Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की जमशेदपुर में अखाड़ा का विसर्जन जुलूस नहीं निकलना बड़े दुर्भाग्य की बात है। लाखों की संख्या में लोगों की आंखें नम हो गई है लोग मायूस हो गए हैं। पूरे वर्ष लोग अखाड़े की विसर्जन जुलूस की तैयारी करते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने हुनर का प्रदर्शन अखाड़ा के विसर्जन जुलूस में प्रदर्शित करते हैं मामला बहुत बड़ा और गंभीर है क्योंकि सीधे-सीधे आम लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ यह त्यौहार है। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा बेवजह मामला तिल का ताड़ हो…
जमशेदपुर : रामनवमी के शुभ अवसर पर अपनी राजनीति वाली रोटी सेकते हुए अभय सिंह जमशेदपुर शहर की शांति को भंग करने का काम कर रहे हैं और धर्म पे राजनीति वाला चस्मा लगा के जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. बीते दिनों शांति कमिटी की बैठक में अभय सिंह और उपयुक्त भी मौजूद थे लेकिन अभय सिंह की मानसिकता शहर की शांति भंग करने की थी शुरू से ही. युवा राजद जिला अध्यक्ष ने बोला की हिंदू धर्म सदेव शांति की प्रतीत रही लेकिन मौजूदा हालात में झारखंड सरकार के विपक्ष में हैं अभय सिंह और अपनी…
जमशेदपुर : रामनवमी पर उपजे विवाद पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करीब 24 घंटे बाद बयान जारी किया है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जमशेदपुर के कुछ अधिकारियों ने हिंदू भावना को आघात करने का जो कार्य किया हैं, उसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे. 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग करेंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता कहा कि जमशेदपुर की जनता और रामभक्तों ने जिस संयम और श्रद्धा के साथ आज पूरे मामले में सहयोग किया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त…
जमशेदपुर : कल जो करवाई जिला प्रशासन द्वारा बाल हनुमान आखाड़ा पर हुआ। जिसके फलस्वरूप सभी आखाड़ा समितियों द्वारा निर्णय लिया गया कि विसर्जन यात्रा नहीं निकला जाएगा। जिसका समर्थन मिथिला नव युवक संघ आखाड़ा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के सामुहिक निर्णय किया की प्रशासन का करवाई गलत है हम लोग भी झंडा विसर्जन नही करेंगे। अब जबकि रात हो गई है तब प्रशासन वार्ता करने का समय निकालती है जो कहीं से भी उचित नहीं है। अब हमलोग मिथिला नव युवक संघ आखाड़ा समिति ने ये सामुहिक निर्णय लिया कि हम लोग झण्डा को आखाड़ा प्रांगण में…
बाहरागोडा: बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया अंतर्गत विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल सत्र 2022-23 का प्रकाशन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के संरक्षक संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए. जिसमें पूरे विद्यालय में कक्षा नर्सरी के प्रथम स्थान रामेस्वर हंसदा, कक्षा 8 के शुभश्री दास ने द्वितीय स्थान, कक्षा 3 के कनाई हंसदा ने पूरे विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के संरक्षक डॉक्टर गिरी ने परीक्षा फल घोषित करते हुए सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा…
जमशेदपुर : रांची के करोड़पति कारोबारी अश्विनी जयसवाल की मौत प्रकरण में पूरे राज्य में आग की तरह फैल चुका है. इस घटना की चर्चा हर जगह जोर शोर से हो रही है इसका खुलासा का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है. मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है उसमें कुछ और मामला सामने आ रहा है. दोनों में प्रेम संबंध था. यह तो तय है. दोनों में कितनी करीबियां थी फुटज ही इसका राज खोल रहा है. अब अचानक से अश्विनी की तबियत खराब हो जाती है और उसकी मौत हो जाती है. यही बात…
https://youtu.be/KR6eizDQXcA जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची झंडा चौक स्थित बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त करने का मामला गरमा गया है। इसको लेकर आज सुबह से साकची झंडा चौक पर बड़ी संख्या में आखाड़ा समिति के लाइसेंसधारी व सदस्य व हिंदू समाज से जुड़े लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. उन्होंने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और सभी उतावला दिखे. उनके साथ पूरे जमशेदपुर सहित पड़ोसी जिलों के अखाड़ा समितियों ने विसर्जन करने से मना कर दिया है। https://youtu.be/KR6eizDQXcA सुबह से ही विभिन्न अखाड़ा समितियों के लोग साकची स्थित झंडा चौक पर जमा हो गए. वे जिला…
https://youtu.be/j9hb0UcGzUA जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची झंडा चौक स्थित बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त करने का मामला गरमा गया है. देर रात तक काफी मान मनोव्वल के बाद भी प्रशासन की ओर से ट्रेलर को छोड़ा नहीं गया. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत तमाम अखाड़ा समिति के लोगों के साथ भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से दूरभाष पर लगातार बातचीत की इस बीच अखाड़ा समिति के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. प्रशासन इसके बदले दूसरा ट्रेलर ( बंद ट्रक) देने को राजी हो रहा था. रात करीब…
जमशेदपुर : चैत्र नवरात्री के पश्चात जोत और जवारा विसर्जन के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से सोनारी,भूतनाथ मंदिर के समीप सेवा शिविर लगाया गया. जिसमें चना, बदाम व शरबत लोगो के बीच वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, महादेव साहू, अभिजित सरकार, परमानंद कौशल, चन्दन चौबे, विराट कुमार, बिपिन प्रताप सिंह उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, नंदनी चौधरी, ललित साहू, परमेश्वर साहू, गणेश साहू, भूषण साहू, दयाल साहू संतोष साहू, रमेश साहू एवं अन्य…