Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के लोकतांत्रिक चुनावी पर्व में मतदाताओं का रुझान और उत्साह देख यह प्रतीत होता है कि झारखंड में वर्तमान सरकार से जनता ज्यादा नाखुश है और जल्द ही एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि पिछली सरकार ने लोगो को स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है और उनके सभ्यता संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन की रक्षा के संकल्प लेकर सत्ता में आई सरकार उन्हीं का आहार बना चुकी थी। वही राज्य के आम जनमानस का चुनाव में बढ़ते रुझान जो भाजपा आजसू गठबंधन के…

Read More

जमशेदपुर : 6 वर्षीय स्नेहा अपने कॉपी में डॉक्टर के बताए हुए दिन के अनुसार रोज मरने की बात लिखती हुए एक-एक दिन कम करती है. अपने घर में पापा मम्मी को कहती है कि और 15 दिन बाद मैं मर जाऊंगी उसकी आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला रो पड़ता है। मानगो कुमरूम बस्ती के रहने वाले इडली विक्रेता राहुल साधु की 6 वर्षीय बेटी स्नेहा का आंख का ऑपरेशन आप सभी के सहयोग से 6 महीना पूर्ण कराया गया था डॉक्टर ने इसका एक आंख निकाल दिया है. लगभग एक महीना पहले उसके कान के बगल में गिल्टी हो गई…

Read More

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल में उग्रवादियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने कोयला परिवहन करने वाले 5 हाइवा वाहनों को जला दिया। घटना के बाद सभी हाइवा जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार उग्रवादियों के द्वारा घटनास्थल पर लगभग 10 राउंड फायरिंग भी की गई। इस दौरान उग्रवादियों द्वारा झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन के नाम से एक पर्चा भी फेंका गया है। पर्चा में लिखा हुआ है कि बिना संगठन से वार्ता किए यदि कोयला परिवहन का कार्य हुआ तो अंजाम बुरा होगा। इधर घटना…

Read More

रांची : मांडर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक मंदबुद्धि युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले को लेकर सोमवार की शाम को मांडर बाजारटांड़ निवासी एक युवक एनामुल अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन के अनुसार दुष्कर्म की घटना 10 नवंबर की है। उस दिन युवती करीब 12 बजे अपने घर के आसपास घूम रही थी। पीड़िता के परिवार के लोग बाहर गये हुए थे। वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान वहां एनामुल पहुंचा और युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती के परिजन वापस लौटने…

Read More

प्रो डॉ पार्थ प्रतीम मुखोपाध्याय ने बताया कि कोबरा जैसे जहरीले सांपों के काटने के बाद उसका जहर शरीर में रक्त या लसीका के माध्यम से फैल जाता है. परिणामस्वरूप रक्त जमने लगता है. पर अगर सर्पदंश के उक्त ओरल मेडिसिन मरीज को दिया जाये तो यह खून को जल्दी जमने नहीं देगा. परिणामस्वरूप, जहर पूरे शरीर में तेजी से नहीं फैलेगा. डॉ मुखोपाध्याय ने बताया कि सुंदरवन के एक सुदूर गांव में रहने वाले लोगों को अस्पताल तक पहुंचे में दो से तीन नदियों को पार करना पड़ता है. ऐसे में रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाती…

Read More

चिकित्सकों ने बताया कि देश में सर्पदंश से हर साल 64 हजार लोगों की मौत हो जाती है. अकेले पश्चिम बंगाल में ही हर महीने सर्पदंश से 400-500 मौतें होती हैं. राज्य में पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हुगली और हावड़ा जिले में सर्पदंश की सबसे अधिक घटनाएं होती हैं. आम तौर पर अप्रैल से अक्तूबर के बीच पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों के लगभग सभी अस्पतालों में सर्पदंश के मरीज आते हैं. एक अस्पताल में तो एक महीने में कम से कम 50 मरीज भर्ती होते हैं. अस्पताल देर से पहुंचने के कारण इनमें से कई की…

Read More

कलकत्ता : कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज (सीएनएमसीएच) में सर्पदंश के 13 रोगियों पर वेरेस्प्लाडिब मिथाइल टैबलेट का सफलतापूर्वक ट्रायल किया जा चुका है. क्लिनिकल ट्रायल विशेषज्ञ डॉ स्नेहेंदु कोनार ने बताया कि परीक्षण में मुख्य रूप से रसेल वाइपर (दबौया सांप) या मून बीटल (चंद्र भृंग) जैसे जहरीले कीटों द्वारा काटे गये पीड़ितों को ओरल टैबलेट वेरेस्प्लाडिब मिथाइल खिलाया गया था. इस टैबलेट के इस्तेमाल से गोल्डन आवर बढ़ गया था. जिससे इलाज के लिए डॉक्टरों को अधिक समय मिला. साथ ही मरीज की हालत भी गंभीर नहीं हुई. सभी बचा लिए गये. आम तौर पर रसेल वाइपर या नाग…

Read More

न्यूज : किसी भी जहरीले सांप के डंसने पर पीड़ित की मौत लगभग तय मानी जाती है. कारण, सर्पदंश के बाद पीड़ित को 100 मिनट यानी एक घंटा 40 मिनट के भीतर एंटीवेनम वैक्सीन लगवाना जरूरी है. सर्पदंश के बाद पहले 100 मिनट को ‘गोल्डन आवर’ कहा जाता है. मेडिकल भाषा में इसे रूल ऑफ 100 कहा जाता है. अगर गोल्डन आवर में इलाज नहीं किया जाये तो मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है. पश्चिम बंगाल में सर्पदंश से सबसे अधिक मौतें दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन और अन्य ग्रामीण इलाकों में होती हैं। चिकित्सकों के अनुसार, सुंदरवन में…

Read More

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण सांस की परेशानी बढ़ गई है। अस्पतालों में सांस के मरीज भी बढ़ गए हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी अस्पतालों को सांस रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ओपीडी व आईपीडी में पहुंचने वाले सांस के मरीजों के प्रतिदिन की रिपोर्ट पर्यावरणीय व व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीओईएच) को भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अस्पतालों को कहा गया है कि यदि सांस के मरीज अधिक बढ़ते हैं तो तुरंत…

Read More

जमशेदपुर : शहर के उलीडीह थाना अंतर्गत उमा टिफिन के पास विगत 15 नवंबर को टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में टोनी का साथी विष्णु भी घायल हो गया था। इधर, घटना के पांच दिन बाद नामजद आरोपी अविनाश कुमार सिंह ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अविनाश ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के कोर्ट में सरेंडर किया। अविनाश के अधिवक्ता विराट तोमर ने बताया कि हत्या का आरोप अविनाश पर लगा था। उसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया है। घटना में घायल विष्णु ने बताया था कि घटना…

Read More