Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। कबीर रोड दाई गुट्टू झंडा स्कूल के पास, जवाहर नगर रोड 12 क्रॉस रोड नंबर 5, आजाद नगर रोड नंबर 5, चेपापुल एनएच कॉलोनी, रोड नंबर 15 बारी कॉलोनी, क्रॉस रोड नंबर 12 ईस्ट नियर राम सोरेन स्टोर इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों के तारों का कार्बन ठीक कराया गया। और कई स्थानों पर न्यू लाइट खराब होने के कारण उनको नहीं बनाया गया। मांगो नगर निगम सिटी मैनेजर से…
जमशेदपुर : नवयुवक कबीरपंथी समिति बागबेड़ा सीपीटोला के द्वारा आठवां एक दिवसीय सदगुरु कबीर साहेब प्रदत महोत्सव बागबेड़ा में हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से महंत सन्मुख दास के द्वारा सात्विक चौका आरती संपन्न किया गया. सदगुरु कबीर साहेब सर 625 वा प्रगट महा उत्सव मनाया गया. इसमें महंत ने बताया कि आज ही के दिन मुक्ता मुनि नाम साहेब का अवतरण हुआ था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कविता परमार पूर्व जिला अध्यक्ष, दिनेश कुमार, ओबीसी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, समाजसेवी किशन लाल लोधी, ज्वाला सिंह लोधी ,संस्था के अध्यक्ष बलराम दास,…
जमशेदपुर : गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को नमन करते हुए नामदा बस्ती नानक नगर के समीप सिख समूह संगत के रंजीत सिंह और उनके युवा साथियों के द्वारा छबील लगा कर ठंडे शरबत और चने की सेवा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम ग्रंथि के द्वारा अरदास कर गुरु महाराज को सेवा समर्पित की गई, उसके बाद गुरु प्यारे संगत की सेवा की गई, दिनेश कुमार ने कहा की सिख संगत की सेवा भावना से सभी अवगत है, भीषण गर्मी में की गई जल…
जमशेदपुर : गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को नमन करते हुए नामदा बस्ती नानक नगर के समीप सिख समूह संगत के रंजीत सिंह और उनके युवा साथियों के द्वारा छबील लगा कर ठंडे शरबत और चने की सेवा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। सर्वप्रथम ग्रंथि के द्वारा अरदास कर गुरु महाराज को सेवा समर्पित की गई, उसके बाद गुरु प्यारे संगत की सेवा की गई, दिनेश कुमार ने कहा की सिख संगत की सेवा भावना से सभी अवगत है, भीषण गर्मी में की गई जल सेवा मानवता…
बहरागोड़ा : अनुमंडल पदाधकारी घाटशिला सत्यवीर रजक के नेतृत्व में बहरागोड़ा प्रखंड में देर रात की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया है । इस मामले में तीन लोगों बिरसा मुंडा, देबु ओझा तथा भीमसेन कुंतिया पर नामजद एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ जब्त जेसीसी के मालिक पर भी एफआईआर कराया गया है । बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई में सीओ बहरागोड़ा श्री जीतराय मुर्मू, थाना प्रभारी बहरागोड़ा, राजस्व उपनिरीक्षक एवं थाना से सशस्त्र बल शामिल थे । रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा बालू का अवैध रूप से…
जमशेदपु: राज्य में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर हो रहे परेशानियों को लेकर रविवार को रजक एवं मुखी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव किया इस दौरान उन्हें जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समाज के लोगों ने अविलंब इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री गंभीर हैं। जल्द इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी। उन्होंने बताया…
बरेली। अरे भाई कोई उसे पकड़ों देखों वह मेरी पत्नी को लेकर भाग रहा हैं, पकड़ों— पकड़ों… इस तरह का शोर बरेली के फरीदपुर तहसील में कोतवाली के सामने उस समय मच गय जब एक नवविवाहिता अपने पति और मां के सामने से अपने प्रेमी के साथ बाइक से भाग रही थी। उसके घर वाले देखते रह गए और महिला अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। बता दें कि इससे पहले महिला अपने प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के अलावा सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन…
पटना : आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव का आज 76 वां जन्म दिन है. लालू सादव ने देर रात राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया. लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, रोहिणी आचार्या, तेजस्वी यादव आदि मौजूद थे. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने देर रात फोन पर वीडियो कॉल कर लालू यादव को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी. तेजप्रताप ने कहा कि आपने कहा था बरसाना में केक काटने के लिए, इसलिए हम लोग बरसाना में आपका जन्म दिन मनायेंगे. इस संबंध तेजपताप ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज अपने…
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार लोगों द्वारा सड़कों और खुले सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की समस्या को देखते हुए अब उन सभी लोगों को पुरस्कृत करने के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जो इस तरह के कृत्यों की रिपोर्ट करेंगे। लोग प्रत्येक रिपोर्टिग के लिए 2,500 रुपये तक कमा सकते हैं। यह राज्य को कचरा मुक्त बनाने के लिए ‘मालिन्य मुक्तम नवा केरलम’ अभियान का हिस्सा है। स्थानीय स्वशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, जिसमें नागरिकों को कूड़ेदान के बजाय सार्वजनिक स्थानों, निजी संपत्ति और जल निकायों में ठोस…
रांची : शनिवार की देर शाम रिम्स के मेडिसीन वार्ड के डा अजीत डुंगडुंग के वार्ड में डाक्टर और मरीज के स्वजनों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। डाक्टर के द्वारा मरीज को देखने को लेकर यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 7:30 बजे मेडिसीन वार्ड में डा किसलय, डा वरुण और डा नितिन की ड्यूटी लगी थी और सभी मरीजों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक मरीज अंकित कुमार सिंह जो कि पिछले दस दिनों से जीबी सिंड्रोम से पीड़ित था उसके स्वजनों ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से…