Author: CHANAKYA SHAH

BIHAR . अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नवगछिया के गोपाल गौशाला में आयोजित भीम चौपाल कार्यक्रम में विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो नीतीश का विरोध करेगा, उसकी गर्दन उतार देंगे. गोपाल ने जब यह बातें कहीं तब भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मंच पर थे. भागलपुर सांसद अजय मंडल व एमएलसी संजय सिंह भी मौजूद थे. गोपाल भाषण में नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हम बगल में बैठे गोपाल ने नीतीश के विरोधियों को चुनौती देते हुए…

Read More

जमशेदपुर : राज्य के ताजा हालातो और पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अम्बेडकर जी के जन्मजयंती के साथ बिगुल फूकेंगी – अखिल झारखंड पिछड़ा महासभा आजसू पार्टी के अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा पूर्वी सिंहभूम की जिला कमेटी की बैठक दोपहर 2:00 से गोविंदपुर स्थित श्री कृष्णा भवन में संपन्न हुई जिसका अध्यक्षता कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश विश्वकर्मा ने किया एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत यादव ने किया जबकि धन्यवाद दिलीप गुप्ता ने किया। बैठक में पार्टी द्वारा निर्देशित 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय यात्रा को सफल बनाने की विषय पर चर्चा हुई साथ ही…

Read More

सरायकेला : ज़िले के चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा जंगल से पुलिस ने दो नर कंकाल बरामद किये हैं. रविवार को चौका पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जंगल में दो नर कंकाल मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ किया. जिसमें दोनों नर कंकाल मुटूदा गांव निवासी दंपत्ति सोमा मुंडा और एतवारी देवी के निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के 12 वर्षीय बेटे बाजू मुंडा ने अपने मामा और अन्य परिजनों के साथ चौका थाने में रविवार को नर कंकाल मिलने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मुटूदा गांव पहुंची और घने जंगल से नर कंकाल बरामद…

Read More

सरायकेला : पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं क्लब के पर्यवेक्षक।संतोष कुमार के नेतृत्व में सूचना भवन सरायकेला में संपन्न हुए तीन पदों के लिए सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए।मनमोहन सिंह एवं प्रमोद सिंह, महासचिव पद के लिए रमजान अंसारी एवं प्रमोद सिंह व।कोषाध्यक्ष पद के लिए अकेले संजीव कुमार मेहता ने दावेदारी पेश की. स्क्रूटनी से ठीक पहले प्रमोद।सिंह ने दोनों पदों से अपनी दावेदारी।वापस ले।लिया. जिसके बाद तीनों पदों के उम्मीदवार…

Read More

जमशेदपुर : कहावत है चोर को बोलो चोरी करो और गृहस्थ को भी बोलो कि आपके यहां चोरी होने वाली है। यही कहावत को लगभग चरितार्थ करते दिखाई दे रहें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा। यहां पर इतना ही अंतर है कि चोर को बोला चोरी करो और गृहस्थ को पहले से नहीं बोला की चोरी होगी, लेकिन बाद में गृहस्थ के लिए सहानुभूति प्रदर्शन करते दिखाई दे रहें है। बन्ना गुप्ता जी आप की ही सरकार है। प्रशासन आप के अधीन है और आप के इशारे पर ही डीजे और ट्रेलर पर पाबंदी लगाया गया. जमशेदपुर के अखाड़ा…

Read More

जमशेदपुर : सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 में और गोलमुरी थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने कुल छह बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा रविवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. सिटी एसपी ने कहा कि घटना मनप्रीत हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. मनप्रीत हत्याकांड का बदला लेने के लिये गोली चलायी गयी थी। इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. गिरफ्तार बदमाशों में उलीडीह डिमना रोड शिवाजी सिंह कॉम्पलेक्स का विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी, गोविंदपुर के जोजोबेड़ा पुनम…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर होम गार्ड महिला जवान का कल अचानक ड्यूटी के दौरान मौत के बाद होम गार्ड कार्यालय परिसर में दिया गया सलामी. राखी रजक 2018 बैच में बहाल महिला जवान एमजीएम कॉलेज में पदस्थापित थी जिसका कल शाम अचानक तबियत बिगड़ गई जिनको टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया जिसको सम्मान से साथ अंतिम बिदाई होम गार्ड जवानों ने सलामी दे दिया. जहा होम गार्ड अधिकारी ने कहा तत्काल अंतिम क्रिया कर्म के लिए 10 हजार और सरकार की योर से 2 लाख आगमी दिनो में विभागीय प्रक्रिया के बाद दिया जायेगा।

Read More

https://www.youtube.com/live/Nb0eDVqlBh0?feature=share जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज के पास मकान संख्या 45 में अचानक आग लग गई. घर के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार मकान मालिक आरूती बाराद्वारी के मकान नंबर 100 में रहते है. घर में किरायेदार रहते थे. तीन दिनों पूर्व ही किरायेदारों ने घर खाली किया है। बंद घर में लगी आग….. स्थानीय लोगों ने बताया कि किरायेदार द्वारा घर खाली…

Read More

https://youtu.be/wwjix–IknQ जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह सोपोडेरा निवासी करीना कालिंदी को उसके प्रेमी सन्नी बाग ने शादी की बात कहकर फरार हो गया. इधर करीना बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे रहले वाले प्रेमी सन्नी के घर पहुंची जहां उसने अपने हाथ को नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इधर स्थानीय लोगों ने 100 डायल पर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और करीना को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। पहले से शादीशुदा है युवती, दो साल से है प्रेम संबंध में…. करीना ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी. इस…

Read More

https://youtu.be/2rQj2_Hu4AE अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची जमशेदपुर, देखने वालों का लगा जमावड़ा यातायात व्यवस्था करीब एक घंटे तक चरमराई।

Read More