Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
नई दिल्ली। Chandrayaan-3 के रोवर प्रज्ञान ने चांद की सतह पर गड्ढा देखकर अपना रास्ता बदल लिया है. यह गड्ढा यानी क्रेटर 4 मीटर व्यास का है. यह गड्ढा रोवर के सामने करीब 3 मीटर की दूरी पर था. अब रोवर नए रास्ते पर चल रहा है. रोवर छोटे-मोटे गड्ढे तो पार कर सकता है. लेकिन बहुत बड़े नहीं. इसलिए उसे अपना रास्ता तब बदलना होगा, जब उसके सामने कोई बड़ा गड्ढा या बोल्डर होगा. अब तक रोवर ने 8 मीटर यानी 26 फीट से ज्यादा दूरी तय कर ली है. उसके दोनों पेलोड्स ऑन हैं. काम कर रहे हैं.…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के समीप सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां नारवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिस्टुपुर से लौटते समय बच्चों से भरे ऑटो को पीछे से दूसरे ऑटो ने टक्कर मार दी. इस घटना में बच्चों से भरा ऑटो पलट गया. जिसमें चालक सहित तीन बच्चे घायल हो गए. उधर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बच्चों को पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. वैसे एक बच्चे को टीएमएच ले जाया गया. इस घटना से ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक को भी हल्की-फुल्की छोटे आई है. सभी बच्चे जो…
JAMSHEDPUR : बागबेड़ा सीपी टोला की रहने वाली सुशीला देवी ने अपने बेटे हर्ष वर्मा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 27 अगस्त के दोपहर से लापता है। उनके बेटे के साथ दयानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आयुष सोनी नाम का लड़का हमेशा हर्ष को धमकी दिया करता था और 26 की रात को लगभग 9 बजे आयुष सोनी ने हर्ष को फोन कर मारने की धमकी भी दी थी। सुशीला देवी ने जल्द से जल्द जांच कर उनके बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
नागौर। नागौर जिले में एक विवाहिता को ब्लैकमेल और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर कई बार रेप करने का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि जिले के एक थाना इलाके की एक महिला अपने ससुर के साथ थाने पहुंची, जहां उसने रिपोर्ट पेश की। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसी के गांव का एक व्यक्ति दशरथ ने उसके साथ पहले फोन पर धमकियां देकर उसे ब्लैकमेल किया और बाद में जयपुर पुष्कर, कुचामन, परबतसर ले जाकर नाजायज सम्बन्ध बनाए और उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। इससे पहले वो एक दवा के रुप…
UTTAR-PRADESH : यूपी में 24 घंटे के भीतर तेंदुए ने दूसरी बार इंसान की जान ले ली। सोमवार देर शाम को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के भोगपुर गांव में 13 वर्षीय लड़के पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। लड़का घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और जंगल में घसीटकर ले जाने की कोशिश की। करन ने शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीण डंडे लेकर मौक पर पहुंच गए। तेंदुए पर लाठियां बरसाईं। तेंदुआ गंभीर रूप से घायल लड़के को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,…
जमशेदपुर : श्री श्री बजरंग विजय मंदिर जंबू अखाड़ा के द्वारा भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के द्वारा किया गया, जिसमें 2500 श्रद्धालु गण शामिल हुए एवम सभी ने प्रसाद ग्रहण किया, प्रसाद में पैकिंग के द्वारा सभी को दिया गया जिसमे पूड़ी, सब्जी,खीर एवम बुंदिया दिया गया।जलाभिषेक यात्रा में आकर्षण का केंद्र शिव पार्वती के झांकी, नशा मुक्ति के जागरूकता को लेकर आकर्षक झांकी,एवम आशीष जी के टीम को लेकर जागरण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। झंकार डंका पार्टी एवम राजू सिंग बाजा आकर्षक आतिशबाजी एवम हजारों श्रद्धालु हाथ में कलश लिए हुए…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करने के लिए पलामू के सांसद और झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम जमशेदपुर पहुंचे. वे यहां आने के बाद सीधे घाघीडीह सेंट्रल जेल गये, जहां उन्होंने अभय सिंह से मुलाकात की. अभय सिंह से मुलाकात करने जाने वालो में सांसद विद्युत वरण महतो भी थे. इसके अलावा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रीता मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे। https://videopress.com/v/AStFlsrh जेल से मुलाकात करने के बाद श्री राम राज्य सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाये और कहा कि जिला प्रशासन…
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस , जिला परिषद सदस्या कविता परमार, कुसुम पूर्ति के आलावे श्री श्री महाराज मेघान्द सरस्वती ने लगाई हाजिरी जमशेदपुर : सोमवार को पवित्र माह सावन महीना के आखिरी सोमवारी के दिन बागबेड़ा बड़ौदा घाट से विशाल कावड़ यात्रा निकली जो बागबेड़ा स्थित गड़ाबास शीतला माता मंदिर में चिंताहरण महादेव मंदिर में कावडियो द्वारा जलाभिषेक किया , ढोल नगाड़े के साथ डीजे पर बजते भजन की धुन पर थिरकते बच्चियां महिलाए और युवा के साथ साथ सभी कावडिया लोग। कावड़ यात्रा में बतौर कावरिया के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला परिषद सदस्या…
जमशेदपुर : गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 32/23, दिनांक 28.08.23, धारा 414 भा.द.वि. & 4/5/12/13 Jharkhand Bovine Animal Prohibition of Slaughter Act 2005 & 11 Prevention of Cruelty to Animal Act 1960 में प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पिता संतोष डांगिया, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 2. पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, पिता प्रतापचंद्र राणा, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, 3. सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह, पता भगबंदी, थाना बहरागोड़ा, 4. जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय अतुल नायक, पता भगाबंदी, थाना बहरागोड़ा, सभी चारो जिला पूर्वी सिंहभूम, 5. सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू,…
राजनांदगांव। कोतवाली पुलिस ने दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के आरोपी को शिकायत दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी ने योजना का झूठा लाभ दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ लाॅज में दुष्कर्म किया. फिर धमकाकर पीड़िता को उसके गांव के पास छोड़कर भाग निकला. आरोपी रेप मामले में सजायाफ्ता मुजरिम है और केस में 9 साल जेल में रहने के बाद 8 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसने फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड…