Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : “आगमन-2023” शीर्षक स्वागत समारोह के साथ नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में शनिवार को नए सत्र के नवनामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किये गये. इस विशेष अवसर को खास बनाया विश्वविद्यालय में आए अतिथियों ने. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के प्रमण्डलीय आयुक्त मनोज कुमार, सीनियर सुप्रिंडेंडेंट ऑफ पुलिस (ईस्ट सिंहभूम) प्रभात कुमार , रीजनल डायरेक्टर जेयाडा (जेआईएडीए) प्रेम रंजन, वरीय पत्रकार गणेश कुमार मेहता, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एमएम सिंह, कुलपति प्रो (डॉ) गंगाधर पंडा, प्रति उप कुलपति प्रो (डॉ) ऋषिरंजन, रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, डीन एकेडमिक्स डी शोम थे.…
जमशेदपुर : डिमना चौक से डिमना झील की ओर जाने वाली सड़क के बीच में जयपाल कॉलोनी के समीप पेयजल आपूर्ति योजना का पाईप विगत एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त हो जाने लाखों लीटर पानी सड़क में प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है । जलबहाव के कारण पूरा सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। सबसे बुरा हाल सड़क के बगल में स्थित जयपाल कॉलोनी का है क्षतिग्रस्त पाइप से निकला हुआ पानी धारा प्रवाह जयपाल कॉलोनी में प्रवेश करने के कारण जयपाल कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है जयपाल कॉलोनी…
फिल्मी खबर : अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से है। लेकिन ‘गदर 2’ बाकी फिल्मों को पछाड़ कर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ”सैक्निल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने आठवें दिन भारत में कुल 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले हफ्ते में ”गदर 2” ने 284.63 करोड़ का…
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा है। शनिवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 24 अगस्त को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है । उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ईडी ने मुख्यमंत्री को आठ अगस्त को समन भेज कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था।
खबर : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर उद्यान एक्सप्रेस में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के दो घंटे बाद उसमें आग गई. तब तक ट्रेन के सभी यात्री जा चुके थे. इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. अगर यात्रियों के उतरने से पहले ही ट्रेन में आग लग जाती तो इसमें कई लोगों को जान जा सकती थी। https://twitter.com/i/status/1692743665511465074 ट्रेन में आग लगते ही…
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सह गुरुनानक सेवा दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू की मां सुरजीत कौर (82) का निधन शनिवार को दिन के दो बजे हो गया। वे पिछले कई माह से बीमार चल रही थी। रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आवास में उन्होंने दो बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मानगो स्वर्णरेखा घाट पर होगा। सोमवार सुबह 10 बजे घर से शव यात्रा निकाली जाएगी। वे अपने पीछे दो बेटा, दो बेटी समेत भरापुरा परिवार छोड़ गए है। निधन के बाद काफी संख्या में लोग घर पर पहुंचे जीरे और परिवार को ढ़ाढस बांधा…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर डब्बा लाइन में शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे पत्नी और बेटे को भगाने का आरोप लगाते हुए आरोपी पति बिल्लू राय ने बस्ती के महिला और पुरुष के साथ मिलकर मां बेटी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान बेटी तो किसी तरह बचकर निकल गई। मगर मां को बस्ती वासियों ने बंधक बना लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मां को बस्ती वासियों के चंगुल से आजाद कराकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना में बिरसा नगर निवासी बेटी रूबी कौर और साकची…
JAMSHEDPUR : सुरों की मल्लिका के नाम से मशहूर हैं भोजपुरी सिंगर देवी का आगमन जमशेदपुर में हुआ है. भोजपुरी गायक देवी लोकगीत से लेकर देवी गीत और विवाह गीत तक, देवी के भोजपुरी गाने आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। देखें वीडियो https://youtu.be/S8rkG2FemiQ लोकगीतों के जरिए भोजपुरी भाषा को कई हुनरबाज सिंगर मिले, इनमें से एक सुपरस्टार सिंगर हैं देवी। 50 से ज्यादा एल्बम गा चुकीं देवी के गाने आज भी हर समारोह की जान बनते हैं। बिहार की शान…देवी.. बिहार का गौरव कही जाने वाली ‘देवी’ का जन्म छपरा जिला में हुआ था। उन्होंने अपनी…
https://youtu.be/S8rkG2FemiQ JAMSHEDPUR : साकची स्थित होटल चंद्रा के कमरा नंबर 103 में शुक्रवार सुबह ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी राकेश गुप्ता ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इस दौरान बीच बचाव में मौके पर मौजूद नीरा दास भी आग से झुलस गई. दोनो को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां से राकेश को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. पूछताछ में नीरा ने पुलिस को बताया कि साल 2017 में उसकी शादी ओडिशा ने मयूरभंज में हुई थी. पति ने दूसरी शादी का ली जिसके बाद वह दो साल पूर्व सीतारामडेरा के छायानगर स्थित अपने आवास…