Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
BREAKING : पूर्वी से पूर्णिमा साहू… पश्चिमी से सरयू राय… पोटका से मीरा मुंडा… जुगसलाई से… विनोद स्वासी… घाटशिला में बाबूलाल सोरेन और रामदास सोरेन के बीच कांटे की टक्कर… देखें….
लोकतंत्र सवेरा : झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ जाएगा. नतीजे सामने आने के बाद तय होगा कि झारखंड में किसकी सरकार होगी. वहीं महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. पूरे देश की निगाहें आज दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनी हुई हैं. इस दौरान बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परीणाम भी सामने आएंगे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर गिनती की प्रक्रिया सुबह आठ 8 बजे आरंभ हो गई…
जमशेदपुर : 24 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली जमशेदपुर हाफ-मैराथन का उद्घाटन जेआरडी टाटा में हुआ जिसमें गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चाणक्य चौधरी वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज टाटा स्टील और मुख्य अतिथि के रूप में उत्तम सिंह वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन टाटा स्टील मौजूद थे. जिस्में कई स्पॉन्सर के साथ उत्कर्ष बैंक साकची ब्रांच ने भी अपनी हिस्सेदारी दिखाई।
जमशेदपुर : भाजपा समर्थकों में मतगणना से पहले ही उत्साह चरम पर है। भाजपा नेता चिंटू सिंह और सनातन उत्सव समिति ने साकची बसंत सेंट्रल के पास हनुमान मंदिर के सामने भव्य जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। सुबह 10 बजे से समर्थक जुटने लगेंगे। इस आयोजन के लिए 101 किलो देसी घी के लड्डू का ऑर्डर साकची जलेबी लाइन स्थित बिट्टू शाह की दुकान को दिया गया है। साथ ही, एलईडी स्क्रीन, डीजे और आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है। चिंटू सिंह ने कहा, “हमने विजय का जश्न मनाने के लिए हर तैयारी पूरी कर ली है।…
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगनगर पहाड़ी में एक युवक जिसका नाम सोनी बहरा बताया जा रहा है. उसके ऊपर किसी ने हमला कर दिया. इस हमले में सोनी बहरा को गंभीर चोट आई है. और उसे इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनी बहरा के बड़े भाई ने बताया कि सोनी बहरा बैठा हुआ था. और दो युवक ने उसके पर धोखा से हमला कर दिया। https://www.facebook.com/share/v/189DhheYaE/
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगनगर पहाड़ी में एक युवक जिसका नाम सोनी बहरा बताया जा रहा है. उसके ऊपर किसी ने हमला कर दिया. इस हमले में सोनी बहरा को गंभीर चोट आई है. और उसे इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनी बहरा के बड़े भाई ने बताया कि सोनी बहरा बैठा हुआ था. और दो युवक ने उसके पर धोखा से हमला कर दिया।
आजकल जिंदगी इतनी अस्थिर है कि ना जाने पल भर में क्या से क्या हो जाये। अब शादी का ही जश्न देख लीजिये…जहां दुल्हे की डांस करते-करते ही मौत हो गयी। जिस दिन दुल्हे की बारात आने वाली थी, उसी दिन दुल्हन के पास उसके होने वाले दुल्हे की मौत का पैगाम आ गया. ये कहानी आगरा के उस घर की है, जहां 19 नवंबर को बारात आनी थी। 20 नवंबर को दुल्हन को विदा होकर हाथरस जाना था। लेकिन, इसके 24 घंटे पहले ही दूल्हे की घर में डांस करते-करते मौत हो गई। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल इधर…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा निवासी 74 वर्षीय वृद्ध प्रेम बहादुर कल गुरुवार शाम को लगभग 7 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे. परंतु अभी तक घर नहीं पहुंचे है। उनका मानसिक संतुलन थोड़ा खराब है. और उनका ईलाज चल रहा है. पुत्र के द्वारा सीतारामडेरा थाना में इसकी।शिकायत आवेदन देकर किया गया है. उन्होने काले रंग का फुल स्वेटर, मेरून रंग का हाफ पैंट एवं लाल रंग का ऊनी।टोपी पहना हुआ है। यदि किसी को भी उनके बारे में जानकरी प्राप्त होने पर कृप्या नीचे दिए पते पर खबर करें…. पता : Rajeev Kumar791/ E New Sitaram deraMobile no…
लोकतंत्र सवेरा : झारखंड राज्य के गठन के बाद लगभग 2 दशक तक भाजपा का गढ़ माना जाने वाला पूर्वी विधानसभा पर 2019 से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस मिथक को टिकट न मिलने से नाराज को निर्दलीय विधायक सरयू राय ने 2019 के विधानसभा चुनाव में उस वक्त के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए. और रघुवर दास को हराकर सरयू राय जीत गए. तभी से इस विधानसभा सीट पर जो भाजपा का गढ़ माना जाता है. उसपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ठीक उसकी तरह इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्वी…