Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
NEW DELHI : कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं है कि वैज्ञानिकों ने एक संभावित महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस महामारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘डिजीज एक्स’ का नाम दिया है। WHO ने चेताया है कि यह महामारी दुनिया में फैलना आरंभ हो चुकी है. यूके के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स को लेकर कहा, ‘जल्द ही एक नई महामारी के रूप उभर सकती है। ये कोविड-19 से ज्यादा घातक साबित हो सकती है। यूके के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स के बारे में कहा है, ‘जल्द ही एक नई महामारी…
https://youtu.be/aYqTXS6fGj4?si=roc6MxyxPD6Bk95E https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के रहने वाले सोमू मांझी ने भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने और दूसरे को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि वे अपनी भूमि को बचाने के लिए दर्जनों आवेदन डीसी, एसएसपी, एसडीओ, एलआरडीसी, सीओ को दे चुके है। https://fb.watch/nkLpBR34k9/?mibextid=RUbZ1f https://youtu.be/aYqTXS6fGj4?si=roc6MxyxPD6Bk95E परंतु इस मामले को अब तक नजर अंदाज किया जा रहा है. जिनकी जमीन है उनकी मृत्यु हो चुकी है. वहीं ठकुरा मांझी की भूमि 1908 से लेकर 1959 तक खाता में दर्ज है.…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस ने देश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों का फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो जलसाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए जालसाजों का नाम सन्नी कुमार गुप्ता एवं शुभम साहा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली ठाकुरबाड़ी रोड स्थित मकान संख्या 47 के दूसरे तल पर डॉस स्टूडियो में भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का।गोरख धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने उक्त…
प्रयागराज। वर्दी पर एक बार फिर शर्मनाक दाग लगा है। दारोगा ने एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर चलती कार में गैंगरेप किया। मामला यूपी के प्रयागराज का है, जहां महिला की शिकायत पर जंघई चौकी इंचार्ज दारोगा सुधीर पांडये, अर्जुन, सभाजीत और संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर गैंगरेप का केस लगाया गया है। मामले की जांच एसीपी हंडिया को सौंपी गई है। इधर दारोगा पर रेप के आरोप से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। महिला का कहना है कि उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया…
पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह पंचायत के भुनी कोठारी मैदान में (JSLPS) का वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुकरूडीह, गोरडीह, माधवपुर, के सभी महिला समूह सदस्या शामिल हुई, वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शिरकत किए और सभी का आभार व्यक्त किए। महिला शक्तिओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहिस ने कहा की समाज की उन्नति और प्रगति में महिलाओ की सहभागिता जरूरी है और इस तरह के कार्य में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए जब अग्रतर भूमिका निभाने लगती है और महिलाए स्वावलंबी बनकर समाज का उन्नति करे यही…
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में दिनदहाड़े एक और लूट का मामला सामने आया है. इस बार भी फिर से महिला को लुटेरों ने चक्रधरपुर में निशाना बनाया है. बंधन बैंक की महिला कर्मी से लुटेरों ने 43 हजार 215 रुपये और उसकी स्कूटी लूट ली. और इस घटना को दिनदहाड़े लूटेरों ने बन्दूक की नोक पर अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से पीड़ित महिला काफी डरी और सहमी हुई है. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रुंगसाई से मंडलसाई जाने वाले रास्ते में घटी है. पीड़ित बैंक कर्मी का नाम शिखा प्रजापति है. घटना बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे…
जमशेदपुर : टेल्को पुलिस के कारनामे की वजह से झारखंड पुलिस की कार्य संस्कृति पर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। नया मामला सामने आया है जिसमें टेल्को पुलिस ने भाजपा नेता को उन्मादी बताकर 107 का नोटिस भेजा है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बारीनगर के कुछ गौ तस्करों और कसाईयों के साथ साथ भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद को भी अभियुक्त बनाकर नोटिस भेजा है। टेल्को थाना के एक रिपोर्ट के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय ने मिस केस संख्या 221/2023 के आलोक में उक्त नोटिस जारी किया है। बुधवार सुबह 10:10 बजे टेल्को…
https://fb.watch/njsd2qfVpm/?mibextid=RUbZ1f जमशेदपुर : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत द हंस फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ० जुझार माझी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन ने होटल केनलाइट सभागार में मौजूद ट्रेनी, डॉक्टरों और संस्था के लोगों के महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ साथ उन्होंने ने कहा कि बिना ट्रैनिग के कोई भी कार्य अधूरा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंस फाउडेशन सिविल सर्जन पश्चिमी सिंहभूम साहिर पाल, डीपीएम सरायकेला निर्मल कुमार, सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम जुझार मांझी, प्रोजेक्ट मैनेजर सैमुअल सिंह, प्रोजेक्ट कोडिनेटर मृणाल, नीरज, अमित, सुचिता…
जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम मूनका की जबर्दस्त जीत हुई है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया समेत सारे पदाधिकारी जीतने में सफल रहे हैं. सोंथालिया टीम का एक भी पदाधिकारी चुनाव नहीं जीत पाया है. खुद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सोंथालिया लगभग 500 वोटों के अंतर से हार गये हैं। 1698 वोटों में विजय आनंद मूनका को लगभग 1100 और सुरेश सोंथालिया को 600 वोट मिले हैं. सोंथालिया टीम की इस करारी हार ने सुरेश सोंथालिया की साख और प्रतिष्ठा को न केवल बट्टा लगाया है बल्कि चैंबर में…
जमशेदपुर : वर्षों से सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में मुड़ीया पंचायत स्थित डी० डी० स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा जानलेवा काले धुयें से बेहाल और परेशान लोगों के लिए एक उम्मीद की आस जगी है. पर्यावरण प्रेमी अवधेश कुमार पाण्डेय ने डी०डी० स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा अनियंत्रित वायु प्रदुषण के मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष एक जनहित याचिका दायर करते हुए कंपनी को तत्काल बंद कर दंडात्मक कारवाई की मांग की गई है। वर्ष 2016 में केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी को बंद करने का दिया था आदेश: रविशंकर पाण्डेय, अधिवक्ता याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रविशंकर…