Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : सत्र 2022-2024 के इंटर प्रथम वर्ष के छात्रों ने झारखंड सरकार के द्वारा सुकन्या योजना के तहत छात्राओं ने अपना आवेदन शिक्षको से जांच करवा कर कॉलेज में जमा करवाया था. कॉलेज के कर्मचारी तानिया किशोर इस छात्रवृति का पूरा कार्य संभालती है. इसी वर्ष कल्याण विभाग के द्वारा वर्कर्स कॉलेज के इन कर्मचारियों को फटकार लगाई गई थी की समय रहते हुए कॉलेज के द्वारा छात्रवृति बाला फॉर्म कल्याण विभाग तक नहीं पहुंचा आनन फानन में जल्दी जल्दी छात्रों से संबंधित दस्तावेजों को कल्याण विभाग तक पहुंचाया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद कॉलेज में कुछ छात्रा पहुंची…

Read More

जमशेदपुर : मीलादुन्नबी का चांद दिखने के बाद अकीदत व एहतराम के साथ 14 वां संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा.इस अवसर पर मानगो गांधी मैदान से विशाल जुलूस निकाला जायेगा जुलूस साकची आमबगान से होकर घातकीडीह सामुदायिक भवन मैदान में समाप्त होगा.आयोजन को लेकर शुक्रवार को तंजीम अहले सुन्नत व जमात की बैठक मदरसा फजूल उलूम स्थित हाल में आयोजित की गई.बैठक में मजलीसे शूरा और इंतेजामिया के लोगों ने शिरकत की। बैठक में पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में शानदार और भव्य मुत्तहिदा जुलूस-ए-मोहम्मदी शानदार तरीके से निकालने और ईद मिलादुन्नबी की तैयारीयो पर चर्चा की गई.बैठक में तंजीम के…

Read More

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे जी के निर्देश अनुसार पटमदा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के प्रखण्ड संगठन प्रभारीगण मौलाना अंसार खान का पटमदा के 15 पंचायत दौरा किया गया। पंचायत लक्ष्मीपुर में पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास के साथ बैठक किया गया। मौलाना अंसार खान ने कहा सभी 15 पंचायत के अध्यक्ष अपनी अपनी कमेटी बनाकर सोमवार तक जमा कर दें। आज बैठक में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दास, शंकर गुरु, संत्री गोरी, पचनोंरही, बारि गुड़िया, सनातन सीदेव आदि मौजूद थे।

Read More

बूंदी: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का राजस्थान के बूंदी में कजली महोत्सव मेले में डांस प्रोग्राम था. इस दौरान भारी संख्या में लोग सपना का डांस देखने के लिए पहुंच गए. कार्यक्रम स्थल पर इतनी भीड़ हो गई कि पुलिस को लोगों पर लाठी चलानी पड़ी. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसी तरह से कार्यक्रम में आए लोगों को मैनेज किया और कार्यक्रम पूरा कराया. दरअसल, बूंदी में कजली महोत्सव मेले में स्टार नाइट के दौरान बूंदी नगर परिषद द्वारा हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी को डांस प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था. सपना चौधरी को देखने के…

Read More

गरियाबंद। जिले में लगातार गांजा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने गांजा तस्करो को दबोचने का निर्देश जारी किया था. इसी कड़ी में गांजे की बड़ी खेप ओडिशा से देवभोग थाना क्षेत्र में आने की सूचना मुखबीर से मिली थी. थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने अपने बल के साथ सीमावर्ती खुटगांव चेक पोस्ट के अलावा सीमा प्रवेश करने वाले अन्य रास्तों पर घेराबंदी कर रखा थी. सूचना के मुताबिक एक युवक साइकिल में सफेद बड़े बोरी में कुछ सामान रखकर छत्तीसगढ़ प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पुलिस…

Read More

जमशेदपुर-सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 81 वां जन्मदिन आगामी 11अक्टूबर को है. उसको लेकर सोनी टी वी मे प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसके तहत केबीसी उस दिन विशेष शो का आयोजन करेगा.उस दिन को लेेकर केबीसी विशेष शूटिंग कर रहा है. उस शूटिंग का हिस्सा बनने का मौका जमशेदपुर के गोविंदपुर के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव को मिला है. राजेश अपने परिवार के सदस्यों के साथ उस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राजेश ने महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई केबीसी के सेट पर…

Read More

जमशेदपुर : आंध्रा संगम सिदगोड़ा के भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जी कल दिनांक 17 सितंबर को संध्या 7 बजे करेंगे, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भी उपस्थित रहेंगे, अध्यक्ष वाई आनंद राव ने बताया की प्रत्येक वर्ष दक्षिण भारतीय लोगो के द्वारा यह पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ संपन्न होता आ रहा है, इस वर्ष भी पंडाल का निर्माण कुशल कारीगरों के द्वारा किया गया है और भगवान गणेश विघ्नहर्ता के रूप में यहां विराजित रहेंगे,…

Read More

https://twitter.com/i/status/1702897959417893089 इंदौर : इंदौर के पास महू के कालाकुंड स्थित चोरल नदी में तीन युवक थार गाड़ी समेत बह गए. तीनों युवक नदी के बीचोबीच झाड़ियों के सहारे अटककर मदद के लिए आवाज लगा रहे थे. इतने में एक ग्रामीण को आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब छह से सात घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाल लिया. थाना प्रभारी मंशाराम वगेंन ने कहा कि तीन युवक कालाकुंड में पिकनिक मनाने आए थे. अपने फार्म हाउस से देर रात वापस लौटते समय…

Read More

https://youtu.be/E3pNVTcXVvY?si=4D_xgWo1YSSxKK3X जमशेदपुर : एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पिछले दिनों शहर में चोरी और छीनतई की हुई घटना के मामले का खुलासा कर चार को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है बताया जा रहा है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली पार्क से सुबह 06.00 से 07.00 बजे के बीच एक सफेद रंग का स्कुटी जिसका रजि० नं० JH05BU8638 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा चोरी करने के आधार पर बिष्टुपुर थाना कांड 241/2023 दिनांक 15.09.2023 धारा 379 दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस टीम गठन कर मात्र 05.00 घंटे के अंदर इस कांड में शामिल…

Read More

नई दिल्ली : अपराधियों ने लूटपाट के लिए बीते कुछ वक्त से इंटरनेट का इस्तेमाल तेज कर दिया है. अब लोगों के साथ सोशल मीडिया तक ठगी हो रही है. इसके लिए अपराधी कितना निम्न स्तर अपनाते हैं, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. ये लोगों को धमकियां देते हैं. बहुत से लोग पैसे दे देकर थक जाते हैं. और जब पैसे देने को मना करें, तो फिर से धमकियां मिलने लगती हैं. अपनी इज्जत बचाने के लिए लोग अपना सब कुछ बेच देते हैं या फिर जान तक दे देते हैं. लेकिन इन ऑनलाइन अपराधियों का पेट तब…

Read More