावित था। स्थानीय लोगों ने संबंधित समस्या के बारे में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को अवगत कराया…

Read More

जमशेदपुर : रामजनम नगर कदमा निवासी सुषेन महतो ने पड़ोस में रहने वाले ब्रह्मदेव शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण करने की मंशा से ब्रह्मदेव शर्मा एवं उसके परिवार वाले के द्वारा कचरा, गोबर एवं मिट्टी आदि डालकर उक्त जमीन में आने जाने वाले रास्ते को बाधित कर दिया गया है. जिसके फलस्वरूप सार्वजनिक जमीन अनावश्यक झाड़ियों एवं पेड़-पौधों से भर चुका है साथ ही उक्त गंदगी का तालाब का जमीन बारिश के दिनों में चारों ओर से कचरा एवं गंदगी का एक रूप ले लेता है। सुषेन महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि साफ सफाई करने…

Read More

NEW DELHI : टीम इंडिया के क्रिकेटर शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. टीम प्रबंधन शुक्रवार को कुछ परीक्षण के बाद स्टार बल्लेबाज की उपलब्धता पर फैसला करेगा. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीमार हो गए हैं. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए भयंकर झटका माना जा रहा है. हालांकि, वो पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है, पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस स्टार बल्लेबाज की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है।…

Read More

“न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को चटाया धूल…रुट पर भारी… कानवे व रिचड रविंद्रा की पारी” CHANAKYA SHAH : 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज व खुमार शुरू हो चुका है. पहले दिन का पहला मैच 2019 की विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने आक्रमक शुरुआत की लेकिन उसके निरंतर अंतराल…

Read More

Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग के तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों के खोये हुए मोबाइल को बिस्टुपुर थाना के पुलिस सभागार में वापस किया गया कुल, 285 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया।गौरतलब हो की इससे पूर्व भी लीगे को पुलिस ने मोबाइल वापस किए थे। आज बिस्टुपुर थाना मे एक शिविर लगाकर लगभग 285 खोये मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया गया, जिले के एसएसपी कौशल किशोर कहां की 10 महीने में यह छठी बार इस तरीके का कैंप लगाकर लोगों को मोबाइल वापस किया जा रहा है। वहीं एसएसपी…

Read More

  जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिनप्प्लेट अस्पताल में 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है कि युवती को बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार 3 अक्टूबर को रात के करीब 7 बजे टिनप्प्लेट अस्पताल में 23 वर्षीय निधि राय को भर्ती कराया गया था. आज गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे के आसपास परिजनों को बताया गया कि निधि राय की मृत्यु हो गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन दोषी डॉक्टर और नर्स पर करवाई की मांग कर रहे हैं। https://youtu.be/IsITHyFRDQE?si=kJnaKaTE8SyMS5o7

Read More

इसे भी पढ़े….. https://loktantrasavera.com/jamshedpur/golmuri-breaking-heavy-stone-pelting-in-nttf-of-golmuri-high-voltage-drama-went-on-for-hours-watch-video-%f0%9f%93%b8/ जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान गांधी मैदान मानगो, शिवशंकर पूजा पंडाल डिमना रोड, कागलनगर सेंट्रल पूजा पंडाल, खूटाडीह स्थित पंडाल, तरूण संघ पूजा पंडाल, कदमा रंकिणी मंदिर चौक स्थित पूजा पंडाल, गणेश पूजा मैदान पंडाल, रानीकुदर आजाद हिन्द पूजा पंडाल, सर्किट हाउस पूजा पंडाल आदि का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति के प्रतिनिधियों को जिला…

Read More