Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : हॉकी झारखंड के तत्वावधान में नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए), जमशेदपुर “नवल टाटा हॉकी झारखंड सब-जूनियर और जूनियर मेन स्टेट हॉकी चैंपियनशिप 2023” की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम 8 से 12 मई तक एनटीएचए के जमशेदपुर एस्ट्रोटर्फ पिच पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पिछला संस्करण अप्रैल 2019 में आयोजित किया गया था। झारखंड के आठ जिलों को इस लीग सह नॉकआउट प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। पूल फेज़ के बाद, प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक क्रॉसओवर सेमीफाइनल मैच…
The accused who raped a woman in a toilet in Chhaya Nagar of Sitaramdera was caught, sent to remand home जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर स्थित शौचालय में महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी पकड़ा गया है। यह आरोपी किशोर है। पुलिस ने उसे पकड़कर रिमांड होम भेज दिया है। घटना 4 मई की थी। जब महिला शौचालय गई थी। तो, वहां महिला के साथ किशोर ने दुष्कर्म किया था। बेटी ने शोर मचाया तो उस पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एमजीएम अस्पताल में महिला का मेडिकल कराया था। प्राथमिकी दर्ज…
Pratima Munda, former chief resident of Bagbeda, reached SSP office, demanding action in the matter of saying caste indicator words जमशेदपुर : बागबेड़ा की रहने वाली पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा एसएसपी ऑफिस पहुंची हैं। एसएसपी ऑफिस में उन्होंने शनिवार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उन्हें जाति सूचक शब्द कहे जाने के मामले में कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि बागबेड़ा की रहने वाली सीमा पांडे ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहा, व्हाट्सएप पर मैसेज और फोन कर उल्टा सीधा कहा। इस मामले में प्रतिमा मुंडा ने बिरसा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि…
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुट्टू में दरवाजा तोड़कर एक घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ की है। घर का सामान तोड़ दिया। कीमती साड़ी, पैसा, जेवरात आदि लूट लिया। यही नहीं घर में मौजूद महिला के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। महिला ने शोर मचाया तो बस्ती के लोग पहुंचे। तब यह युवक भागे। महिला ने शनिवार को मानगो थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है। महिला ने इस मामले में अजय मुखर्जी, संजय मुखर्जी, जन्मेजय मुखर्जी, हिमांशु गिरी और अन्य 12 युवकों को आरोपी बनाया है। शिकायत होने के बाद पुलिस मामले की जांच…
चाणक्य शाह। ….जमशेदपुर : बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट का संशय बना रहता है। दालें, अनाज, दूध, मसाले, घी से लेकर सब्जी व फल तक कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावट से अछूता नहीं है। आज मिलावट का सबसे अधिक कुप्रभाव हमारी रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाली जरूरत की वस्तुओं पर ही पड़ रहा है। शरीर के पोषण के लिए हमें खाद्य पदार्थों की प्रतिदिन आवश्यकता होती है। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन तथा खनिज लवण आदि की पर्याप्त मात्रा को आहार में शामिल करना आवश्यक है तथा ये सभी पोषक तत्व संतुलित…
जमशेदपुर : मुझे पिछले सप्ताह नई दिल्ली में तीसरे वार्षिक #ESG #Summit और #Award 2023 के दौरान यह साझा करते हुए खुशी हो रही है। की मुझे टॉप सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में सम्मानित गया. मैं इस पुरस्कार को हासिल करने में अपने सभी दोस्तों और सहयोगियों के भारी समर्थन के लिए आभारी हूं। तीसरा वार्षिक ईएसजी शिखर सम्मेलन और पुरस्कार 2023 भारत के सबसे बड़े गेम-चेंजिंग मीट में से एक है, जो बिजनेस लीडर्स को बिजनेस लचीलापन और ग्रोथ चलाने में ईएसजी की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करता है। वित्तीय क्षेत्र में ईएसजी के विचारों के…
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में गुरुवार की रात हुए मनोज हत्याकांड में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने रामू, मंगला, कृष्णा और सोनू के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। लेकिन यह लोग खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने इनको नहीं पकड़ा है। मृतक मनोज की पत्नी सोनी देवी और अन्य परिजन शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और वहां ज्ञापन देकर मांग की कि आरोपियों रामू, मंगला, कृष्णा और सोनू को गिरफ्तार किया जाए। सोनी देवी ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके पति का इन लोगों से झगड़ा हुआ…
मणिपुर : मणिपुर में जारी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में हिंसा के दौरान आयकर विभाग के एक अधिकारी की हत्या कर दी गई है। भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को कहा कि इंफाल में तैनात आयकर विभाग के अधिकारी लेमिनथांग हाओकिप को उनके सरकारी आवास से ”घसीट कर” बाहर निकाला गया और हत्या कर दी गई। एसोसिएशन के अनुसार, हमलावर मैती समुदाय के लोग थे। उन्होंने हाओकिप को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। एसोसिएशन ने कहा कि कोई भी उद्देश्य या विचारधारा कर्तव्य पालन करने वाले निर्दोष लोक सेवक की हत्या को न्यायोचित…
राजनगर : राजनगर अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति ईचा की ओर से ईचा ग्राम में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन हो रहा है पूरा ग्राम हरे कृष्णा हरे राम से गुंजायमान हुआ । इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक कुमार साहू , पांडे प्रधान , आशीष कुमार , ललित कुमार हरि नाम संकीर्तन में शामिल हुए एवं मत्था टेका एवं सभी के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की गयी।
सरायकेला : जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण अस्पताल के सामने अज्ञात अपराधियों ने दुकान चलाने वाली एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुचाई की नम्रता सामड़ (35) जो झारखंड होमगार्ड की कॉन्स्टेबल है. रात करीब आठ से साढ़े आठ के बीच अपने दुकान को बंद कर करने के लिये सामान समेट रही थी. इस दौरान किसी अज्ञान अपराधी ने नम्रता के सिर पर पिछे से देशी कट्टा से गोली मार दी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा भी…