Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी में लगातार एक सप्ताह से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने निजी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी का वितरण करवा रहे हैं। पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी के चित्रगुप्त पूजा मैदान से आज 4000 लीटर पीने का पानी का वितरण कर शुभारंभ किया गया है। इसी तरह बागबेड़ा कॉलोनी के हर मैदानों में निःशुल्क पानी का वितरण किया जाएगा। इसके अलावे जरूरतमंद हर वार्ड के क्षेत्रों में भी पानी का वितरण किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि पूर्व…

Read More

जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड के तहत महाप्रबंधक श्रावण कुमार इन दिनों लगातार राजस्व को बढ़ाने में लगे हुए हैं । विद्युत महाप्रबंधक ने कोल्हान के सभी कार्यपालक विद्युत अभियंता को निर्देश दिया है कि ऐसी उपभोक्ताओं की जांच करें जिनके घर मकान दुकान या मॉल में अधिक एसी का इस्तेमाल किया जाता है। विद्युत महाप्रबंधक श्रावण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि ऐसे बड़े-बड़े संस्थाओं जहां बड़ी संख्या में एसी लगे हैं लेकिन उन्होंने क्षमता के अनुसार सुधार नहीं किया है । उनकी जांच की जाएगी और गलत पाए जाने पर जुर्माने की वसूली के साथ कानूनी…

Read More

https://youtu.be/URuItpmHC_8 Jamshedpur : गोलमुरी थाना कालीमाटी रोड में विगत रात एक चाय की दुकान में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गया. जब तक आग पर लोगों की नजर पड़ती तब तक चाय दुकान जलकर राख हो गया. दुकान जल जाने से गरीब के पेट पर आफत का पहाड़ टूट गया. क्यों कि वही उसके जीविका का साधन था. वो तो गरीमत था की आग ने विकराल रूप धारण नही किया नही तो तस्वीर आज कुछ और रहता स्थानीय लोगों व गोलमुरी पुलिस की मदद से देर रात किसी तरह आग पर काबू पाया गया. स्थानीय युवक राम कल्लू…

Read More

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर सैय्यद मुनावर द्वारा इफ्तार पार्टी टेल्को आदर्श मंडप मे रखा गया गंगा जमुना तहजीब का बेमिसाल उदाहरण देखने को मिला इस नेक इफ्तार पार्टी मे विभिन्न समुदाय के सभी लोग मौजूद हुए। इफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गई जिसमे देश मे अमन चैन एकता भाईचारे एवं टाटा मोटर्स की प्रगति के लिए सामूहिक दुआ मांगी गई। जिसमे मुख्य रूप से टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह, टाटा मोटर्स के इ आर हेड सौमिक राय, एच आर हेड मोहन जी, एडमिनिस्ट्रेशन हेड बी एन सिंह, कांग्रेस…

Read More

जमशेदपुर : डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था सत्यम संजीवन ट्रस्ट के तत्वाधान बिरसानगर जोन नंबर 1 दास पाड़ा हरी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेविका पूर्वी घोष, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, स्वदेशी जागरण मंच के राजपति देवी , पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, ट्रस्ट की संचालिका कंचन सिंह, एसआरके कमलेश को अंग वस्त्र एवं…

Read More

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। शुक्रवार को भाजपा जमशेदपुर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुराना कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने साकची जिला कार्यालय से पुराना कोर्ट मोड़ तक पैदल मार्च करते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं, जिला…

Read More

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत पुराना टीओपी चौक के आगे पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को धर दबोचा तलाशी लेने पर बैग में रखें 9 एमएम का पिटल बरामद किया गया वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया की कपाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक काले रंग कि अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर JHO5CF-4997 है जो तमोलिया की तरफ से कपाली की ओर आ रहा है तभी कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और काले रंग कि अपाची मोटरसाइकिल की तलाश…

Read More

जमशेदपुर : भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से सामुदायिक भवन व ऑफिस कार्यालय में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू श्रद्धांजलि अर्पित किये उसके बाद सामुदायिक भवन पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीक्षित ऋषि उर्फ डब्बू ने भी श्रद्धांजलि अर्पित और साथ में भाजपा सुंदरनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजा कालिंदी, सुमित महतो, सुकलाल हो, विजय कालिंदी, मोना कर्मकार, अनंतो कर्मकार, कंचन कालिंदी, मुन्ना कालिंदी, नेहा कुमारी, ललिता मुखी, मीना कालिंदी, सुषमा कालिंदी समेत सभी स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Read More

जमशेदपुर : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भारतीय विधिवेता समाज सुधारक व समाज सुधारक डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाया गया। एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा आम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का…

Read More

जमशेदपुर : विश्व भोजपुरी विकास परिषद के नेतृत्व में अटल सामुदायिक भवन ईस्टप्लांट बस्ती बर्मामाइंस, जमशेदपुर में सतुवान मनावल गइल, जेवना में चना और जौ के सत्तू , आम और पुदीना के चटनी, प्याज, गुड, नमक, मिर्च और अचार के संगे कार्यक्रम के पूरा कईल गइल,ई कार्यक्रम में जुटे खातिर सभे के स्वागत और आभार व्यक्त कईले विश्व भोजपुरी विकास परिषद के महामंत्री मिथिलेश श्रीवास्तव और कहनी की हमनी के ई पर्व से वैसाख महीना के शुभारंभ भईल और हमनी के आज सूर्योदय भगवान के पूजा कइके नया अनाज के गरहन करी ले जा और खुशियां मनाई ले जा और…

Read More