Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के होटल देवदूत में ठहरे रांची के एक करोड़पति कारोबारी की गुरुवार की सुबह 10 बजे रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है. उसके मौत होने की पुष्टी टीएमएच के डॉक्टरों ने तब की जब उसे टीएमएच ले जाया गया था. उसके साथ एक युवती भी थी. घटना की जानकारी पाकर साकची पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। रांची के लालपुर का रहनेलाला था कारोबारी अश्वनी, 11 दिनों से होटल में ठहरे थे दोनों…. कारोबारी की पहचान रांची के लालपुर, हजारीबाग रोड देवी मंदिर के बगल…

Read More

जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर गढ़हाबासा में चल रहे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित ज्वारा महोत्सव का भव्य विसर्जन सह शोभायात्रा निकाला गया, ज्ञात हो की इस वर्ष 31 ज्योति कलशों की स्थापना की गई थी, जिनकी पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ नौ दिनों तक की गई, प्रत्येक दिनों संध्या समय जश गीत के माध्यम से माता को प्रसन्न किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं व बहनें ज्योति कलश व जंवारा सिर पर लेकर पंक्ति बद्ध होकर विसर्जन के लिए चल रहीं थी। हजारों लोग भजन गाते हुए शोभायात्रा में साथ चल रहे…

Read More

जमशेदपुर : मानगो पुरुलिया रोड जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित इंडियन ऑयल के आयशा पेट्रोल पंप से समता नगर के संजय सिंह को पानी मिला हुआ पेट्रोल देने की आज लिखित शिकायत मानगो थाना में की गई । मानगो थाना पहुंचे समता नगर निवासी संजय सिंह ने बताया 25 मार्च को रात्रि 9:20 में उन्होंने ₹240 का पेट्रोल अपनी स्कूटी में भरवाया था जिसका भुगतान उन्होंने ऑनलाइन किया था । 26 मार्च को सुबह जन वें अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे तो उनकी स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई। संजय सिंह अपनी स्कूटी को बगल के एक मैकेनिक पास ले…

Read More

जमशेदपुर : मानगों के एन एच-33 स्थित आशियाना अनंतारा के प्रवेश पथ के बीच सामूहिक रूप से रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे विधि विधान से बजरंगबली का ध्वज लगाया गया. सोसाइटी में स्थित सभी फ्लैट वासियों के नाम से संकल्प करा कर सभी सदस्यों के उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ करते हुए ध्वजा गाड़ा गया। मौके में उपस्थित सोसाइटी के सदस्य विकास सिंह ने कहा पूरे सोसाइटी की रक्षा और मंगलकामना हेतु बजरंगबली का ध्वज लगाया गया है लोगों के फ्लैट में झंडा लगाने की बड़ी व्यवस्था नहीं रहा पाने के कारण सदस्यों ने निर्णय लिया इस सोसाइटी में…

Read More

https://youtu.be/B_4Abe0e9qs जमशेदपुर : एक तरफ जहां पूरे देश में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है, वही जमशेदपुर शहर की बात करें तो पूरा शहर राममय में हो चुका है, रामनवमी के झंडों से पूरा शहर पटा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर के लखपति बजरंगबली लोगों को खूब भा रहे हैं, जमशेदपुरवासियो ले लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है. जमशेदपुर के भालूबासा पुल के समीप शहर का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर में लखपति हनुमान जी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग की भीड़ उमड़ रही हैं, बता दें कि इस लखपति हनुमान जी को…

Read More

आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेवेन पैलेस बहुमंजिला फ्लैट के पास नाले से बरामद शव की पहचान 30 वर्षीय ट्रक चालक सोनू कुमार के रूप में की गई है चालक की पहचान उसके साथियों ने की है. मृतक अमरदीप सरदार ट्रांसपोर्टर के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था. सोनू यादव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहनेवाला था. चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं किया है. रात में उसको उसका पार्टी जिसका माल लेकर आया…

Read More

जमशेदपुर : रामनवमी के स्टेज पर अश्लील गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जमशेदपुर डीसी और एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अमला बुधवार देर रात्रि खड़ंगाझार चौक पहुंचे. मौके पर ही डीसी एक्शन मोड में दिखीं. वहाँ पहुँचते ही सबसे पहले उन्होंने रात 10 बजे के बाद खुले गौरव स्टोर पर पहुँच गई और दुकानदार रविंद्र मिश्रा को फटकार लगाया. दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामानों को लेकर भी सख़्त दिखीं और स्थानीय थाना को अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई का निर्देश दिया। उधर खड़ंगाझार चौक पर श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के बैनर तले रात दस बजे…

Read More

जमशेदपुर : रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त विजया जाधव और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार देर रात अपने काफिले के साथ शहर में निकले और रामनवमी जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया। मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग इत्यादि का जायजा लिया। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और रामनवमी जुलूस से संबंधित प्रमुख चौक चौराहा और अखाड़ों का भी जायजा लिया। मानगो क्षेत्र में दाईगुट्टू, मानगो थाना के समीप हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, साकची, गोलमुरी, टेल्को, खडंगाझार, धातकीडीह, कदमा, शास्त्रीनगर, सोनारी सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रुक कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान…

Read More

सरायकेला : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर में एक 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने जले हुए अवस्था में बरामद किया है. पुलिस ने युवक के शव के पास गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. बताया जाता है कि पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. फ़िर शव को आग लगा दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया पुलिस को बुधवार सुबह सूचना प्राप्त हुई थी यशपुर पुल के पास एक छोटे नाले के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने।शव मिलने के मामले…

Read More

दुकानदार ने कहा पहले दुकान देना था फिर उजाड़ना था…. जमशेदपुर : चुनाव की नजदीकी विधायक, मंत्री को खीच रही मानगो फुटपाट दुकानदारों के नजदीक। दो दिन पहले मानगो डिमना मुख्य सड़क पर लगे सैकड़ो दुकानों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके बाद दुकानदार गोलबंद हो प्रशासन की करवाई को गलत बताए थे। जिसके बाद आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंच दुकानदारों को सहानुभूति प्रधान किए जहा विधायक सरयू राय ने करवाई को गलत बताया। वही कुछ घंटे बाद जमशेदपुर पक्ष्चमी के विधायक सह सूबे के मंत्री बन्ना गोटा पहुंचे और दुकानदार भाईयो को घंटो समझते समझाते…

Read More