Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एबीएम कॉलेज के समीप तेज आंधी पानी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान गोलमुरी हिंदू बस्ती निवासी हैं। जो एबीएम कॉलेज के पास ठेला लगाकर पपीता बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमशेदपुर : कपाली नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड नंबर 5 में एक पिकअप सोडा गाड़ी के ऊपर बिजली खंबा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया जिससे सड़क का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पिकअप सोडा गाड़ी रोड नंबर 20 से मजार गली के तरफ़ आ रहा था। ड्राइवर वाहन को ले जाने के लिए मोड़ रहा था तभी रोड संकरा और बिजली तार नीचे होने के कारण तार वाहन में फंस गया जिससे बिजली खंबा वाहन के ऊपर गिर गया जिससे वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वो तो खैर हुआ की उस…
जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला मुख्यालय धालभूमगढ़ के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह का प्रयास किया. जहां जिला मुख्यालय में मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद पुलिस के जवानों ने अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले 10 वर्षों से कोकपाड़ा प्रखंड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जहां अजीत कुमार के द्वारा पत्राचार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, को जानकारी देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से निराश और हताश होकर अजीत…
जमशेदपुर : शहीदी के सरताज धन धन श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए थंडे मिट्ठे जल की सेवा सिख नौजवान सभा कदम के द्वारा जुस्को स्कूल के सामने लगाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान गुरुचरण सिंह (सूरज), महासचिव गुरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह (गोल्डी), गुरप्रीत सिंह (हैप्पी), मनिंदर सिंह (लकी), हरदेव सिंह (सन्नी), रविंदर सिंह (पप्पू), गुरुप्रकाश सिंह (ऋषु) सिमरनजीत सिंह (लकी), जगदीप सैनी, जगजीत सिंह (जुगती), गगनदीप सिंह, सुखप्रीत सिंह (गुलसन), तेजवीर सिंह, सुखवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
जमशेदपुर : घाटशिला के फुलडुंगरी में होटल कौशल्या की शुरुआत की गई. इस होटल की खास बात यह है कि होटल में आने वाले आगंतुक शाकाहारी, मांसाहारी भोजन के साथ-साथ ठहराव का भी आनंद ले सकते हैं. होटल के संचालक रिंकू सिंह ने बातचीत के दौरान बताया की मंहगाई और लोगों के जेब को ध्यान में रखते हुए हमारे यहां सबसे उचित मूल्य पर लोगों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था रखी गई है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 9693866341
जमशेदपुर LOKRANTRA SAVERA : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान दो छात्र की डूब गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को नदी से बाहर निकाला गया पर तब तक दोनों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय शोभित सिंह और 16 वर्षीय श्ववराज कुमार के रुप में की गई. श्वराज कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. शोभित एमएनपीएस में 12वीं का छात्र था. शोभित के मामा पवन सिंह…
पटना। बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार काफी चर्चाओं में रहता है। अभी धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में चल रही है। कथा में भारी भीड़ उमड़ी है। भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है। रविवार को दरबार में हनुमत कथा के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 15 मई को पहले से निर्धारित दिव्य दरबार, जिसमें पर्ची निकाली जानी थी, वह दरबार नहीं सजेगा। https://youtu.be/WF8cRAvf7m8 यानी बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सोमवार को नहीं होगा और वे लोगों…
साहिबगंज : गोड्डा के ललमटिया में स्थित कोयला खदान से कोयला लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का जा रही मालगाड़ी के इंजन में भीषण आग लग गयी। घटना कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पुराना पलासबोना के करीब की बतायी जा रही है। आग लगने के कारण रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। एमजीआर लाइन होते हुए कोयला से लदी मालगाड़ी फरक्का एनटीपीसी जा रही थी। इसी दौरान कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पुराना पलासबोना गांव के पास किसी कारणवश इंजन में आग लग गई एवं इंजन धू-धू कर जलने लगा। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी को खड़ा कर उतर गया। घटना की…
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान को सरायकेला खरसावां कबीर नगर कपाली के बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र में नाली को लेकर सर्वे कराया। बस्ती वासियों ने अंसार खान को बताया वार्ड नंबर 5 नियर मजार एवं मस्जिदे हिदायतुल इस्लाम ऊपर से लेकर नाले तक नाली बनाना था। जोनाली को बीच में बनाकर रोक दिया गया है। ठेकेदार ने कहा नाली यही तक पास हुई है। बस्ती वासियों का कहना है यह नाली नाले में मिला ना था लगभग 200 फिट की नाली अगर बन जाती है तो यह नाली नाले तक मिल…
जमशेदपुर। भुइयांडीह लिट्टी चौक के समीप बीओसी कंपनी के ऑक्सिजन कॉलोनी मैदान की टाटा कंपनी के द्वारा घेराबंदी करने के मामले में भाजपा ने टाटा स्टील प्रबंधन से कई सवाल किये हैं। रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में टाटा कंपनी प्रबंधन को उक्त स्थान पर दुर्गापूजा के लिए स्थान चिन्हित कर देना होगा। इसके साथ ही, टाटा कंपनी प्रबंधन इस मामले में सामने आकर परियोजना और उससे होने वाले लाभ को लेकर स्थिति स्पष्ट करे। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि अखबारी नेता टाटा स्टील के अघोषित प्रवक्ता क्यों बने…